Saturday

TechTouch पर "मेहमान लेखक(Guest Writer)" बनें

अगले कुछ समय (महीनों) तक मैं समयाभाव के कारण TechTouch पर शायद ही कोई पोस्ट लिख पायूँगा | इसीलिए अगर आप चाहे तो TechTouch पर अपना योगदान दे सकतें है, एक मेहमान लेखक के रूप में | आपका हार्दिक स्वागत है | बस इस फॉर्म के जरिये, मुझसे संपर्क कीजिये |

 

धन्यवाद

Wednesday

इन्टरनेट से बिलकुल विज्ञापन फ्री एसएमएस भेंजें ..[Send ads free SMS)

सबसे पहले मैंने इन्टरनेट पर जिन साईटों के बारे में जाना ..उन में से फ्री में एसएमएस भेजने की सुविधा देने वाली | शुरुआत में 160by2.com फिर sms7.in(440 char) और फिर तो कई जैसे way2sms.com,Ibibo, आदि आदि |

वैसे ये साईटस ..आम हो चुकी है | पर इनमे एक ही दिक्कत होती है ..कि एसएमएस के अंत में छोटा सा विज्ञापन | वैसे इनके सहारे तो वो हम्हें फ्री में सर्विस दे रहे है |

आज मैं यहाँ दो तरह की साईट की चर्चा करूँगा ..एक तो जैसा की शीर्षक में …कि बिलकुल विज्ञापन रहित एसएमएस कैसे भेंजें ..वो भी बिलकुल फ्री …

whozzat:

ये मात्र फ्री एसएमएस भेजने की साईट ही नहीं है ..पर ये बिलकुल twitter की तर्ज पर तैयार की गयी है |

whozzat-1

बिलकुल यहाँ आपको ट्विटर जैसा ही माहौल मिलेगा | आप एक दिन 100 SMS फ्री भेज सकते हो (सिर्फ भारत में).

whozzat-2

अब दूसरी तरह ही ..अकसर हम ..इन साईटों पर रजिस्टर के झंझट में नहीं पड़ना चाहते ..या फिर कोई दूसरा कारण हो सकता है ..कि कोई ऐसी साईट को जो बिना किसी रजिस्ट्रेशन के एसएमएस भेजने की सुविधा दे |

हाँ ..तो बता रहा हूँ एक ऐसी ही एक साईट …बिलकुल टेस्ट की हुई है |

Bollywoodmotion 

bm

दूसरा प्लस पॉइंट …इस साईट से आप 500 char तक लंबे एसएमएस भेज सकते है |

अब चलो एसएमएस पर पोस्ट लिखी ही है ..तो कुछ और साईटें बता ही दी जायें |

http://www.mycantos.com/
http://www.smsjunction.com/
http://smsnow.in/
http://www.youmint.com/
http://mysmsindia.com/
http://www.indyarocks.com/send/free-sms
http://www.smswala.co.in/
http://isms.ibibo.com/ (300 char)
http://www.codesms.com/(320 char)

अगर आपको भी ऐसी ही कोई बढ़िया साईट मालूम हो तो जरूर शेयर करें |

 

Tuesday

अपने मनपसंद एप्लीकेशन, कहीं भी रन करो, बिना डाउनलोड, बिना इंस्टाल किये ..वो भी ब्राउजर से[Spoon]

अभी पिछली पोस्ट में ही मैंने एक तरीका बताया था, कि कैसे लगभग सारे पोर्टेबल सोफ्टवेयर आपके बिना इंस्टाल किये ..और सभी एक साथ ..एक जगह कैसे पा सकते हो |

लेकिन उसके लिए आपको एक सोफ्टवेयर को अपने पीसी पर इंस्टाल करना पडता था | और उसके बाद ..अपने मनपसंद सोफ्टवेयर को भी अलग से डाउनलोड करना पडता था |

