cमैंने एक विजेट बनाया है, जिसमे रामचरित मानस से चुनिन्दा चौपाईयां अर्थ सहित होंगी | जब भी आप ब्लॉग को खोलेगे या रिफ्रेश करेंगे तो एक नयी चौपाई अर्थ के सहित होगी |
इसको लगाना बहुत आसान :
1. आप अपने ब्लॉग के Dashboard में जाइये, वहाँ Design पर क्लिक करके, Edit Html तक पहुंचिए |
2. यहाँ सबसे पहले आप अपने ब्लॉग का बैक-अप जरूर ले ले |
3 अब यहाँ सर्च कीजिये, ठीक इससे पहले निम्न कोड डाल कर Save कर दीजिए |
4. अब जहाँ आप जहाँ ये विजेट दिखाना चाहते है (जैसे साइडबार में HTML/Javascript) वहाँ निम्न कोड डाल दीजिए |
5. बस हो गया