:::: MENU ::::

Saturday

“आमेजन किंडिल” को टक्कर देने को आ गया है अपना ई-बुक रीडर “पाई”

 

infibeam-pi-ebook-reader

जैसा कि मैं ई-बुक रीडर्स या ई-पेपर के बारे में पहले भी लिख चुका हूँ , आप उस पोस्ट को यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है |वहां आमेजन किंडिल तथा सोनी रीडर की चर्चा की गयी है |

एक भारतीयों के एक अच्छी खबर है, भारत की Infibeam.com ने भारत का पहला ई-बुक रीडर “पाई(Pi)” बाजार में उतारा है, जो आमेजन किंडिल से टक्कर लेने को तैयार है | आईये देखते है कि क्या क्या खूबियां है अपने “पाई(Pi)” में :

१. इसकी मोटाई 10 mm से भी कम है, यानि बहुत ही पतला,साथ ही वजन मात्र 180 ग्राम है | तो हुआ न ये “स्लिम एंड लाईटवेट”

२. ये 6" E Ink (R) डिस्प्ले से युक्त है, यानि जब आप इस पर ई-बुक पड़ेंगें तो बिलकुल अखबार या किताब/पत्रिका जैसा महसूस करेंगे |

३ इसकी सबसे बड़ी खूबियों मे से एक है कि यह भारतीय भाषायों जैसे हिंदी, संस्कृत को सपोर्ट करता है | साथ ही इसके फॉण्ट के साइज़ को आप चार विभिन्न स्तरों तक घटा बढ़ा सकते हो|

४.  Infibeam.com पर करीब १ लाख से ज्यादा की संख्या में ई-बुक्स मौजूद है, यानि आपके साथ हमेशा एक विशाल लायब्रेरी रहेगी| आप सीधे Infibeam.com  से उपयुक्त शुल्क अदा करके तुरंत अपनी बुक डाउनलोड करके पढ़ सकते है | साथ ही इसमें आप अपनी 4GB तक की बाहरी SD Card लगा कर, अपनी बुक्स अपने साथ रख सकते हो |

५. हाँ एक और मस्त फीचर है इसमें, पढ़ने के साथ साथ अपना मनपसंद संगीत भी सुन सकते हो , जिसके लिए इसमें इयरफोन की व्यवस्था है, और अगर आप ज्यादा बोर हो जाएँ तो इसमे “गेम” खेलने की भी सुविधा है |

६. इसके अलावा किसी भी पेज पर जंप करने की सुविधा,बुकमार्क करने की सुविधा,सर्च,स्क्रीन रोटेट,शोर्ट करने की भी सुविधा मौजूद है |

६. एक साल की वारंटी के साथ इसकी कीमत मात्र 9999 रु० है |साथ भारत में शिपिंग चार्ज अभी फ्री है |

http://www.infibeam.com/Pi

Kindle Wireless Reading Device (6" Display, Global Wireless, Latest Generation)

Thursday

“एयरटेल ब्रॉडबैंड” ने अपने सभी प्लान्स की स्पीड दोगुनी, वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के

Airtel_Logo

जी हां ये ब्रोडबेंड(Broadband) इंटरनेट उपभोक्तायों के लिए एक अच्छी खबर है, खासकर एयरटेल के उपभोक्तायों के लिए | एयरटेल ने अपने ग्राहकों की इंटरनेट स्पीड को दोगुना कर दिया है ,वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के |

साथ ही अपनी न्यूनतम स्पीड 512Mbps कर दी है, यानि  64, 128, 256 Kbps  स्पीड वाले कस्टमर अब 512kbps तक की स्पीड का लाभ ले सकेंगे | 512kbps वाले अब 1Mbps और 1Mbps स्पीड वाले 2Mbps स्पीड यानि दोगुनी स्पीड का लाभ उठा सकेंगें |

साथ एयरटेल(AirTel) एक नया प्लान लेकर आई है , मात्र 899 मासिक शुल्क पर 4Mbps की स्पीड से ब्रोडबेंड कनेक्शन |

इससे सम्बन्धित ज्यादा जानकारी AirTel की  वेब-साईट पर यहाँ है |

“टेक्स्ट” को “एमपी3” में कन्वर्ट करने का बहुत ही सरल तरीका

convert_to_mp3

टेक्नोलोजी दिन व दिन उन्नत होती जा रही है | आज इंटरनेट पर तरह तरह के भाषा अनुवादक तो पड़े ही है, साथ अगर आपको लिखे हुए टेक्स्ट को आवाज में बदलना हो तो उसके लिए भी एक साईट है |

