Thursday

बहुत हो गयीं गंभीर(तकनीकी) पोस्टें, अब कुछ मौज-मस्ती हो जाये (जरूर देखें)

कम्प्यूटर, इंटरनेट तो कभी नई नई वेबसाईट तो कभी कोडिंग बोडिंग …थोडा बोरिंग हो चला है, आपको नहीं लगता कि अब कुछ हल्का फुल्का हो जाये | हाँ हाँ क्यूँ नहीं …….पर एक शर्त “चिटठा” तकनीकी है तो “मौज-मस्ती” भी तकनीकी होनी चाहिए |

हाँ हाँ बिलकुल ….तो शुरुआत हो हमेशा इतिहास या क्रमिक विकास से ही करते है तो ये नीचे वाली तस्वीर तो देखिये ज़रा जहाँ “कम्प्यूटर” के क्रमिक विकास को कितने बढ़िया ढंग से दिखाया है |

computerevolution

जाने ये क्रमिक विकास कहाँ तक जायेगा ?

हाँ हाँ अभी कहाँ चल दिए ? हम तो आज अच्छी मुद्रा (मूड) मे हैं एक दो और सही ….अब ज़रा कल्पना कीजिये कि “अगर किसी कलाकार की कलाकृति की उसके युद्ध करने को तैयार हो तो ….हाँ हाँ  “कम्प्यूटर क्षेत्र मे ही रहिये”….

चलो हम दिखाते है जब एक सजीवन चलचित्र निर्माता (एनिमेटर) के लिए उसकी ही रचना (एनिमेशन) उसके लिए मुसीबत का सबब बन गयी | ये युद्ध किसी लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध से कम नहीं है |

पूरे पेज मे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

अभी नहीं , थोडा सी मेहनत आप भी कीजिये, इस टेक्स्ट फाइल को नोटपेड मे खोलिए और Ctrl+H दबा के 6 को _ से बदल (रिप्लेस आल) कर दीजिए, क्या हुआ ????

तो कैसा रहा ये सफर ….अगर मज़ा आया हो तो बिना कुछ कहे मत निकलना, ऐसी पोस्ट आपकी प्रतिक्रियों पर ही आगे जारी रखूँगा |

Wednesday

मोबाइल को ऑनलाइन रिचार्ज करने के 7 विकल्प(100वीं पोस्ट)

free-mobile-recharge

मोबाइल आज हमारे जीवन अभिन्न अंग बन चुका है , और इंटरनेट भी बन रहा है | मोबाइल है तो उसको समय समय पर रिचार्ज भी कराना पडता है , वैसे आमतौर पर लोग सीधे दुकानदार से कूपन से रिचार्ज करते है | पर जब जमाना ही इंटरनेट का है तो इसे भी ऑनलाइन क्यों नहीं किया जाये ? और ये कई और मायनों मे भी सुविधाजनक रहेगा ….

बस क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड निकाला, साईट खोली थोड़ी देर आपका मोबाइल फिर चार्ज ….किसी ऐसे समय मे जहाँ आपको रिचार्ज वाली दुकान ढूंढे नहीं मिल रही हो …और आपके पास मोबाइल इंटरनेट हो तो कितना सुविधादायक होगी ये सुविधा ….

चलो अब यहाँ बात करते है कि कौन कौन सी साईट ये सुविधा उपलब्ध कराती है , वैसे मोबाइल कंपनियों की ऑफसियल साईट पर भी ये सुविधा मौजूद होगी |

   Fastrecharge

ये साईट आपको रिचार्ज कोड एसएमएस से भेजेगी, जैसे ही उन्हें आपकी धनराशि मिलेगी| ये साईट Airtel ,Aircel,  Hutch (Vodafone), BSNL, BPL Mobile, Reliance, Spice, Idea, MTNL, Tata Sky, World Phone, ITZ Cash Card, Reliance PCO, Dish TV, Tata Indicom for (ALL INDIA), Fastvoipcall, Loop Mobile, MTNL Garuda, HFCL Connect, Virgin Mobile and Sun Direct आदि प्रोडक्ट के लिए सुविधा मुहैया कराती है | आप यहाँ क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,ऑनलाइन बेंक ट्रांसफर,और इटज़् कैश पेमेंट,पेमट के माध्यम से भुगतान कर सकते है |