चलो कोई बात नहीं….आज जो मैं यहाँ बताने जा रहा हूँ ..वो बहुत ही क्रांतिकारी है |

न तो आपको किसी सोफ्टवेयर(मात्र एक ब्राउजर प्लग-इन) को अपने पीसी पर इंस्टाल करना पड़ेगा ..और न ही उसके बाद ..किसी दूसरे एप्लीकेशन को …और हाँ आप इसे इन्टरनेट एक्सप्लोरर(या किसी दूसरे ब्राउजर से) सीधे रन कर सकते है |

अगर पीसी बदलते भी है ..तो भी आपके मनपसंद एप्लीकेशन आपकी मुट्ठी में |

Spoon:

spoon-1

सबसे पहले तो आपको यहाँ एक फ्री में अकाउंट बनाना पड़ेगा ..बस फिर प्लग-इन इंस्टाल कर लीजिए |

और उसके बाद एप्स गैलरी में ..अपना मनपसंद एप्लीकेशन चुनकर …उसे तुरंत रन कर सकते हो ..ये ठीक वैसे ही काम करेगा ..जैसे ये आपके पीसी पर इंस्टाल हो |

spoon 

एप्लीकेशन कौन कौन से हैं यहाँ ..ये तो पूँछिये मत..हज़ारों की संख्या में हैं.…खुद ही देख लो ..यहाँ गेम भी है |चलो कुछ बता रहा हूँ |

Word Viewer,Excel Viewer, Notepad++, Crome, Firefox,VLC,Google Earth, Opera 10,Open Office,IntelliCAD,AnyVideoConverter,CDBurnerXP,Youtube Downloader,GIMP,Irfanview,Paint.net,Gtalk, आदि आदि |

तो देर किस बात कि ….एक बार तो जरूर देखिएगा |

Spoon

 

Sunday

मात्र एक पैक और लगभग सारे जरूरी सोफ्टवेयर ..न इंस्टाल करने का झंझट

अब सोफ्टवेयर ढूढने की जरूरत नहीं है ..मात्र एक पैक डाउनलोड कीजिये ..इसमे सारे जरूरी सोफ्टवेयर मौजूद है ..साथ ही सारे के सारे पोर्टेबल ..यानी इंस्टाल करने का कोई झंझट नहीं |

और तो और …अपने मनपसंद सोफ्टवेयर को एक्सेस करने भी बहुत आसान और अलग …बहुत ही शानदार …

LiberKey

liber

इसमे कुल 304 सोफ्टवेयर उपलब्ध हैं | जिनमे Format Factory,Audacity,MP3Gain, Floola 6.1,AIMP,XMPlay,RadioSure,BonkEnc,Amok CD/DVD Burning,CDBurnerXP,ImgBurn,InfraRecorder,TuxPaint,USB Image Tool,KDiff3,7-Zip,PeaZip,Universal Extractor,Disk Defrag,TeraCopy,DirHTML,Windirstat,DupKiller,Recuva,DiskDigger,Trackballs(गेम),Bombermaaan(गेम),Simple Sudoku(गेम),GIMP,MyPaint,Paint.NET,Blender,FotoSketcher,PicPick,IrfanView,Google Chrome,Firefox,Opera,uTorrent,Free Download Manager,Pidgin,Thunderbird,NetMeter,SmartSniff,TeamViewer,UltraVNC,SoftPerfect Network Scanner,HFS,IPNetInfo,Network Stuff,RocketDock,AutoHotkey,Clipboardic,NexusFont,Foxit Reader,Notepad++,VLC media player,Media Player Classic,VirtualDub,VDownloader,K-Lite Codec Tweak Tool,

जैसे 304 एप्लीकेशन है …और सब के सब पोर्टेबल |

अगर ये पैक आपके पास हो तो शायद ही किसी सोफ्टवेयर की जरूरत पड़े |

डाउनलोड कीजिये:

Saturday

अगर आप भारत के इतिहास को बेहतर पढना/देखना चाहते हैं ..तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें[Indian History]

कहते हैं ..वर्तमान को बेहतर बनाने के लिए ..इतिहास का अच्छा ख़ासा किरदार होता है | किसी भी क्षेत्र में चले जाईये ..बिना इतिहास के कोई वर्तमान नहीं होता |