जी हाँ लिखे हुए “टेक्स्ट” को वॉईस (“एमपी3”) में कन्वर्ट का करने का बहुत सरल उपाय है | आपको बस इस साईट पर जाना है : http://www.carryouttext.com/

यह साईट आपको अपनी टेक्स्ट फाइल (.txt, .doc, .pdf, .ppt, .xls, .xml, html, csv) अपलोड करने का विकल्प देती है, बाद में उस फाइल को MP3 फाइल में कन्वर्ट कर देगी | बस आप इसे डाउनलोड कर लीजिए | और सुनिए अपने पीसी में या अपने मोबाइल में |

इसके जरिये आप अपना ब्लॉग, कोई आर्टिकल, कोई कविता को आराम से आवाज़ में बदल सकते है | हैं ना कमाल की |

हाँ एक बात और अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है, या अभी तक बिना उत्तर वाले सवालों को भी देखिये तथा उनके उत्तर दीजिए ,इस साईट http://tech-qa.qhub.com पर आईये |

*साइडबार में लगे हुए “पोल” में अपना “वोट” डालना ना भूलें |

 

 

“टेक-टच” ने स्टार्ट की “तकनीक-समस्या-समाधान” साईट , आपका हार्दिक स्वागत है

tech-q&a

“टेक-टच” ब्लॉग ने एक ऐसा मंच तैयार किया है, जहाँ आप अपनी तकनीक से सबंधित समस्यायों एवं सवालों को लोगों के सामने रख सकते हो, बिलकुल Yahoo Answer,Google Answer की तरह | Yahoo Answer जैसी कई साइट्स मौजूद होने के बाबजूद ऐसी साईट की क्या जरूरत पड़ी ? तो इसके लिए कहूँगा कि Yahoo Answer अपने जगह पर है और बेशक बहुत विशाल एवं लोकप्रिय है |

पर मैं यह मंच “हिंदी” के यूजर्स के लिए तैयार करना चाहता हूँ, हम सभी लोग इसमे सक्रिय योगदान देंगें| क्यूंकि हमको हिंदी को हर क्षेत्र में ले जाना है | अभी शुरुआत है तो “फ्री” प्लेटफोर्म पर है , धीरे धीरे अगर आप लोगों का सहयोग मिला तो यह अपने “डोमेन” पर पहुँच जाएगी |

हाँ एक जरूरी है, इस सब के लिए आपके सहयोग की बहुत बड़ी आवश्यकता है, खुलकर सवाल सामने रखिये …..और अगर आप किसी सवाल का उत्तर जानते हैं तो उत्तर दीजिए | बस बन जायेगी बात |

हाँ इसी साईट का एक “विजेट” भी बनाया है, अगर आप अपने ब्लॉग पर लगाना चाहें तो कोड नीचे दिया है :

<script type="text/javascript">
qhub_id = 'qhub_widget_container';
qhub_custom_head_text = '#4ec0ed';
qhub_custom_header = '#ffffff';
qhub_custom_border = '#032330';
qhub_custom_link = '#4ec0ed';
qhub_custom_footer = '#4ec0ed';
qhub_custom_title = 'techq%26a';
qhub_custom_subtitle = 'Latest%20questions%20at%20techq%26a';
qhub_width = '220px';
qhub_height = '275px';
qhub_border = 1;
qhub_target  = 1;
</script>

<script type="text/javascript" src="http://tech-qa.qhub.com/widgets/questions_widget.php?output=javascript&amp;user=5118&amp;count=5"></script>
<p id="tech-qa_qhub_com_link" style="width:220px;text-align:center; font-family:arial; font-size:11px; background:#fff; border:0; margin:0; padding:0;"><a href="http://tech-qa.qhub.com" style=" color:#4ec0ed;">Ask a question on techq&a</a></p>

एड्रेस है :http://tech-qa.qhub.com 

धन्यवाद

Tuesday

लोगों की राय जानने के लिए “पोल विजेट” बनाएँ, तथा उसे अपने “ब्लॉग” पर लगाएं

 

polldaddy

कभी कभी आप किसी खास मुद्दे या घटना पर लोगों की राय जानना चाहते हो, इसके लिए आप अपने ब्लॉग का इस्तेमाल कर सकते है | इसके लिए आपको अपना एक “पोल विजेट” चाहिए होगा जो उसमे आ रहे परिणामों से आपको सूचित करता रहे |

तो इसके लिए मुझे एक साईट मिली है जहाँ आप अपने अनुसार से अपनी “पोल, सर्वे,रेंटिंग” आदि बना सकते है , उसके बाद आप उसे अपने ब्लॉग में एम्बेडिड कर सकते है | जिस से आने वाले परिणाम आपको वहीँ मिल जायेंगे | साथ ही यहाँ निशुल्क सेवा भी मौजूद है |

