Friday

बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के अपने मोबाइल पर वेब सर्फ़ कीजिये (HP Labs India)

जी हाँ आपने जो शीर्षक में पढ़ा वो सही है, अपने मोबाइल पर आप बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन(जीपीआरएस, 3G,WiFi, आदि) के आप अपनी मनपसंद वेब-साईट देख सकेंगें |  ऐसी नयी तकनीक(अभी पेटेंट नहीं मिला है) को ला रहा है HP Labs India.
ये अभी अपने अल्फ़ा स्टेज में है , अतः अभी इसे एंड-यूजर के लिए नहीं खोला गया है, पर कार्यविधि और सरलता से लगता है ये आगे सफल हो सकती है |
चलो अब देखते है ये कैसे काम करेगा या इसके पीछे सिद्धांत क्या है?
Access Web on Your Mobile & Landline without GPRS or Internet Access

मोबाइल पर ये तकनीक(सर्विस) एसएमएस और वाइस चेनल को तथा लैंडलाइन पर वाइस चेनल पर काम करेगा| HP Labs India की एक साईट  SiteOnMobile जहाँ पर पहले जाकर अपने मनपसंद वेब-पेज को मोबाइल ऑप्टिमाइज़ करने पड़ेगा, फिर SiteOnMobile आपकी मनपसंद साईट को विजेट में बदल देगी |
और आप अपनी मनपसंद साईट को अपने मोबाइल, वो बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के देख सकेंगे |अब बात आती है कीमत की तो ये सेवा HP की तरफ से तो फ्री ऑफ कॉस्ट है|

Access Web on Your Mobile & Landline without GPRS or Internet  Access

अभी ये साईट सिर्फ वेब साईट मालिकों के लिए खुली है वो इन्विटेशन के आधार पर |
एक वीडियो भी है :
http://www.youtube.com/watch?v=J68rGajwUbE
अगर आप मुझे twitter आर फोलो करना चाहते है तो मेरी प्रोफाइल यहाँ है
http://twitter.com/rahul_sr


Tuesday

सिर्फ एक बार करके दिखा दीजिए कोई काम, फिर स्वतः ही करता रहेगा ये टूल आपके लिए वही काम(ऑटोमेशन)

हाँ हाँ MS-Office Excel में तो आपने सुना होगा "Macro" के बारे में, इसको देखकर आपके मन में ये जरूर आया होगा, "काश ये सभी कामो(Excel के अलावा भी) के लिए होने लगे

Automate PC Tasks and Run Programs Automatically

,बस एक बार रिकार्ड (करके दिखा दो) कर दो, फिर स्वतः काम होता रहे जैसे जीमेल चेक करना, डेटा बेक-अप लेना, किसी साईट्स से डेटा कॉपी पेस्ट करना इत्यादि इत्यादि|

मुझे भी इसकी जरूरत महसूस हुई थी | ढूढा तो मिला Do it Again

ये एक ऑटोमेशन सोफ्टवेयर है, जो आपके द्वारा किये गए टास्क (माउस क्लिक, कीबोर्ड इंट्री आदि) को रिकार्ड करता रहता है, और जब इससे यही काम दोबारा से करने को कहा जाता है तो ठीक उसी प्रकार जैसे आपने किया था करने लगता है |
आप कोई काम कितने बार रिपीट करवाना चाहते है ये सुविधा भी है साथ ही काम की स्पीड भी बढ़ा सकते है |

इसके अलावा बहुत सारे इसी तरह के ऑटोमेशन सोफ्टवेयर मौजूद है , पर ये बिलकुल फ्री है | चलो फिर भी कुछ का नाम मैं यहाँ बताये देता हूँ |

AutoIt   3.2.10.0
WinMacro   v1.2.1
Mouse Recorder   2.1
MacroMaker 1.0.3.1

मेरी सलाह है एक बार इसे यूज करके जरूर देखो ..
Do it Again
अगर आप मुझे Twitter पर फोलो करना चाहते है तो मेरी प्रोफाइल यहाँ है |
http://twitter.com/rahul_sr
तकनीकी समस्यायों को आप यहाँ हिंदी में साझा कर सकते है |(Q&A Site)
http://tech-qa.qhub.com


Monday

एक नया ब्राउजर, और कुछ ब्राउजर्स के नए अपडेट्स (फायरफोक्स,ओपेरा मिनी)

जी हाँ अगर आप इन्टरनेट से  मूवी, गेम आदि  ज्यादा डाउनलोड करते है तो एक नया ब्राउजर है
wyzo thumb Increase Speed of Downloading with Wyzo 3




Wyzo.
जो भी Mozilla Firefox framework पर बना हुआ है, दूसरे तरह से कहे तो फायरफोक्स को ही कुछ चुनिन्दा Add-on से साथ in-built करके एक डाउनलोड प्रेमियों के लिए एक नया ब्राउजर बनाया गया है |
अगर आप नए है तो आप इसे डाउनलोड कर लीजिए, आपको बढ़िया से बढ़िया Add-on (Download Acceleration) तैयार मिलेंगे|



और अगर आप अपना फायरफोक्स छोडना नहीं चाहते तो मैं यहाँ वो Add-on बताये देता हूँ |

१.Download Acceleration: Wyzo जैसी डाउनलोड स्पीड आप एन Add-on की मदद से ले सकते है |
FireDownload extension 
DownThemAll

compare thumb Increase Speed of Downloading with Wyzo 3
२. ये तो  बात हुई  Download Acceleration की अब बात करते है वन-क्लिक टोरेंट डाउनलोड उसके लिए आप एन फायरफोक्स Add-on को आज़मा सकते है |
FireTorrent extension.