चाहे वो राजनीति हो या समाज, सबसे जरूरी अपने इतिहास को पढना |

 

चलो अब तो डिजिटल ज़माना है …तो चलो चलते है ..कुछ ऐसी जगहों पर जहाँ से आपको(साथ ही मुझे) आधुनिक इतिहास के बारे में बढ़िया रिसोर्सिस मिल जाए |

सबसे विवादस्पद मसला तो “कश्मीर” ही है ..यहाँ एक साईट दे रहा हूँ ..जहाँ कश्मीर के बारे काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जायेगी |

 

यहाँ क्लिक कीजिये

कुछ उदाहरण देना चाहूँगा ..

Text of the treaty signed at Leh on second of Asuj 1899 Bikrami - September 1842 - between the Government of Maharajah Gulab Singh and the Government of Tibet

Text of Lord Mountbatten 's letter dated 27 October, 1947 to signify his acceptance of the Instrument of Accession signed by the Kashmir Maharaja

Letter from Maharaja Hari Singh to Lord Mountbatten in 1947

Nehru's telegram to Liaqat Ali Khan On 27 October 1947

आदि आदि |

अगर आप इंडिया(सन 1700 से लेकर 2006 तक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज यहाँ हैं) से जुड़ा ..पूरा पेज देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें |

एक लिंक ये भी है |

हाँ अगर आप भारतीय इतिहास से जुड़े दुर्लभ विडियो देखना चाहते हैं तो इस साईट पर जाईये |

चलो आपको कुछ झलक दिखा ही देता हूँ |

1,000,000 INDIANS ON THE MOVE

और

A RECORD LOAD

एक और साईट जहाँ आप दुर्लभ विडियो सर्च कर सकते हो …यहाँ आप सन 1890 से लेकर अब तक के विडियो सर्च कर सकते है |

जैसे जब नेहरू जी नवंबर 1947 को कश्मीर दौरे पर गए थे ..उसका विडियो यहाँ हैं |

 

ये पोस्ट यहाँ पूरी नहीं हुई ..अगर आप को भी ऐसी ही साईट मालूम हो तो जरूर शेयर करें ..तभी ये पोस्ट पूरी होगी | हाँ प्रतिक्रिया …जरूर देकर जाईये |

Friday

एक मजेदार कल्पना(कार्टून) [जरूर देखें]

पहले तो ये तकनीकी ब्लॉग है तो यहाँ कार्टून या तस्वीर भी तकनीकी जगत से जुड़े होने चाहिए ..चलो शुरू करते हैं ये श्रंखला …

आज के बारे में अपनी राय दीजिए |

windowscopydialog

ये मेरी रचना या कल्पना नहीं हैं ..बल्कि अंग्रेजी से हिंदी रूपान्तर है |

Thursday

इन्टरनेट पर टाइम पास करने के मजेदार तरीके(Best Time pass)

वैसे तो समय बहुत ही कीमती है ..किसी के पास समय नहीं …पर कभी कभी ऐसा समय भी आ जाता है कि समय कटता नहीं ..या फिर हम इन्टरनेट पर एकसरता से बोर हो जाते है | कुछ नया चाहते है …

भाई थोडा बहुत तो मौज-मस्ती मांगता ही है ..वैसे भी काफी दिन हो गए “टेकटच” पर कोई मौज-मस्ती वाली पोस्ट के |

चलो आज चलते है :

1. Find Frank a job:

क्या अभी आपके पास कोई काम नहीं है …चलो Frank की मदद करते है | जी हाँ Frank साहब को आपकी जरूरत है | बस चलते जाईये ..और जहाँ कोई काम दिखे ..वहाँ माउस से जोर से पकड़ कर पर ऊपर से खींचकर डाल देना है | हाँ छोड़ना …नहीं …

Get a jobअगर Frank साहब मुसीबत में फंस जाए तो ..वहाँ से जोर से पकड़ कर निकाल लेना …काम कमीं नहीं है |

 

2. अब देखते हैं कि आप कितने सुस्त है या कितने तेज:

