जी हाँ अगर आपके पास वेब-केम नहीं है, और आप इंटरनेट पर विडियो चैट, विडियो कांफेरेंसिंग, या विडियो कैप्चरिंग करना चाहते है, तो एक बढ़िया “जुगाड’ है आप अपने मोबाइल फोन (Symbian Series 60) के कैमरे को अपने पीसी के वेब-केम के स्थान पर यूज कर सकते है |
इसके लिए आपको एक टूल डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसमे दो एप्लिकेशन होंगें एक आपके पीसी पर इंस्टाल होगा और दूसरा आपके मोबाइल पर |
ये एप्लीकेशन आप फ्री में यहाँ से डाउनलोड कर सकते है | हाँ इसके लिए आपके पीसी तथा मोबाइल फोन में ब्लूटूथ की सुविधा होनी चाहिए |
अगर आप यूएसबी केबल से कनेक्ट करना चाहते है तो एक दूसरा एप्लीकेशन है : Mobiola® Web Camera जिसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |
इसी तरह का एक और एप्लीकेशन है जो एक बंगलौर की सोफ्टवेयर कम्पनी द्वारा बनाया गया है :- WWIGO (Webcam Wherever I GO जिसे “वीगो” कहते है, आप इसे यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |
मेरे हिसाब से Mobiola® Web Camera बढ़िया है, वैसे आप तीनों में से किसी एक को ट्राई करके देख सकते है |
बढ़िया !! नवीनतम
ReplyDeleteसूचनाएँ प्रदान करने
के लिए धन्यवाद ।
Acchi jaankari di ...Dhanywaad.
ReplyDeleteकाम करेगा कि नही, पीसी मे वायरस तो नही भर देगा। बहुत डर लगता है ऐसी चीजो से
ReplyDeleteअच्छी जानकारी है प्रयोग करके देखते हैं ...
ReplyDeletelage rho bhai...
ReplyDeletekunwar ji,
अच्छी जानकारी दी है मेरे किसी काम का नहीं है | मै चाइनीज मोबाईल काम में लेता हू |
ReplyDeleteकई दिन से ये जुगाड पाना चाह रहा था
ReplyDeleteलिंक के लिए धन्यवाद
राठौर जी , मेरा Nokia 5130c जो कि opera mini ब्राउजर के साथ है , पर क्या इंटरनेट के विडियो देखे जा सकते हैँ ?
ReplyDeleteअशोक जी मैंने आपको मेल कर दी है |
ReplyDeleteब्लॉगर वाले इ-मेल आईडी पर
bahut aachi jaankaari.......thanks
ReplyDelete