यहाँ कई सारी पहले से बनी हुई डिजाईनो के साथ साथ आपको अपने हिसाब से अपनी स्टाईल तथा डिजाईन बनाने की भी सुविधा मिलेगी |

तो देर किस बात की है, यहाँ क्लिक कीजिये, अपना “पोल बॉक्स” बनाईये और रख दीजिए उसे अपने पाठकों के सामने | जैसे “टेकटच” ने अपने साइडबार में लगा रखा है | आप इस पर वोट जरूर कीजिये | जितने ज्यादा वोट पड़ेंगे “पोल” उतनी ही सफल होगी |

 http://polldaddy.com/

साथ ही मैं आज इस पोस्ट से “रेटिंग” की सुविधा भी इसी साईट से लगायी है, आपको ये कैसी लगी उस हिसाब आप इसे रेट दें |

Rate This

Quantcast

Sunday

अब मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने की दिक्कत खत्म, कैमरे वाली बैटरी (AAA Batteries) से चलेगा मोबाइल

मोबाइल बेशक क्रन्तिकारी उपकरण है, इसने बिलकुल ही जीवन शैली बदल दी है | मोबाइल की दुनिया में रोज नयी नयी तकनीकें आ रही है | लेकिन लगभग सभी लिथियम-आयन बैटरियों का उपयोग किया जाता है, जिन्हें चार्ज करना पडता है |

कभी कभी ऐसी स्थिति आ जाती है , कि आपके फोन की बैटरी डाउन होती है ,और आपको चार्ज करने का कोई विकल्प भी मौजूद नहीं होता है | ऐसी स्थिति में आपके पास कोई विकल्प नहीं रह जाता है |

ये स्थिति शहरों में तो कम पर ग्रामीण इलाकों में बहुत ही ज्यादा है,जहाँ दो या तीन तीन दिन तक बिजली के दर्शन ही नहीं होते है | या कहीं कहीं तो बिलकुल बिजली है ही नहीं |

अब ऐसी दिक्कतों से छुटकारा मिलने वाला है ,अपने देश की एक कम्पनी Olive Telecom ने हाल ही में एक ऐसा फोन  Olive FrvrOn लॉन्च किया है, जो AAA Batteries (सामान्यतः जो बैटरियां जो कैमरे या दीवार घड़ियों में चलती है |) से चल सकता है | ऐसा नहीं है ये सिर्फ इन्ही बैटरियों से ही चलेगा, अन्य मोबाइल फोन की तरह परम्परागत बैटरी तो होगी ही इसमे |

olive1

ये फोन अपने तरीके का देश का पहला फोन है, साथ ही कीमत भी बहुत कम 1699 रु० है |

साथ ही इसमें 1.5” की कलर डिस्प्ले स्क्रीन,एफएम रेडियो,स्पीकर फोन,पोलीफोनिक रिंगटोन्स की सुविधा भी है  |

हिंदी/अंग्रेजी दो भाषायों को सपोर्ट करता है,200 कोंटेक्ट्स की फोनबुक,गेम आदि भी है |

तो हैं ना बढ़िया फोन कम दाम में | 

Friday

बिना किसी सोफ्टवेयर के फोल्डर को पासवर्ड सुरिक्षित बनाएँ

Open_Folder

मैं पहले भी एक पोस्ट लिख चूका हूँ , जिसमे बताया था कि बिना किसी सोफ्टवेयर के किसी फोल्डर को लॉक कैसे करें | उसमे थोडा और परिवर्तन करके अब उसे पासवर्ड सुरिक्षित बनाने का तरीका यहाँ दिया है |अपने फोल्डर को किसी दूसरे व्यक्ति से बचाने के लिए अपने फोल्डर को सुरिक्षित रखने के लिए ढेरों सोफ्टवेयर मौजूद है | पर आईये यहाँ देखते है कि यह काम हम बिना किसी सोफ्टवेयर के कर सकते है |

सबसे पहले आपको एक .bat file (बैट फाइल) बनानी पड़ेगी, जिसके लिए नीचे दिया गये कोड को कॉपी करके नोटपेड में ज्यों का त्यों पेस्ट कर दीजिए | बस Password Here की जगह पर अपना पासवर्ड लिखना है | 

Quote: cls
@ECHO OFF
title Folder Private
if EXIST "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" goto UNLOCK
if NOT EXIST Private goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure you want to lock the folder(Y/N)
set/p "cho=>"
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Private "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to unlock folder
set/p "pass=>"
if NOT %pass%== password here goto FAIL
attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
ren "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" Private
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Private
echo Private created successfully
goto End
:End

2. अब इस फाइल को “Key.bat”. नाम से सेव कर दीजिए | बस हो गया | अब आप जब इस फाइल पर डबल क्लिक करेंगें तो एक स्वतः फोल्डर “Private” नाम से बन जायेगा |

बस आपको सारा अपना डाटा (जिसे आप सुरिक्षित रखना चाहते हो) को इस फोल्डर में डाल दीजिए |अब जब आपको फोल्डर को लॉक करना होतो Key.bat फाइल पर डबल क्लिक कीजिये |फोल्डर सुरिखित एवं छुप जाएगा | एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा , तो “y” प्रेस कर दीजिए |

अब जब आपको अपने फोल्डर को खोलना होतो उसी फाइल Key.bat  पर फिर से डबल क्लिक कीजिये , अब आपसे एक पासवर्ड पूंछा जायेगा, जोकि आपने फाइल बनाते समय दिया था |

ये तो हो गया तरीका :

अब यहाँ एक बात हो सकती है , अगर कोई व्यक्ति थोडा थोडा ज्यादा चालाक हुआ तो वो आपकी बैट फाइल पर राईट क्लिक करके उसे नोटपेड के साथ खोलकर आपके पासवर्ड को जान सकता है , तो अब ऐसी स्थिति में क्या किया जाये ?

मैं बताता हूँ ….आप अपनी बैट फाइल तो एक्जिक्युटेबल (.exe) में बदल दीजिए, इसके लिए आपको एक छोटा सा एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Bat to Exe converter

बस इस एप्लीकेशन को रन कर लीजिए, और अपनी Key.bat फाइल को key.exe फाइल में कम्पाईल कर लीजिए | और पुरानी Key.bat फाइल को डिलीट कर दीजिए |

Thursday

अपने मोबाइल को पीसी के वेब-कैम की तरह यूज करें

wwigo-vs-webcam-skype-youtube

जी हाँ अगर आपके पास वेब-केम नहीं है, और आप इंटरनेट पर विडियो चैट, विडियो कांफेरेंसिंग, या विडियो कैप्चरिंग करना चाहते है, तो एक बढ़िया “जुगाड’ है आप अपने मोबाइल फोन (Symbian Series 60) के कैमरे को अपने पीसी के वेब-केम के स्थान पर यूज कर सकते है |

इसके लिए आपको एक टूल डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसमे दो एप्लिकेशन होंगें एक आपके पीसी पर इंस्टाल होगा और दूसरा आपके मोबाइल पर |

ये एप्लीकेशन आप फ्री में यहाँ से डाउनलोड कर सकते है | हाँ इसके लिए आपके पीसी तथा मोबाइल फोन में ब्लूटूथ की सुविधा होनी चाहिए |

अगर आप यूएसबी केबल  से कनेक्ट करना चाहते है तो एक दूसरा एप्लीकेशन है : Mobiola® Web Camera जिसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |

इसी तरह का एक और एप्लीकेशन है जो एक बंगलौर की सोफ्टवेयर कम्पनी द्वारा बनाया गया है :- WWIGO (Webcam Wherever I GO जिसे “वीगो” कहते है, आप इसे यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |

मेरे हिसाब से Mobiola® Web Camera बढ़िया है, वैसे आप तीनों में से किसी एक को ट्राई करके देख सकते है |

Wednesday

अपने ब्लॉग/साईट में मिली नई टिप्पणियों की सूचना एसएमएस द्वारा फ्री में प्राप्त करें

send-free-sms

हम लोग पोस्ट लिखते है और फिर टकटकी लगा लेते है लोगों की प्रतिक्रियायों पर ……जरूरी भी है | खैर हमेशा तो कम्प्यूटर के सामने तो नहीं बैठा रहा जा सकता है | तो कैसे पल पल की रखे कि मेरे ब्लॉग पर क्या हो रहा है …..अगर ये खबर आपके मोबाइल पर एसएमएस से मिल जाये तो ?

बढ़िया है न ? वैसे कोई सीधा तरीका तो नहीं है पर एक “जुगाड” है जिससे ब्लॉग पर आई हुई हर नयी टिप्पणी की सुचना आपको एसएमएस से मिल जाएगी |

तो फिर हो जाईये तैयार

१ सबसे पहले आपको इस साईट (Mail-to-Mobile) पर अपनी आईडी बनानी पड़ेगी, जहाँ आपको कुछ ऐसा 91xxxxxxxxxx.m3m.in पता मिलेगा | दरअसल ये साईट किसी भी मेल को आप तक एसएमएस करने की सुविधा प्रदान करती है |

