Sunday

अपने एंड्राइड फोन पर प्रतिदिन स्वतः नया वॉलपेपर कैसे लगायें [Daily auto changing Android Wallpaper]

अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है, और आप उसको सजाने सवांरने में ज्यादा समय बिताते है तो उसमे काफी समय तो बढ़िया सा वालपेपर का चयन में गुजरता होगा । तो अगर आपको कोई ऐसा तरीका मिल  जाएँ  जिससे आपको  प्रतिदिन एक बेहतरीन वॉलपेपर आपकी होमस्क्रीन पर लगा हुआ मिले, वो भी बिना कुछ किये, तो कैसा रहेगा ? न जी न कोई ऐसा वैसा एप्प (Apps) का सुझाव नही देने वाला हूँ, जो विज्ञापनों से पटा पड़ा हो, जिससे कि आपका डेटा (Data) और RAM को अनावश्यक रूप से बर्बाद...