Sunday

धूम्रपान से छुट्टी में ये कुछ वेबसाईटे काफी मददगार साबित होगीं (Quit Smoking tips)

अगर आपको धूम्रपान की लत नहीं है तो अति उत्तम , अगर हैं और उससे छुटकारा चाहते हैं पर सफलता नहीं मिली है | अगर आप अपने किसी दोस्त की मदद करना चाहते हैं ,तो ये पोस्ट शायद आपके लिए कुछ मददगार साबित हो सके |

वैसे ये बाते कहने में आसान जरुर लगती हों , पर पूर्ण सफलता के लिए मज़बूत संकल्प बहुत आवश्यक है |

तो आईये चलते है ,

Smoking-Facts

clip_image002

सबसे पहले किसी चीज को छोडने से पहले हम ये भली भांति मन में ये बैठा ले कि ये चीज हमें क्यों छोडनी हैं , तो आगे आसानी रहती है , इसके लिए आपको उसके बारे में सारे अच्छे बुरे पक्ष मालूम होने चाहिए | ये साईट आपको धूम्रपान से संबंधित कई तथ्यों से अवगत कराएगी , जिनमे से कुछ आपको पहले से ही पता होंगे और शायद कुछ नहीं भी |

HelpGuide: Smoking Cessation

जैसा नाम से ही साफ़ है, ये मात्र धूम्रपान से छुटकारे में आपकी मदद नहीं करेगी , अपितु और भी टॉपिक यहाँ आपको मिलेगे | लेकिन इसका धूम्रपान वाला भाग बेहद ही सरल , संक्षिप्त भाषा में है, जो काफी मददगार साबित हो सकता है |

QuitNet

clip_image004

यह अपने तरीके सबसे बड़ी साईट होने का दावा करती है, लेकिंन ये साईट पूर्णत फ्री नहीं है | कुछ सर्विसेज के लिए आपको पैसे देने सकते है , फिर भी कई उपयोगी जानकरी यहाँ बिलकुल फ्री है |

Why Quit?

clip_image005

यहाँ पर कुछ सटीक, ज्वलंत, आवश्यक सवालों की सूची है , जिनके उत्तर धूम्रपान करने वाले को अपने आप से जरूर पूंछने चाहिए | अगर आप वाकई में धूम्रपान से छुटकारा चाहते है , तो इन सवालों का सामना जरूर करिये |

कुछ और साईटे मैं यहाँ दे रहा है , आप उन्हें विजिट कर सकते हैं |

Smokefree

WeQuit

FixNixer

Quit-O-Meter

अगर आपके पास एंड्रोइड स्मार्टफोन है तो ये App आपकी काफी मदद करेगा | ये बिलकुल फ्री है

QuitNow!

Get Rich or Die Smoking

जरा कल्पना तो कीजिये ..डिजिटल करंसी (Digital Currency) के बारे मे

 

युग डिजिटल है तो बात भी डिजिटल की ही होनी चाहिए , वैसे भी दैनिक जीवन की अहम जरूरत मुद्रा (करंसी) ने भी अपने कई रूप देखे हैं , जैसे सोने से चाँदी, चाँदी से तांबे यहाँ तक की चमड़े की मुद्रा भी प्रचलन मे आई , अब कागज़ और गिल्टी के रूप मे हमारे सामने है | बात तो प्लास्टिक के प्रचलन पर भी हो रही है ..

पर चलो अब इस सबसे थोड़ा और आगे बढ़ा जाए , डिजिटल करंसी के बारे मे आपका क्या ख्याल है .

ऐसा नहीं है कि ये टर्म आपके या हमारे लिए बिलकुल नया है . आप ऑनलाइन पैसे विनिमय तो करते ही होंगे , अब मोबाइल मनी की भी बात की जा रही है , ये तो हुए सिर्फ पेपरलेस विकल्पclip_image002

हाल ही मे कनाडा सरकार डिजिटल करंसी लाने की योजना बना रही है , जो पारंपारिक मुद्रा का स्थान ले सके , उसके लिए उसने सॉफ्टवेयर कंपनियों को निर्देश दे दिये | इसे मिंटचिप (MintChip) नाम दिया गया है | इसके तहत प्रयोक्ता अपने पैसो (एक वेल्यू (Value)) को एक चिप पर लोड कर सकेगें , जिसे एक दूसरे के साथ मुद्रा की तरह विनिमय किया जा सकेगा | इसके लिए प्रयोक्ता को स्मार्टफोन , इंटरनेट , या मिंटचिप डिवाइस आदि होना जरूरी होगा |

