Thursday

सुदूर बैठकर अपने कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल या री-स्टार्ट करें(Control PC from mobile)

मैंने पहले भी एक पोस्ट लिखी थी जिसमे बताया था कि अपने पीसी को सुदूर बैठकर कैसे ट्विटर शट-डाउन या रि-स्टार्ट कैसे करें | आज मैं यहाँ चर्चा कर रहा हूँ कि यही काम आप अपने मोबाइल से कैसे कर सकते है |

एक एप्लिकेशन है PC in My Hand जो आपको सुदूर बैठे अपने कंप्यूटर को कंट्रोल करने की सुविधा देगा| ये एप्लिकेशन iPhone, Android, BlackBerry, Windows Mobile/PPC, Nokia/Symbian, Palm, ipad आदि प्लेटफोर्म वाले मोबाइल फोन्स पर काम कर सकेगा |

step1

इसके लिए आपका पीसी  network interface card (NIC) से लेस होना चाहिए, साथ ही वो router से कनेक्ट हो | और आपको पीसी Wake on LAN (WOL) फंक्सन सपोर्ट करता हो | सेटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी यहाँ दी गयी है |

कुछ फीचर्स
  1. आप अपने आपस में फाइल ट्रांसफर भी कर सकते है|
  2. वेबकेम के जरिये ऑफिस या घर पर निगरानी भी कर सकते है |
  3. रि-स्टार्ट, शट-डाउन साथ ही कुछ और भी कमांड रन कर सकते है |

डाउनलोड कीजिये

तो हैं ना कमाल का ..अच्छा लगा हो तो प्रतिक्रिया जरूर देना|

और हाँ मैंने आज दूसरे चिट्ठों पर नयी पोस्ट लिखीं है ..उनको भी जरूर पढ़ें

सुनना भी एक कला है (C++)
आज की सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (ज्ञानांजलि)

ट्विटर पर मेरी प्रोफाइल यहाँ है| 

3 comments: