Wednesday

अपने ब्लॉग या वेब-साईट को मोबाइल के अनुरूप बनायें

आज कल मोबाइल पर इन्टरनेट को सर्फ़ करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है इसमे भारत भी काफी आगे जा रहा है लगभग सभी दूर-संचार कम्पनियाँ नयी नयी इन्टरनेट स्कीम निकाल रहीं है सर्वे के अनुसार इसमे भारत के काफी आगे जाने की संभावना है ऐसे में मोबाइल पर दिखने वाली साईटों की भी जरूरत है ,तथा अच्छा भविष्य भी है आजकल कई सारी पोपुलर वेब-साईटों के मोबाइल वर्जन तैयार है मोबाइल वर्जन क्यूँ ? ..क्यूंकि मोबाइल पर दिखाने के वेब-साईट को मोबाइल के अनुरूप ढालना जरुरी है जैसे कम मेमोरी घेरे, छोटी स्क्रीन पर दिख जाए, जल्दी लोड हो जाए आदि तो अपनी वेब-साईट या ब्लॉग को मोबाइल के अनुरूप बनाने के लिए काफी साड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी चलो कुछ सरल तरीका ढूढे जिससे बिना कुछ ज्यादा किये अपनी वेब-साईट या ब्लॉग को मोबाइल साईट में बदल दें क्यूंकि मोबाइल साईट आगे चलकर काफी लाभदायक हो सकती है और बहुत सारे फायदे है तो आयो काम की बात करे यहाँ मैं कुछ साइट्स बतायूँगा जो काफी मददगार साबित होगी :


Mobify: Mobify मेरे हिसाब से सबसे बढ़िया साईट है ये आपकी वेब-साईट या ब्लॉग को बहुत ही आसानी से मोबाइल के अनुरूप बना देगी इसके लिए आपको साईट पर साइन अप करना होगा ,यहाँ दो तरह के अकाउंट है, बेसिक और पेड बेसिक बिलकुल फ्री है




इसके अलावा और भी साइट्स है जो इसी प्रकार की सेवा देतीं है जिन्हें मैं यहाँ लिंक सहित दे रहा हूँ

Ubik,


Mowser,


Mofuse


Movylo.

Monday

आईये यू-ट्यूब के बढ़िया ट्रिक जाने

जैसा कि सभी को पता है यु-ट्यूब इंटरनेट विडियो का पर्याय बन गया है दुनिया की सबसे पोपुलर साइट्स में से यु-ट्यूब एक है मुझे यु-ट्यूब को जाने हुए ज्यादा दिन नहीं हुए है , मैंने ब्लॉग्गिंग के साथ ही इन्टरनेट की विशाल दुनिया में कुछ हाँथ पांव मारे है ,उसमे थोडा बहुत यु-ट्यूब को भी जानता हूँ इन्टरनेट की दुनिया में जब मैं नया नया था, तभी से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ और अभी भी अपने आप को नव-शिखिया ही समझता हूँ मुझे रतनजी, Tech Preveiw , रवि रतलामी जी ,Science Bloggers' Association का ब्लॉग, आदि से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है
तो मैंने भी कुछ हाँथ पैर मारे तो यु-ट्यूब के बारे में कुछ बढ़िया ट्रिक्स मिले ,वो मैं यहाँ शेयर कर रहा हूँ

ListenToYouTube.:
==============
जैसा कि यु-ट्यूब विडियो का भंडार है , पर अगर आप विडियो की जगह पर सीधे ऑडियो में सुनना चाहते है तो ListenToYouTube. साईट आपकी मदद करेगी , बस आपको यु-ट्यूब से URL कॉपी करके पेस्ट करना होगा

Ringtones
========
जैसा आज कल मोबाइल फ़ोन का जबरदस्त क्रेज़ है, हर कोई अपने दोस्तों में मोबाइल को लेकर छाप छोड़ना चाहता है , इसमे रिंगटोंस भी अच्छा खासी भूमिका निभा सकती है , वैसे तो रिंगटोंस डाउनलोड कराने वाली कई साइट्स है ,पर उनमे ज्यादातर सुने सुनाये MP3 songs होते है यु-ट्यूब पर कई ऐसे विडियो है जिनको रिंगटोंस में कनवर्ट कर ले तो काफी धाक जमा देंगें जैसे राजकुमार या नाना पाटेकर के डायलोग्स,किसी सीरियल्स का टाइटल सोंग वगैरह वगैरह. तो सीधे यु-ट्यूब के विडियो को रिंगटोंस में बदलने के लिए MadRingtones साईट काफी मददगार साबित होगी


और हाँ अगर आप विडियो के किसी विशेष भाग को ही सुनना या देखना चाहते हो ,तो इसमे आप की मदद TubeChop ,या Splicd. ये दोनों साईट मदद करेंगी

Download Tricks:
=============
वैसे तो यु-ट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के कई सारे तरीके उपलब्ध है ,पर एक मेरा छोटा सा ट्रिक को भी आज़मा कर देख लीजिये ,किसी भी यु-ट्यूब URL को आप सिर्फ कॉपी करके उसको Browser URL बॉक्स में पेस्ट कर दीजिये और URL में yutube की जगह kickyutube लिख दीजिये ,बस डाउनलोड का आप्शन मिल जायेगा
जैसे : http://www.youtube.com/watch?v=fKKSurfd6Ys को http://www.kickyoutube.com/watch?v=fKKSurfd6Ys में बदल दीजिये
तो कैसे लगे ये छोटे छोटे ट्रिक बताईयेगा जरूर

Saturday

ऑनलाइन फोटो एडिटर, फोटोशोप का बेहतर विकल्प हो सकते है

दोस्तों जैसा कि इमेज एडिटिंग कंप्यूटर द्वारा हम्हें मिला बेहतर तोहफा है युवायों में इमेज एडिटिंग सोफ्टवेयर को लेकर हमेशा से ही क्रेज़ रहा है और इसमे हमेशा से ही फोटोशॉप ,कोरेल पैंटशॉप,आदि सोफ्टवेयर ने बाज़ी मारी है जब टेक्नोलॉजी एडवांस्ड से एडवांस्ड होती जा रही है ,उसी के साथ सोफ्टवेयरों में भी परिवर्तन होते जा रहे है
फोटोशॉप ,कोरेल पैंटशॉप दोनों ट्राइल बेस पर आप फ्री डाउनलोड कर सकते हो ,पर इसके अच्छा खासा समय,मेमोरी ,इन्टरनेट स्पीड चाहिए तो कोई एक ऐसा तरीका होना चाहिए जिससे हम फोटोशॉप ,कोरेल पैंटशॉप जैसा मज़ा कम समय बर्बाद किये हुए ,आसानी से उठा सके वैसे तो आजकल कई सारे कम मेमोरी घेरने वाले फ्री सोफ्टवेयर भी बाज़ार में है जैसे :-. PhotoScape,GIMP for Windows,Paint.NET,Serif PhotoPlus आदि
पर मैं यहाँ पर बात करूँगा कुछ ऑनलाइन फोटो एडिटिंग की सुविधा देने वाली साइट्स के बारे में इनके लिए आपको ना तो किसी डाउनलोड की आवयश्कता पड़ेगी,न ही कोई पैसे खर्च करना पड़ेगा आप खुद आज़मा के देखिये ये फोटोशॉप ,कोरेल पैंटशॉप का बेहतर विकल्प साबित हो सकती है
आईये शुरुआत करते है ,सबसे पहले FotoFlexer

1.FotoFlexer: FotoFlexer मेरे हिसाब से सबसे शक्तिशाली ऑनलाइन डिजीटल फोटो एडिटर है इससे फोटो रोटेट,रिसाइज़,क्रोप,फिल,ड्रो,कलर इन्हांस,रि-कलर,रेड आई फिक्स,जैसे कई विकल्प उपलब्ध है
इसके मदद से अपना चेहरा किसी दुसरे के चेहरे पर, एनिमेटिड ओब्जेक्ट्स अपने फोटो ,तथा कई सारे अन्य फीचर्स मौजूद है


२.Phixr : Phixr भी एक बढ़िया ऑनलाइन फोटो एडिटर है इसमे भी आप सीधे Flickr, Fotopic, Picasa, Photobucket आदि से या अपने PC से सीधे फोटो एडिट करके दोबारा से सेव कर सकते हो
इसके साथ कई और भी ऑनलाइन फोटो एडिटर जिनको मैं लिंक के साथ यहाँ दे रहा हूँ

3. Pixenate (PXN8)

4. Alilg.com
5.Aviary Phoenix
6.DrPic.com
7.FlauntR.com
8.OnlineImageEditor.info
9.Picture2Life.com
तो दोस्तों आज़मा कर देखिये तथा बताईगा जरूर कैसी लगी जानकारी

Sunday

माइक्रोसॉफ्ट की नई स्कीम Vista को फ्री में Windows 7 में बदले

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार आप अपने Windows Vista Home Premium, Business या Ultimate को जोकि आपने PC के साथ ख़रीदा हो को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सीधे विन्डोज़ 7 में बदल सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट ने इस योजना को Windows Upgrade Option Program (WUOP) के नाम से उपलब्ध कराया है

और ये योजना २६ जून से लेकर २२ अक्टूबर तक के बीच में ख़रीदे गए PC पर लागू होगी

भारत में ये पर्सनल उपभोक्ता तथा बिज़नस उपयोग के लिए २५ से कम PC के लिए उपलब्ध है ये योजना सभी माइक्रोसॉफ्ट के OEMs (original equipment manufacturer) जैसे Acer, Dell, HCL, HP, Lenovo, Sony, Toshiba तथा Wipro तथा अन्य इसी प्रकार के वेंडर के साथ उपलब्ध है

तो फिर अब अगर आप नया PC Vista के साथ लेते है , तो आगे Windows 7 का लाभ उठाने के अतिरिक्त शुल्क देने की कोई जरूरत नही है