 

clip_image004ऐसा नहीं है कि ये पहला प्रयास है , कुछ तकनीक तो पहले से ही चल रहीं है जैसे बिटकोइन (BitCoin) जिसे लाखों लोग प्रतिदिन उपयोग कर रहे हैं , पर ये किसी सरकार द्वारा अधिकृत नहीं है ना ही किसी बैंक द्वारा , अतः इसे हम विकेंद्रित डिजिटल मुद्रा मान सकते हैं |

आइए इस पर भी एक सरसरी नज़र डाल लेते है .क्योंकि इस पर विस्तृत चर्चा मैं अगली पोस्ट मे करना चाहता हूँ |

 

ये पियर-टू-पियर नेटवर्किंग पर मजबूत क्रिप्टाग्रफी (कूट-लेखन) , डिजिटल सिगनेचर के सहारे काम करती है |

अगर हम केंद्रित डिजिटल मुद्रा के अन्य उदाहरण की तरफ चले तो हाँगकांग के Octopus card को आगे रख सकते है , ये ठीक अपने दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह यात्रा के दौरान उपयोग करने के लिए बनाया गया था , पर अब इसका प्रयोग काफी विस्तृत हो चला है |

इसी तरह नीदरलेंड मे Chipknip को बेल्जियम मे Proton जैसे स्मार्ट कार्ड का दायरा सिर्फ यात्रा कार्ड तक सीमित नहीं रह गया है | देखते है कि अपने देश मे अभी कितना समय लगेगा |

आपकी प्रतिक्रिया चाहिए कि ये सब कितना सुरक्षित होगा ? अपने देश मे कितना समय लग सकता है ?

Monday

अपने विंडोज पीसी को सुपरफास्ट कैसे बनाए (Speed Up Your Windows Computer)

क्या आप भी अपने कंप्यूटर की धीमी गति से परेशान हैं , या अपने पीसी को और भी फास्ट करना चाहते हैं , तो चलिये आज इसी पर चर्चा कर ली जाए |

अक्सर देखा गया है सिस्टम जैसे जैसे चलता जाता है , उसकी स्पीड कम होती चली जाती , इसमे हमारी लापरवाही भी होती है , उदाहरण के लिए किसी नए फ्री सोफ्टवेयर के बारे मे सुना और झट से डाउनलोड कर लिया , आप एक फ्रीवेयर डाउनलोड करते हैं , उसके साथ दो तीन बिना मेहमान बुलाये मेहमान आ जाते हैं | और भी कारक हैं , जिन पर एक एक करके हम चर्चा करते चलेगे |

1 साफ-सफाई जरूरी है:

सबसे पहले जिन सॉफ्टवेयर की आपको बिलकुल जरूरत नहीं है , उनको अनइन्स्टाल कर दीजिये | इसका तरीका आपको पता ही होगा | अगर कोई सॉफ्टवेयर दबंगई दिखाता है , तो उसके लिए भी औज़ार है , जैसे Revouninstaller , IOBit Uninstaller, CCleaner, FCleaner

2 अनावश्यक सर्विस को रोकिए:

कई सारी Windows Services जो बॅकग्राउंड मे चलती रहती है , जो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बेहद जरूरी हैं , पर उनमे कुछ सर्विस ऐसी भी हो सकती है , जो शायद आपके काम की ना हो , और आपके सिस्टम के संसाधन का उपयोग कर रहीं हो | तो क्यों न इन्हे रोक दिया जाए | पर सावधानी से ...