  Rechargeitnow

इस साईट पर भी लगभग पहली वाली साईट के बराबर प्रोडक्ट्स को रिचार्ज कर सकते हो, हाँ यहाँ पेमेंट भुगतान करने के माध्यम थोड़े बढ़ जाते है | साथ यहाँ कुछ आकर्षक ऑफर आपको मिल जायेंगे |

 Mobikwik

यहाँ प्रोडक्ट की लिस्ट थोड़ी बढ़ जाती है, साथ ये यहाँ भी आकर्षक ऑफर मौजूद है |हाँ पेमेंट करने के विकल्प यहाँ ज्यादा है | एक सुविधा मुझे यहाँ अच्छी लगी आप किसी भविष्य की तारीख को रिचार्ज करने के लिए पहले से ही शिड्यूल (अनुसूचित) कर सकते हैं | एसएमएस से रिचार्ज करने का भी विकल्प है |

  Apnabill

apnabill

यहाँ और तो सब सामान है पर हम जैसे ब्लोगर भाइयों के लिए कुछ पैसे कमाने का विकल्प मौजूद है | कैसे ? रिसेलर बनके ….पहले यहाँ रजिस्टर होईये फिर यहाँ आपको कोड मिल जायेगा जो आप अपने ब्लॉग पर लगा देंगे, पर जो आपके माध्यम से वहां से रिचार्ज करेगा, आपका कमीशन पक्का …

 Onestoprecharge

लगभग सारे ऑपरेटर के रिचार्ज यहाँ से हो सकते है | पेमेंट करने के विकल्प लगभग समान है | बढ़िया है ….

  Indiamobilerecharge

फीचर्स ऊपर वाली साईटों के समान ही है |

   ezrecharge

ऑपरेटर की लिस्ट थोड़ी छोटी है, पर यहाँ कोई सायन-अप करने कोई झंझट नहीं है, बस जाईये और रिचार्ज कीजिये|  यहाँ नयी कम्पनी युनिनार, और डोकोमो का भी रिचार्ज करने की सुविधा है |

विकल्प और भी है …पर शायद इतनों से ही काम चल जाये

www.oxicash.in , http://www.vodafone.in/online_prepaid_recharge/online_recharge_mobile.aspx, http://www.airtel.in/mcommerce/rechargeprepaid.html ,

http://www.tataindicom.com/t-prepaid-rechargevouchers.aspx

क्या आप भी अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमाना चाहते है,
बहुत ही आसान बस यहाँ क्लिक कीजिये |

Tuesday

“ट्विटर” से कमाई कैसे करें ? (5 अचूक तरीके)

Twitter1_thumb ट्विटर किसी के परिचय का मोहताज नहीं ….देखते ही देखते सायबर दुनिया का एक बड़ा हिस्सा ट्विटर से जुड चुका है | जब इतने सारे यूजर हैं तो ये व्यवसाय के प्रचार करने का एक बड़ा अड्डा बनेगा ही | कई सारी कम्पनियाँ सीधे ट्विटर की मदद से अपने उपभोक्तायों तक पहुँच रहीं हैं |

अगर आप भी ट्विटर पर है , तो आप के लिए भी मौका है या तो अपने व्यवसाय का प्रचार करें या फिर दूसरों का प्रचार करके “पैसे” कमाएँ जाएँ | ये कैसे ??? इसी पर यहाँ चर्चा करेंगे |

पर एक बात को साफ है कि आपको कोई “प्रचार” तभी देगा जब आप के पास अच्छे खासे ट्विटर पर फोलोवर हों ? अब ……कोई बात नहीं …..बिलकुल भी चिंता की जरूरत नहीं है …मैंने इसके लिए पीछे एक पोस्ट लिखी थी | आप इसे जरूर पढ़ लें | बिलकुल शत प्रतिशत काम करती है |

मैं अपना ही अनुभव बता दूँ इस सेवा को लेने  बाद मात्र दो दिन मे इनकी संख्या तीन गुनी से ज्यादा बढ़ चुकी है , और लगातार इजाफा अभी भी जारी है |

चलो अब बात करते है “पैसे” कैसे कमाएँ जाएँ ?

