यू-ट्यूब के बारे में बार बार ज्यादा क्या है ? दिन एक बार तो आप जाते ही होंगे | साथ ही कुछ विडियो को सुरक्षित भी रखना चाहते होगे ? पीसी पर डाउनलोड करने के को कई सारे आप्शन है | मैंने भी बताये है | अगर विडियो आप अपने मोबाइल पर देखना चाहते हो तो उसे ब्लूटूथ से या डेटा केबल से पीसी से फ़ोन में डालना होता है | अगर यु ट्यूब के विडियो सीधे आपके मोबाइल में ही डाउनलोड हो तो कैसा रहेगा | आपका फ़ोन GPRS युक्त होना चाहिए , साथ ही आप अपने सर्विस प्रदाता से इंटरनेट डेटा प्लान (इन्टरनेट ) एक्टिवेट होनी चाहिए | रतनजी ने एक बार एयरसेल के 98 रु में पुरे महीने अनलिमिटेड इन्टरनेट कनेक्शन के बारे में बताया था | वो सही रहेगा , खैर कोई भी हो |
वैसे यूट्यूब की मोबाइल साईट भी है | यहाँ कुछ साईट बता रहा हूँ, जोकि आपको अपने यहाँ ही युट्यूब के सारे विडियो को सर्च करने की सुविधा देती है , तथा उसे 3GP और MP4 में मुफ्त में डाउनलोड करने की भी सुविधा देती है | आप अपने मोबाइल फ़ोन के वैप (WAP) ब्राउजर के URL बॉक्स में डालिए और, डाउनलोड कीजिये | मोबाइल फ़ोन के ब्राउजर के बेहतर विकल्प के लिए आप UCWEB ब्राउजर को यूज कर सकते है | जिसमे इन-बिल्ट डाउनलोड मेनजर आपकी डाउनलोड स्पीड को और भी तेज कर देगा |
1.Blueapple:
ये साईट मेरे हिसाब से सबसे बढ़िया है | यहाँ आप यु-ट्यूब के अलावा, कई और विडियो साईट से भी डाउनलोड कर सकते हो | यहाँ आपको विडियो 3GP (लो क्वालिटी एवं हाई क्वालिटी ) फोर्मेट में मिलेगा | साथ ही यहाँ अगर आप सिर्फ ऑडियो ही डाउनलोड करना चाहते हो , वह आप्शन भी शामिल है |
ये भी एक बढ़िया साईट है , यहाँ भी आपको बहुत सारे आप्शन मिलेगे |
4.cupish
बढ़िया इन्तजाम.
ReplyDelete