संभल जाईये …अब देखते है कि आप खाली समय में कितने सुस्त बैठे हैं …हाँ यहाँ आपको जल्दी से जल्दी प्रतिक्रिया देनी है |

 

Calculate human reaction time

हाँ अंत में बिना स्कोर बताये मत निकल लेना |

Link:Reaction Time

3. अब आईये ज़रा कल्पनायों में चलते है:

Timepass on web with neave imagination

Link:Neave Imagination

Friday

आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ….मेरे भी गिफ्ट स्वीकार कीजिये | [Happy Diwali]

सबसे पहले आपको तथा आपके पूरे परिवार को मेरी तरफ से इस पावन पर्व “दीवाली” की हार्दिक शुभकामनाएं | आपके लिए “दीवाली” नयी खुशियाँ, उपलब्धियां, कीर्ति,यश लेकर आये |

रोशनी के इस पावन पर्व पर,
रंगोली भर दे आपके जीवन में नए रंग,
पटाखों का शोर जगाये मन में नयी उमंग,
मुबारक हो दीवाली आपको अपनों के संग

ये कविता मुझे तो नहीं पता किसने लिखी ..पर यहाँ साझा कर रहा हूँ |

हर चेहरे पे खुशियाँ हो
और जीवन मे हरियाली हो
शहर गाँव सब विकसित हो
घर- घर मे खुशहाली हो
यही पार्थना प्रभु से मेरी
मंगलदीप दिवाली हो


कोई दुखी मन धरा पे हो ना
चमके धरा का कोना – कोना
फ़ोड पटाखे खुशियाँ मनायें
खील बताशे जमकर खाये
पकवान भरी हर थाली हो
यही पार्थना प्रभु से मेरी
मंगलदीप दिवाली हो


गणेश लक्ष्मी की महिमा हो
हर जन की अपनी गरिमा हो
धन सम्पदा घर आये अपार
खुशियों से भर जाये संसार
रजत बने धरती का कण-कण
ना कोई कोना खाली हो
यही पार्थना प्रभु से मेरी
मंगलदीप दिवाली हो

(अगर आपको कवि/रचनाकार का नाम पता हो तो जरूर बताये)

अब कुछ वालपेपर:

Diwali-4090

latest-diwali-diya-2009-wallpaper

 diwali-87a

Clay-Lamp-Diwali-Wallpapers-642983

अब आखिर में दो धमाके और ….इन्हें जरूर देखें ….

पूरा डेस्कटॉप ही दीवालीमय कर देंगें |

पहला धमाका डाउनलोड कीजिये:

और दूसरा

दूसरा धमाका डाउनलोड कीजिये:

अगर ऊपर वाली लिंक से डाउनलोड करने में दिक्कत आती है तो, जरूर बताएं ..

एक बार फिर “दीवाली” की हार्दिक शुभकामानाए”

 

Monday

आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो क्या …जावा फोन तो है ना..[आपके फोन के लिए कुछ बेहतर एप्स(Mobile Apps)]

अगर आपके आईफोन, एंड्रोइड, या विंडोज फोन, या फिर सिम्बियन जैसे स्मार्टफोन नहीं हैं तो कोई बात नहीं …जावा फोन से भी बहुत कुछ किया जा सकता है |

जावा फोन में आजकल चल रहे …Spice,Micromax,चायनीज, Lemon, LAVA, Karban आदि |

Sony, Motorola,Alcatel,Samsung आदि के Low-end फोन |

बस आपके फोन मे जीपीआरएस की सुविधा होनी चाहिए | और हाँ ये Mobile Apps बाकी स्मार्टफोन पर तो चलेगे ही |

मैं पहले भी मोबाइल पर पोस्ट लिख चूका हूँ …जैसे

सुदूर बैठकर अपने कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल या री-स्टार्ट करें(Control PC from mobile)अपने मोबाइल को पीसी के वेब-कैम की तरह यूज करें
अब आपकी मुट्ठी में होंगे सारे हिंदी अखबार (अपने मोबाइल पर हिंदी या क्षेत्रिय दैनिक पढ़े)
यु-ट्यूब को करलो अपनी मुट्ठी में