२. अब आपको पता ही होगा कि “ब्लॉगर” ने टिप्पणियों को आपको “मेल” से सूचित करने की सुविधा दे रखी है | बस उसे एक्टिवेट कर दीजिए | (Setting—>Comment--->Comment Notification Email”)

३. ये सूचना आपको आपकी “जी-मेल” वाले अकाउंट पर मिलेगी, अब “जी-मेल” से मेल को m3m.in  की सहायता से अपने मोबाइल पर लेनी है | उसके लिए अपने “जी-मेल” अकाउंट में जाकर Settings->Filters ->Create a New Filter तक जाईये |

“From” फील्ड में blogger.bounces.google.com इंटर कीजिये |”Has the words” फील्ड में Comment इंटर कीजिये |

४ “Next Step” पर क्लिक कीजिये, “Forward it to” विकल्प को चुनिए, साथ m3m.in वाली ई-मेल आईडी भरिये | “create Filter” पर क्लिक करके कार्य को समाप्त कीजिये |step2_img

बस हो गया ,जैसे ही नयी टिप्पणी आएगी, “ब्लॉगर” उसे “जी-मेल” पर भेज देगा, अब “जी-मेल” उसे m3m.in को और m3m.in उसे आपके मोबाइल पर |

हैं ना अच्छी जुगाड |

मैंने कल एक नया प्रयास करने की कोशिस की है, एक “किसानों” को समर्पित नयी फोरम बनायीं है

एक प्रयास

जो किसानों के लिए कुछ उपयोगी साबित हो सके, ये मेरा एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन सपने बड़े है, जो कि आप लोगों के सहयोग तथा योगदान के बिना पूरे नहीं हो सकते |

मैंने यहाँ पहला लेख लिखा है जो प्रस्तुत है :

आप सभी का इस फोरम में हार्दिक स्वागत है |

Post Admin Yesterday at 0:06

सर्वप्रथम आप सभी का इस फोरम में हार्दिक स्वागत है |
मेरा इस फोरम को बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि "मैं चाहता हूँ कि भारतीय कृषि एवं किसानों की प्रमुख समस्याओं तथा उनसे जुडी सभी बातों को एक स्वस्थ मंच मिल सके |" आज आईटी का युग है , तो हम भी इस बेहद ही महत्वपूर्ण क्षेत्र के लिए आईटी का इस्तेमाल क्यूँ ना करें |
कई लोगों का तर्क होगा कि हमारे ज्यादातर किसानों के पास अपना टेलीविजन होना भी मुश्किल है, फिर आप "इंटरनेट" से कैसे सहायता कर सकते है | तो मैं यहाँ यह कहना चाहता हूँ कि हम लोग यहाँ आपस में बेहतर से बेहतर चर्चा, तकनीक के बारे में चर्चा करूँगा, जो निचोड़ आएगा उसे हम उन तक पहुँचाने की कोशिस करेंगे |
अगर आप कृषि क्षेत्र में शोध कार्य,अध्यापन कार्य, या फिर विद्यार्थी है या फिर किसी भी प्रकार से इस क्षेत्र से जुड़े है , तो मेरा आपसे आग्रह है कि इस "फोरम" की सदस्यता जरूर लिखे और खूब लिखे | वैसे तो मैं ब्लॉग भी चालू कर सकता था, पर जो वार्तालाप "फोरम" से संभव है वो शायद ब्लॉग से नहीं |
आपके सहयोग के बिना मेरा ये प्रयास सफल नहीं हो पायेगा|
राहुल सिंह राठौड”

====

मेरा आप सभी (हिंदी ब्लॉगर) से आग्रह है कि आप लोग इसके सदस्य जरूर बने एक बेहतर शुरुआत दें, कारबां बनता जायेगा | बिना हिंदी ब्लॉगर जगत के सहयोग के ये काफी कठिन होगा |

मुझे यकींन है कि आप लोग जरुर इसे गंभीर तरीके से लेगें और अपना भरपूर सहयोग देंगें |

जिसका पता ये है |

http://kisanforum.heavenforum.com/your-first-forum-f1/-----t2.htm

Friday

टाटा ला रही है आपकी “टीवी” पर इंटरनेट

109768_matter

जी हाँ ये सच है.. अब आप अपनी “टीवी” पर ब्लॉग देख सकते है, अपनी ई-मेल चेक कर सकते हो| ये सब हो सकेगा टाटा टेलीसर्विसेस के एक नए उत्पाद “DIALOG” की मदद से |

ये उत्पाद देखने में तो एक “सेट टॉप बॉक्स” की तरह ही होगा, इसमे  “यूएसबी पोर्ट (लगभग ४)” होगें,जिसमे आप अपना “पेन-ड्राईव” भी लगा सकते है|  साथ ही इंटनेट एक्सेस करने के लिए Tata EVDO modem मोडेम लगा सकते है |

