कभी कभी जहां तलवार जो काम नहीं कर पाती है , वो एक छोटी सी सुई कर जाती है | अब ऐसा ही टेक्नोलोजी के क्षेत्र ...खासकर यहाँ ...कई छोटे छोटे (फाइल के साइज़ के मामले में) सोफ्टवेयर/एप्लीकेशन काफी बड़ा काम कर जाते है | तो क्यूँ न यहाँ आज कुछ ऐसे ही सोफ्टवेयर के बारे में चर्चा कर ली जाये |
१. Ccleaner
सबसे पहले मैं यहाँ सीक्लीनर (Ccleaner) के बारे में बात करते है | इसका उपयोग आप सबको पता ही होगा | यह मात्र 2 MB साइज़ का सोफ्टवेयर है | यह आपके कंप्यूटर में से बेकार फाइल्स, गलत रजिस्ट्री फाइल्स, स्टार्ट-अप एंट्री, अनइंस्टालर आदि जैसे कामों को बखूबी से अंजाम देता है |
जैसा की आपको पता ही है , की पीडीएफ फाइल काफी उपयोगी होती है | ज्यादातर इ-पुस्तकें इसी फॉर्मेट में होती है | इ-पुस्तकें को पढने के लिए सामान्यतः एडोब रीडर का उपयोग किया जाता है | पर ये साइज़ में काफी बड़ा है , इसी काम के लिए आप फोक्सइट रीडर का उपयोग कर सकते है | यह साइज़ में मात्र 5 MB (पुराने वर्जन इससे भी कम) का है , और काम और भी बढ़िया करता है |
३. IrfanView
फोटो एडिटिंग भी काफी महत्वपूर्ण एवं चर्चित काम है | इस काम के लिए हम एडोब फोटोशोप का उपयोग करते है , ये काफी बड़ा (साइज़ में) तथा खर्चीला है | इस काम के लिए हम इरफ़ान व्यू का उपयोग कर सकते है | ये एडोब फोटोशोप जितना काम नहीं कर सकता फिर भी सामान्यतः उपयोग होने वाले फीचर्स मौजूद है | इसका साइज़ महज़ 1.3 MB है |
यह सोफ्टवेयर आपके निजता बनाये रखने में मदद करेगा | यानि इसकी मदद से आप किसी फोल्डर को आसानी से पासवर्ड प्रोटेक्टेड, एवं दूसरों की नज़रों से सुरिक्षित बनाएगा | इसका साइज़ मात्र 266 KB है |
५ TrayIt!
कभी कभी टास्कबार में बहुत सारे एप्लिकेशन एक साथ मिनिमाईज़ होते है , या फिर आप किसी एप्लिकेशन या प्रोग्राम को टास्कबार में मिनिमाईज़ करना चाहते है , तो आप किसी भी एप्लिकेशन या प्रोग्राम को सिस्टम ट्रे में मिनिमाईज़ करना बढ़िया विकल्प हो सकता है | इस काम में ये सोफ्टवेयर आपकी मदद करेगा | ये मात्र 327 KB साइज़ का है , साथ ये पोर्टेबल है |
6. Speccy
कभी कभी आपको अपने सिस्टम या अपने किसी दोस्त के सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी जानने कि इच्छा होती है , मसलन कितनी रेम (RAM), हार्ड-डिस्क, सीपीयू, मदरबोर्ड, ऑपरेटिंग सिस्टम, ग्राफिक्स , ऑडियो डिवाईस आदि कई सारी जानकारी| ये सब तब भी काफी महत्वपूर्ण साबित होसकती है , जब या आप नया पीसी खरीद रहे हो या बेंच रहे हो | ये सारे काम आपके लिए यह छोटा सा सोफ्टवेयर करेगा, इसका साइज़ 1.11 MB है | तथा ये पोर्टेबल सस्करण में भी उपलब्ध है |
7. TakhtiNT
जब ब्लॉग हिंदी का, हिंदी हमारी, हम हिंदी के, तो हिंदी सोफ्टवेयर की बात न हो ये कैसे हो सकता है | वैसे हिंदी में लिखने के लिए हम ज्यादातर लोग गूगल इंडिक का उपयोग करते है | पर ये ऑनलाइन टूल (अब डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध है | पर इंस्टाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है), जब मुझे ऑफ-लाइन टाइपिंग करनी होती है, तो मैं इस छोटे से (मात्र 116 KB)टूल का ही उपयोग करता हूँ | बढ़िया है..
ये लिस्ट (सूची) काफी लंबी जा सकती है ....चलो आगे कभी फिर लिखूंगा |
अंत मैं एक कहावत और याद आ गयी ...... ' देखने में छोटे लगे, घावकरें गंभीर। '
बढिया पोस्ट-आभार
ReplyDeleteराहुल जी-आपकी चर्चा यहां पर है
http://blag4all.blogspot.com/2010/01/blog-post_20.html
vah ye info bahut achchi hai.
ReplyDeletethanx
shi ja rhy ho bhai https://hostguro.com/camtasia-studio-8-crack-32-64-bit-download-free-utorrent-hostguro/sonia
ReplyDelete