चलो अब आते हैं आज के मुद्दे पर ..दरअसल मैं इस पर पोस्ट लिखने के लिए काफी दिनों से सोच रहा था | चलो आज ये काम कर ही डालते हैं |

१.Snaptu

सबसे पहले मैं जिस एप्स(Apps) का नाम लूंगा …वो मुझे काफी पसंद हैं …काफी दिनों से चला रहा हूँ | सब कुछ आ जायेगा ..आपके मोबाइल में …चलो इसका स्क्रीनशोट ही देख लो |

Snaptu000119

Snaptu000128

जो आजकल सबकुछ है …वो यहाँ भरपूर है …यानि सोशल नेटवर्किंग …फेसबुक, ट्विटर आदि | खासकर आप जब इसका ट्विटर चलाएंगे , तो कहेंगे वाह …

दूसरी बात हम “ब्लोगर” को क्या चाहिए …ब्लॉगजगत की ताज़ातरीन जानकारी ..वो भी व्यवस्था है ..या कहो जुगाड ..”News/RSS” एप्स(Apps) के जरिये आप अपने गूगल रीडर की फ़ीड्स को पढ़ सकते हैं | वो भी आकर्षक ढंग से |

और हम जैसों के लिए तो यहाँ …मानों सबकुछ है ..Mashable.com, Lifehacker.com,Gizamo,Techcrunch आदि आदि |

और तो और cricinfo,picasa,flickr,weather info,और अभी तमाम एप्स हैं यहाँ |

वैसे अब ज्यादातर मोबाइल कंपनियां इसको In-built देने लगी हैं |

http://www.snaptu.com/download

2. Nimbuzz

हमेशा आप अपने Gtalk, Yahoo Massenger, MSN,AOL और भी बहुत से दोस्तों चैट कर सकते हो |

micromax-q3-image_regional-avatarइतना ही नहीं इससे आप अपने Skype दोस्त से बतिया भी सकते हैं | और तो और अगर दोस्त ओनलाईन है तो फाईल भी ट्रान्सफर कर सकते हो |

साथ ही अपने फेसबुक से भी हमेशा कनेक्ट रह सकते हो |

www.nimbuzz.com

3. Mobile GMaps

तीसरी चीज जो जरूरी होनी चाहिए …वो आपके मोबाइल में मैप्स …कोई बात नहीं आपके मोबाइल में जीपीएस नहीं है |

इस एप्स(Apps) से आप अपने लो-एंड(Low-end) फोन में भी Google Maps, Yahoo Maps, MSN Maps, Wikimapia को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हो वो भी बेहद आकर्षक ढंग से |

http://www.mgmaps.com/

4.Emoze

एक और बात रह गयी अभी स्मार्टफोन और आपके फोन में …पुश ईमेल(Push Email) | जिसके बारे में अकसर सुना जाता है | हाँ आप भी अपने जावा फोन में भी पुश ईमेल(Push Email) फीचर का लाभ उठा सकते है | emoze

फ्री है, जब कोई नयी मेल आएगी …आपको सूचना मिलेगी | ये लगभग सभी ज्यादा प्रचलित ईमेल सर्विस को सपोर्ट करता है |

www.emoze.com

5.Opera Mini

जब मोबाइल एप्स(Apps) की बात चली और ब्राउजर की बता न हो . ….ऐसा कैसे हो सकता है | तो मैं यहाँ Opera Mini को ही रखूँगा | वैसे तो और भी ट्राई किये ..पर ऐसा नहीं मिला |

खासकर हम जैसों के लिए इसका एक फीचर …बड़े ही काम का है …”बिना हिंदी सपोर्टिड फोन में भी हिंदी साईट दिखा देना |”

opera-mini

http://m.opera.com/

वैसे और ब्राउजर इस प्रकार है :

UC Browser
Bolt
Teashark

हाँ अगर आप TechTouch को अपने मोबाइल पर पढ़ना चाहते है तो ये पता याद रखिये :

http://techtouch.wirenode.mobi