यह फिलहाल अभी “चेन्नई” एवं “कोलकाता” क्षेत्र में लॉन्च किया गया है , साथ ही ये अभी अपनी “टेस्टिंग” अवस्था में है| ये दो विकल्पों में उपलब्ध है एक Photon Whiz Rs. 6,699 में  दूसरा Photon Plus  Rs.7,699  में |

टाटा का इस उत्पाद को लॉन्च करने के पीछे मुख्य मकसद है कि इंटरनेट के ज्यादा से ज्यादा नए यूजर्स बनाये जाए| “टीवी” तो लगभग ८०% लोगो के पास है, तो ये बेहतर क्षेत्र साबित हो सकता है|

पूरे देश में इसमे उम्मीद है अलगे साल तक लॉन्च कर दिया जाए |

Tata Nano: The People`s Car
/dp/B000FIHWTE?ie=UTF8&tag=t0283-20&link_code=btl&camp=213689&creative=392969" target=_blank>Axesstel and Tata Indicom introduce two new fixed wireless phones.(NEW PRODUCTS): An article from: Wi-Max

पेन-ड्राईव लगाते ही उसका सारा “डेटा” स्वतः ही आपके कम्प्यूटर में कॉपी हो जायेगा

पेन-ड्राईव काफी काम का टूल है| सब लोग अपनी अलग अलग जरूरत के हिसाब से इसे यूज करते है| युवायों में “पेन-ड्राईव” शेयरिंग भी एक “फैशन” सा बन गया है| अपना कोई नया डाटा जैसे म्यूजिक फाईल्स,सोफ्टवेयर,मूवीज को आपस में शेयर करने का एक बेहतर माध्यम है |

आप जब पेन-ड्राईव लगाते है, फिर उसमे से फाईल्स को कॉपी करके अपने पीसी में पेस्ट करते है | ये काफी समय ले लेता है| एक ऐसा टूल है =, जो आपके पेन-ड्राईव के सारे डाटा को आपकी लोकल डिस्क में कॉपी कर देगा| बस आप पेन-ड्राईव  लगाईये, कुछ देर इंतज़ार कीजिये(फाईल के साइज़ पर निर्भर) और बस निकाल लीजिए| हैं ना कमाल का ये टूल ……

PureSync

Wednesday

बहुत ही सीक्रेट “विंडोज रन कमांड्स” जोकि आपकी प्रोडक्टविटी को काफी बढ़ा सकते है |

कंप्यूटर युग में वैसे तो “माउस” के आने से क्रांतिकारी परिवर्तन आये है, अगर “स्पीड” के मामले में देखा जाए तो “कीबोर्ड” की सहायता से काम करना काफी उपयुक्त रहता है| कई सारे “-शोर्ट-कट” कीज का जिनको जाकर आप “माउस” की कम से कम सहायता ले सकते है| कुछ तो “बेसिक” है, जो कि लगभग सभी को आते होंगे| कुछ “एडवांस्ड”…चलो यहाँ हम कुछ ऐसे ही “रन कमांड्स” यानि जो (Start--->Run) से एक्जीक्यूट होती है |

वैसे आप (Start--->Run) तक पहुँचने के लिए कीबोर्ड शोर्ट-कट की (Windows Key+ R) की सहायता ले सकते है, मैं तो कहता हूँ, लीजिए .

 

          विवरण       कमांड शोर्ट-कट जोकि आपको Start--->Run(Windows Key+ R) में लिखना है |
१. Bluetooth Transfer Wizard (ब्लूटूथ डिवाईस और कंप्यूटर के बीच कोई फाइल ट्रांसफर करने के लिए विजार्ड)         fsquirt