उदाहरण के तौर पर मैं यहाँ कुछ सर्विस के नाम बता रहा हूँ

यहाँ तक पहुँचने के लिए Run Box मे टाइप कीजिये services.msc

1 Smart Card: अगर आप अपने सिस्टम मे कोई स्मार्ट कार्ड यूज नहीं कराते हैं तो इसे रोक सकते हैं,

2 Error Reporting Service: जब कोई प्रोग्राम क्रेश या असामान्य तरीके से बंद होता है , तो इसकी रिपोर्टिंग के लिए एक विंडो आती है , शायद आपका रेस्पोंस भी समय नहीं ही होता होगा , तो क्यों ना इस Error Reporting Service को भी बंद रखा जाये |

3 Telnet: अब इसकी जरूरत न के बराबर ही होती हैं, इसे भी बंद कर सकते है |

4 Remote Registry Service , 5 Clipbook 6 Automatic Updates 7 Task Scheduler 8 Alerter 9 Windows Messenger 10 Uninterruptible Power Supply 11 Wireless Zero Configuration

3 अगर आपका सिस्टम स्टार्ट होने मे काफी समय लेता है तो आपको Startup मे से अनावश्यक अप्लीकेशन हटाने होंगे | उसके लिए Run Box मे आपको msconfig टाइप करना पड़ेगा , फिर सीधे स्टार्ट-अप टैब पर क्लिक

clip_image001

यहाँ आपके सामने वो अप्लीकेशन या सर्विस होंगे जो आपके सिस्टम के स्टार्ट होते ही लोड होते हैं , अगर कोई अनावश्यक लगे तो उसे हटा दीजिये ..

पर सावधानी से ...

4 इनमे से कोई एक क्लीनर यूटिलिटीज़ जरूर रखिये , जिससे आप समय समय पर साफ सफाई कर सके |

सबसे पहले नाम CCleaner का ही आएगा | फिर आप इनको भी आजमा कर देख सकते हैं |

nCleaner, Slimcleaner, Xleaner logo

logo_slimcleaner  

                                                                               

5 कुछ सिस्टम के ही टूल है , जिनका उपयोग नियमित रूप से करते रहे तो दिक्कत नहीं होगी जैसे

Disk Cleanup XP के लिए (Start > All Programs > Accessories > System Tools > Disk Cleanup)

विंडो 7 के लिए (Start and type > Disk Cleanup)

Disk Fragmentation (Start > All Programs > Accessories > System Tools > Disk Fragmentation)

विंडो 7 के लिए (Start and type > defragment

या आप इन फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर की भी मदद ले सकते हैं |

 Diskeeper, PerfectDisk, O&O Defrag, Defraggler

पोस्ट तो पूरी नहीं हुई , आगे कोशिस करूंगा , अंत मे कुछ और टिप्स बताता चलता हूँ |

1 एंटीवाइरस को अपडेट रखे

2 हिस्ट्री, टेम्परेरी फ़ाईल्स को डिलीट करते रहें |

3 Windows को अप-टू-डेट रखें |

4 कोई भी फ्रीवेयर इन्स्टाल करते समय सावधानी बरते |

5 Hardware जैसे RAM, Processor को अपग्रेड करें |

आपके ब्लॉग के लिए एक और मुफ्त कस्टम डोमेन ( Free Custom Domain for Blog)

अगर आप अपने ब्लॉग को कस्टम डोमेन पर लगाना चाहते हैं वो भी फ्री मे , तो वैसे तो मैंने एक पोस्ट कई दिनों पहले लिखी थी , उसकी लिंक दिये देता हूँ
साथ ही एक और तरीका बताए देता हूँ , जो आपको पसंद आए उसे आज़मा लीजिये
co.vu/ साइट पर जाइए और सर्वप्रथम अपना पसंदीदा डोमेन नेम उपलब्धता जांच लीजिये | 
उसके बाद आप  रजिस्ट्रेशन  की औपचरिकताएँ पूरी करके आगे बढ़िये | अब आपको ब्लॉगर का एक आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करना है
चित्र की तरह

domain

अब आप अपने ब्लॉगर अकाउंट मे लॉगिन कीजिये , Dashboard मे जाकर, सेटिंग पेज पर पहुंचिए
वहाँ आपको Publishing  सेक्शन के अंदर Add a custom domain  का ऑप्शन मिलेगा , क्लिक कीजिये  फिर Switch to advanced settings  पर क्लिक कीजिये , और अपना कस्टम डोमैन नेम  बॉक्स मे टाइप करके सेव कर दीजिये
बस हो गया

type

अगर सेव करते समय "Blogs may not be hosted at naked domains (ex: Yourdomain.com). Please add a top-level domain (www.yourdomain.com) or subdomain (blog.yourdomain.com)."  मेसेज आए तो अपना कस्टम डोमैन नेम टाइप करने से पहले एक स्पेस (Space) देकर टाइप कीजिये