अगर आपके आईफोन, एंड्रोइड, या विंडोज फोन, या फिर सिम्बियन जैसे स्मार्टफोन नहीं हैं तो कोई बात नहीं …जावा फोन से भी बहुत कुछ किया जा सकता है |
जावा फोन में आजकल चल रहे …Spice,Micromax,चायनीज, Lemon, LAVA, Karban आदि |
Sony, Motorola,Alcatel,Samsung आदि के Low-end फोन |
बस आपके फोन मे जीपीआरएस की सुविधा होनी चाहिए | और हाँ ये Mobile Apps बाकी स्मार्टफोन पर तो चलेगे ही |
मैं पहले भी मोबाइल पर पोस्ट लिख चूका हूँ …जैसे
सुदूर बैठकर अपने कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल या री-स्टार्ट करें(Control PC from mobile)अपने मोबाइल को पीसी के वेब-कैम की तरह यूज करें
अब आपकी मुट्ठी में होंगे सारे हिंदी अखबार (अपने मोबाइल पर हिंदी या क्षेत्रिय दैनिक पढ़े)
यु-ट्यूब को करलो अपनी मुट्ठी में
चलो अब आते हैं आज के मुद्दे पर ..दरअसल मैं इस पर पोस्ट लिखने के लिए काफी दिनों से सोच रहा था | चलो आज ये काम कर ही डालते हैं |
१.Snaptu
सबसे पहले मैं जिस एप्स(Apps) का नाम लूंगा …वो मुझे काफी पसंद हैं …काफी दिनों से चला रहा हूँ | सब कुछ आ जायेगा ..आपके मोबाइल में …चलो इसका स्क्रीनशोट ही देख लो |
जो आजकल सबकुछ है …वो यहाँ भरपूर है …यानि सोशल नेटवर्किंग …फेसबुक, ट्विटर आदि | खासकर आप जब इसका ट्विटर चलाएंगे , तो कहेंगे वाह …
दूसरी बात हम “ब्लोगर” को क्या चाहिए …ब्लॉगजगत की ताज़ातरीन जानकारी ..वो भी व्यवस्था है ..या कहो जुगाड ..”News/RSS” एप्स(Apps) के जरिये आप अपने गूगल रीडर की फ़ीड्स को पढ़ सकते हैं | वो भी आकर्षक ढंग से |
और हम जैसों के लिए तो यहाँ …मानों सबकुछ है ..Mashable.com, Lifehacker.com,Gizamo,Techcrunch आदि आदि |
और तो और cricinfo,picasa,flickr,weather info,और अभी तमाम एप्स हैं यहाँ |
वैसे अब ज्यादातर मोबाइल कंपनियां इसको In-built देने लगी हैं |
http://www.snaptu.com/download
2. Nimbuzz
हमेशा आप अपने Gtalk, Yahoo Massenger, MSN,AOL और भी बहुत से दोस्तों चैट कर सकते हो |
इतना ही नहीं इससे आप अपने Skype दोस्त से बतिया भी सकते हैं | और तो और अगर दोस्त ओनलाईन है तो फाईल भी ट्रान्सफर कर सकते हो |
साथ ही अपने फेसबुक से भी हमेशा कनेक्ट रह सकते हो |
www.nimbuzz.com
3. Mobile GMaps
तीसरी चीज जो जरूरी होनी चाहिए …वो आपके मोबाइल में मैप्स …कोई बात नहीं आपके मोबाइल में जीपीएस नहीं है |
इस एप्स(Apps) से आप अपने लो-एंड(Low-end) फोन में भी Google Maps, Yahoo Maps, MSN Maps, Wikimapia को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हो वो भी बेहद आकर्षक ढंग से |
http://www.mgmaps.com/
4.Emoze
एक और बात रह गयी अभी स्मार्टफोन और आपके फोन में …पुश ईमेल(Push Email) | जिसके बारे में अकसर सुना जाता है | हाँ आप भी अपने जावा फोन में भी पुश ईमेल(Push Email) फीचर का लाभ उठा सकते है |
फ्री है, जब कोई नयी मेल आएगी …आपको सूचना मिलेगी | ये लगभग सभी ज्यादा प्रचलित ईमेल सर्विस को सपोर्ट करता है |
www.emoze.com
5.Opera Mini
जब मोबाइल एप्स(Apps) की बात चली और ब्राउजर की बता न हो . ….ऐसा कैसे हो सकता है | तो मैं यहाँ Opera Mini को ही रखूँगा | वैसे तो और भी ट्राई किये ..पर ऐसा नहीं मिला |
खासकर हम जैसों के लिए इसका एक फीचर …बड़े ही काम का है …”बिना हिंदी सपोर्टिड फोन में भी हिंदी साईट दिखा देना |”
http://m.opera.com/
वैसे और ब्राउजर इस प्रकार है :
हाँ अगर आप TechTouch को अपने मोबाइल पर पढ़ना चाहते है तो ये पता याद रखिये :