२. Clipboard Viewer       clipbrd
३. Add/Remove Programs (कोई भी इंस्टाल सोफ्टवेयर या प्रोग्राम को एड करने या हटाने के लिए)      appwiz.cpl
४. Add Hardware Wizard       hdwwiz.cpl
५. Calculator       calc
६. Date/Time Properties      timedate.cpl
७. Direct X Troubleshooter (डाईरेक्ट एक्स से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु)     
     dxdiag
८. Disk Cleanup Utility (डिस्क पर पुरानी या जंक फाईल्स को हटा का स्पेस फ्री करने हेतु)     
      cleanmgr
९. Disk Defragment (एक्सेस स्पीड को बढ़ाने के लिए डिस्क की फाईल्स को पुनःव्यवस्थित करने हेतु)       
     dfrg.msc
१०. Disk Management     diskmgmt.msc
११. Display Properties (जो परिणाम आपको डेस्कटॉप पर राईट क्लिक—>properties) करके मिलता है|)   
  control desktop या desk.cpl  या control  color
१२. Dr. Watson System Troubleshooting Utility      drwtsn32
१३ Event Viewer     eventvwr.msc
१४. Folders Properties (किसी हाईड को शो कराने के लिए, या जो  परिणाम आपको My Computer--->Tools--->Folder Options में जाकर मिलता है)      
      control folders
१५. Fonts      fonts
१५. Game Controllers     joy.cpl
१६. Group Policy Editor (XP Prof)     gpedit.msc
१७. Internet Properties (जो  परिणाम आपको Internet Explorer--->Tools--->Internet Options में जाकर मिलता है)     inetcpl.cpl
१८. Keyboard Properties    control keyboard
१९ Local Users and Groups     lusrmgr.msc
२०. Microsoft Chat (अधिक जानकारी क्लिक करके जान लीजिए)     winchat
२१.  Mouse Properties     control mouse या main.cpl
२२. Network Connections    control netconnections या ncpa.cpl
२३ On Screen Keyboard बहुत ही जबर्दस्त     osk
२४. Performance Monitor     perfmon
२५. Phone and Modem Options    telephon.cpl
२६. Printers and Faxes    control printers
२७. Regional Settings     intl.cpl
२८. Remote Desktop (ज्यादा जानकारी यहाँ से लेलें)     mstsc
२९. Removable Storage     ntmsmgr.msc
३०. Shared Folders    fsmgmt.msc
३१. Sounds and Audio    mmsys.cpl
३२. System Configuration Editor      sysedit
३३. System Configuration Utility (बहुत की जरुरी यूटिलिटी, अधिक जानकारी यहाँ है|)   
     msconfig
३४ System Properties    sysdm.cpl
३५ Task Manager     taskmgr
३६ Telnet Client    telnet
३७. Utility Manager    utilman
३८ Windows Firewall     firewall.cpl
३९ Windows XP Tour Wizard    tourstart
४०. Wordpad    write

 

ये तो थी कुछ एडवांस्ड कमांड्स जोकि कम लोगों को पता होती है | अब नीचे कुछ कॉमन कमांड्स दे रहा हूँ | या जिनकी जरूरत कम पड़ती है |

Automatic Updates       

                wuaucpl.cpl
Free Cell Card Game                       freecell
Hearts Card Game                          mshearts
Spider Solitare Card Game                spider
Minesweeper Game                         winmine

System File Checker Utility (Scan Immediately)

sfc /scannow

System File Checker Utility (Scan Once At Next Boot)

sfc /scanonce

System File Checker Utility (Scan On Every Boot)

sfc /scanboot

System File Checker Utility (Return to Default Setting)

sfc /revert

System File Checker Utility (Purge File Cache)

sfc /purgecache

System File Checker Utility (Set Cache Size to size x)

sfc /cachesize=x

IP Configuration (Display Connection Configuration)

ipconfig /all

IP Configuration (Display DNS Cache Contents)

ipconfig /displaydns

IP Configuration (Delete DNS Cache Contents)

ipconfig /flushdns

IP Configuration (Release All Connections)

ipconfig /release

IP Configuration (Renew All Connections)

ipconfig /renew

IP Configuration (Refreshes DHCP & Re-Registers DNS)

ipconfig /registerdns

IP Configuration (Display DHCP Class ID)

ipconfig /showclassid

IP Configuration (Modifies DHCP Class ID)

ipconfig /setclassid

 

अगर जानकरी काम की लगी हो तो, “कुछ न कुछ जरूर कहिये” , क्यूंकि इससे “उत्साह” बढ़ता है |

Monday

"माईक्रोसोफ्ट" एवं "वेबदुनिया" ने मिलकर लॉन्च की एक हिंदी सोशल नेट्वर्किंग साईट ""एमएसएन युवा"



अंतरजाल पर अब हिंदी अपनी अच्छी खासी "धाक" जमा चुकी है | अभी जल्द ही "माईक्रोसोफ्ट" एवं "वेबदुनिया" ने मिलकर एक
हिंदी सोशल नेट्वर्किंग साईट लॉन्च की है | जिसका नाम है
"एमएसएन युवा"
सोशल नेट्वर्किंग के व्यापक विस्तार के बाबजूद अभी हिंदी भाषी युवायों का एक बहुत बड़ा तबका इससे अछूता है | इस बात को ध्यान
में रखकर "माईक्रोसोफ्ट" ने भारत के छोटे तथा मझोले शहरों के युवायों में अपनी पैठ बनाने के लिए इसे लॉन्च किया है |
यह साईट केवल भाषा के स्तर पर अन्य सोशल नेटवर्किंग साईट जैसे :- ऑरकुट , फेसबुक, ट्विटर, माईस्पेस से अलग नहीं है ,
बल्कि इसमे भारतीय परिवेश एवं सामाजिक सोच का विशेष ध्यान रखा गया है |
यहाँ कोई भी सामग्री ऐसी नहीं है जिससे हमारी सोच या सभ्यता को ठेस पहुंचे |

आप भी एक बार इसे आज़मा कर देखिये |
"एमएसएन युवा".



Thursday

किसी भी सोफ्टवेयर का "पोर्टेबल वर्जन" खुद बनाएँ (बहुत ही आसान)

पेन-ड्राईव वास्तव में क्रन्तिकारी टूल साबित हुआ है | सभी लोग अपनी अपनी जरूरत के अनुसार इसे यूज करते है | कोई मूवीज, पिक्चर्स, रिज्युमे आदि आदि रखने तो कोई सोफ्टवेयर रखने के | सोफ्टवेयर को  यूज करने के उस मशीन पर इंस्टाल करना पडता है , पर यदि आपको नयी नयी मशीनों पर काम करना पडता है, या फिर आप कोई सोफ्टवेयर मशीन पर इंस्टाल नहीं करना चाहते है , तो उस दशा में आपको "पोर्टेबल सोफ्टवेयर" की आवश्यकता होती है | ऐसे सोफ्टवेयर को इंस्टाल करने की कोई जरूरत नहीं होती है | इसलिए आप इन्हें अपने "पेन-ड्राईव" में रख सकते है , जब जिस मशीन पर जरूरत पड़े, बस "डबल" क्लिक करो|

वैसे तो आजकल कई "पोपुलर" सोफ्टवेयर के "पोर्टेबल वर्जन" मौजूद है | आप इस साईट पर जाकर चेक कर सकते है , जो पूर्णतः  पोर्टेबल सोफ्टवेयर को ही समर्पित है | खैर कभी कभी आपको किसी खास सोफ्टवेयर के "पोर्टेबल वर्जन" की जरूरत होती है , जो कि "इंटरनेट" पर नहीं मिल रहा है | ऐसे में क्यूँ न खुद "पोर्टेबल वर्जन" बना लिया जाए | बहुत ही आसान है ...नीचे मैंने बताया है |

इसके लिए आपको दो टूल्स : Universal Extractor और WinRAR की जरूरत पड़ेगी | दोनों को डाउनलोड कर लीजिए , अगर पहले से ही है तो कोई बात नहीं |
अब आप जिस सोफ्टवेयर का "पोर्टेबल वर्जन" बनाना चाहते हो,   उसको (.exe फाइल) डाउनलोड कर लीजिए | मैंने "सीक्लीनर" को डाउनलोड करके बताया है |
अब नीचे के स्क्रीन-शोट की तरह उस फाइल पर राईट क्लिक करके “UniExtract here” को चुनिए, या आप किसी दूसरे फोल्डर को भी चुन सकते है | बेहतर उसी फोल्डर में रहेगा |



अब आपको एक ( नीचे के स्क्रीन -शोट की तरह) .exe फाइल मिलेगी | जैसे मुझे "CCleaner.exe" मिली | वैसे आप डबल क्लिक करके चेक कर सकते है, कौन सी फाइल एक्जीक्यूट हो रही है |



अब सारी फाइल जो आपको "Universal Extractor" से Extract करके जितनी फायलें मिली, उन सब को सेलेक्ट करके राईट क्लिक करके "Add to archive" चुनना है | यानि इन सारी फाईलस को ज़िप करना है |ज़िप करते समय कुछ सेटिंग्स का आपको ध्यान रखना है, वो नीचे स्क्रीन-शोट में भी देख सकते हो |
१. सबसे पहले archive Name में आप जो नाम देना चाहते है, वो नाम लिखिए | हाँ पर archive option में Create SFX archive आप्शन सेलेक्ट होना चाहिए |


२. अब इसके बाद आपको नीचे के स्क्रीन-शोट की भांति सेटिंग चेंज करनी है |
"SFX Options" में “Run after extraction” फिल्ड में .exe फाइल का सही नाम लिखिए |



३. "Mode" टेब  में "Unpack to temporary folder" एवं “Hide all” को सेलेक्ट करना है | साथ ही ‘Update’ टेब में “Overwrite all files” को सेलेक्ट करना है |



अब बस बन गयी आपका पोर्टेबल सोफ्टवेयर ....नीचे के स्क्रीन-शोट में आप देख सकते है | अब आप इसे अपने पेन-ड्राईव में कॉपी कर सकते है | साथ दूसरी मशीन पर ट्राई करके देख सकते है |