३. तीसरी बात है इसके ग्राफिकल, और नेविगेशन का सुन्दर होना आप इसे अपने फायरफोक्स में इस Add-on Cooliris extension को लगाकर प्राप्त कर सकते है |

अब फैसला आपका खुद Add-on लगाएंगे या फिर Wyzo

 एक-दो खबर और दे दे आपको ब्राउजरों से जुडी
पहली  ये कि Firefox का नया वर्जन आ चूका है Firefox 4.0 इसके नए फीचर्स की भी संक्षेप में चर्चा

http://timesofindia.indiatimes.com/thumb.cms?msid=6138973&width=300&resizemode=4
कर ही लेते है |
नयी लुक,Add-on के लिए ज्यादा जगह,hardware-accelerated HD Video,Crash Protection,Jetpack SDK आदि आदि |

दूसरी खबर मोबाइल इन्टरनेट यूजर्स के लिए कि उनके चहेते ब्राउजर Opera Mini का भी नया वर्जन रिलीज हो गया है Opera Mini 5.1

http://hpapplication.com/wp-content/uploads/2009/09/operamini-5-180x300.jpg

पर ये कम मेमोरी वाले फोन्स पर काम नहीं कर रहा है, कोई बात नहीं आप Opera Mini 5 या Opera Mini 4 यूज कर लें |

तो ब्राउजर जगत से इतनी ही खबर, अगर आपको कोई नया अपडेट मालूम हो तो जरूर शेयर करें |
और हाँ अगर आप मुझे Twitter पर फोलो करना चाहते है तो मेरा प्रोफाइल यहाँ है
http://twitter.com/rahul_sr




Saturday

गांव से वापस आया हूँ, सोचा कुछ तस्वीरें शेयर की जायें

पिछले कुछ दिनों से मैं "ब्लोग दुनिया" से नदारद था तो पहले मेरे एक्जाम चल रहे थे और फिर मैं "घर" चला गया है| अब फिर से वापस आ गया हूँ | कुछ फोटोग्राफ्स लाया हूँ, सोचा क्यूँ ना शेयर किये जायें |
एक पुरानी भी पोस्ट है |

१. ये है मेरा गांव (संपर्क सड़क) (My Village)



2.ये है गांव के दक्षिण क्षेत्र में एक विशाल हरित क्षेत्र
(जिसका जिक्र मैं पिछली एक पोस्ट में कर चुका हूँ)

3.इसी क्षेत्र की एक और फोटो



४. मेरा घर (My House)

5..मंदिर (Temple)


६..श्री श्री 1008 पूज्य बाबाजी की समाधि


 7. ट्रांसफार्मर, जिससे पूरा गांव को जगमगाता है


  











 

8. जामुन का मौसम चल रहा है


९. खूब जमकर खाए जामुन


१० साथ ही मूंगफली भी




११. साथ ही "आम" भी



१२. ट्यूब-वेल


१३ बस

"बस" तो बस ...अभी इतने ही फोटो काफी बचे है अगली किसी पोस्ट में
फोटो की क्वालिटी 1.3 MP की है और सभी मोबाइल से लिए गए है |


Thursday

अपने ट्विटर फ्रेंड को कीजिये फ्री में कॉल (फोन कॉल)

काफी दिनों बाद आया हूँ ..पहले एक्जाम चल रहे थे फिर "घर(गांव)" चला गया | चलो अब हाज़िर हूँ
---------
जी हाँ ये बिलकुल सही है , आप ट्विटर से मेसेज तो भेजते ही हैं , साथ ही आप इमेज, विडियो, पॉडकास्ट भी शेयर कर सकते हो | लेकिन क्या आपको पता है कि अपने ट्विटर फ्रेंड को फ्री में कॉल कर सकते है | वो बिना अपने फोन नंबर को शेयर करके | यानी आपकी निजता का भी पूरा ख्याल रखा गया है |
चलो अब ज्यादा देर ना करके बताते है कैसे?
एक साईट है Twit2Tel.com

twit2tel Twit2Tel: Make Free Calls to Twitter Friends

आपको क्या चाहिए होगा :
  1. ट्विटर अकाउंट
  2. Twit2Tel अकाउंट
  3. फ्रेंड जिसके पास उपर्युक्त दोनों अकाउंट हों
कैसे करें फ्री कॉल:
  1.  एक बार Twit2Tel पर साइन-अप करने के बाद,Twit2Tel  के कंट्रोल पेनल में जाईये|
  2. अपनी प्रोफाइल वगैरह भरिये (फोन नंबर सुरिक्षित और प्राईवेट रखा जायेगा)
  3. अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कीजिये @twit2tel call <user name>
  4. Twit2tell आपको कॉल करेगा
  5. अब आप हो गए कनेक्टिड , आप अपने दोस्तों(Twitter) से बात करना स्टार्ट कर दीजिए 
  6. लेकिन यहाँ आप फ्री में बस 4 मिनट की अवधि की कॉल कर सकते, लंबी बात करनी है तो क्रेडिट ले लीजिए, या दोबारा से फिर 4-4 मिनट करके बात कर लीजिए |
तो हैं ना काम की सर्विस
ऐसा नहीं है इस तरह की यही अकेली सर्विस है और भी है ...इससे ही मिलती-झुलती , उनके लिंक दे रहा हूँ |आप खुद चेक कर लें |

https://www.tweetcall.com/
http://twitsay.com/
http://pocketsapp.com/

और हाँ पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त कीजिये, और आप मुझे Twitter पर फोलो भी कर सकते है |
http://twitter.com/rahul_sr