   1. Twivert

सीधा सीधा हिसाब है ,पहले यहाँ विज्ञापनदाता अपना विज्ञापन twivert को देंगें, twivert उसे उपयुक्त ट्विटर यूजर के माध्यम से प्रकाशित करा देगी | बस अब जितनी वहां से क्लिक होंगी उसी हिसाब से आपके “पैसे” बनेगे | न्यूनतम देय राशि यहाँ 30 डालर है, वो पेपल (PayPal) अकाउंट से अदा किया जायेगा |

  2. RevTwt

इसका भी सिद्धांत सामान ही है | यह साईट आपको 10 सेंट प्रति क्लिक अदा करेंगी, साथ प्रति हज़ार फोलोवर पर 0.30 डालर प्रति विज्ञापन देगी |न्यूनतम देय राशि यहाँ 20 डालर है, वो पेपल (PayPal) अकाउंट से अदा किया जायेगा |

3.  Magpie

magpie

यहाँ आपके पास विकल्प चुनने का मौका मिलेगा जैसे आप पे-पर-व्यू (Pay-per-view),पे-पर-क्लिक (Pay-per-click), पे-पर-सेल(Pay-per-sale) इनमे से कौन कौन से ऑफर चुनना चाहते है | ज़ाहिर से बात पे-पर-सेल(Pay-per-sale) सबसे ज्यादा कमाई वाला विकल्प है वहीँ पे-पर-व्यू (Pay-per-view) आपके फोलोवर की संख्या पर निर्भर करेगा |

4. NXY

ये अन्य से थोडा भिन्न है, इसमें मध्यस्थ की भूमिका नहीं रहती, पूरा नियंत्रण युजर के हाथ मे होता है |इसमें यूजर विज्ञापन लिंक को अपने मन-मुताबिक से अपने फोलोवेर के सामने प्रस्तुत करता है |ये बहुत बढ़िया सेवा है | साथ ही अपने देश की साईट है |

5. BeTweeted

ये भी बढ़िया साईट है, पे-पर-क्लिक पर आधरित है |

अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना लाभ उठा पाते है , और हाँ अगर आपको कोई ऐसी सेवा मालूम हो तो जरूर बताईये | और मैं भी अपडेट करता रहूँगा |

और हाँ “टेकटच” ने “ब्लॉगवार्ता” की तर्ज पर “टेकवार्ता” शुरू की |

आप पहली पोस्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ें |

Monday

आज मेरे ब्लॉग (टेकटच) को एक साल पूरा हो गया, बधाई दीजिए

१९ अप्रेल २००९ को जब पहली बार खेल खेल मे एक “तकनीक” से रिलेटेड “टूटी-फूटी” पोस्ट लिखी तब पता नहीं था कि यहाँ तक पहुँच जायेंगे , ये सब आपके प्यार और सहयोग से हो गया | अभी भी मैं “हिंदी ब्लोगिंग” मे अपरिपक्व लिखाडी ही हूँ | जो थोडा बहुत इधर उधर से सिखता हूँ, उसे यहाँ साझा कर देता हूँ | फिर भी आप लोगों का भरपूर सहयोग एवं प्यार मिला | यही तो “हिंदी ब्लोगिंग” की खासियत है ….जो यहाँ एक बार आ गया फिर यहाँ रम जाता है | वही कुछ मेरे साथ हो रहा है | वैसे तो मैं “लिख” तो सित० २००८ से रहा हूँ , तब “ज़रा मेरी सुनिए”, “ज्ञानांजली” और “फन की बस्ती” मे लिखता था |

techtouch

फिर विचार आया अपने पसंदीदा “टोपिक” पर क्यूँ ना लिखा जाये? बस “टेकटच” का जन्म हुआ | पहले तो मैं यहाँ नियमित नहीं रहा पाया, उसका भी कारण है |(परीक्षायों की तैयारियों के समय) फिर 2010 से थोडा ज्यादा सक्रिय होने का प्रयास किया है |

चलो कोई बात नहीं अभी वक्त है एक जबरदस्त “सेलिब्रेशन” का | जबर्दस्त मतलब ….हाँ हाँ एक साल तो पूरा हुआ ही है साथ “टेकटच” का सैकडा भी पूरा होने जा रहा है | तो हुआ न डबल  “सेलिब्रेशन” ?

आप लोगों की सराहना तथा प्यार तो बखूबी मिला पर शिकायतें कम मिली ऐसा क्यूँ ? शिकायतों की ज्यादा जरूरत होती है क्यूंकि उससे अपने आप को और अधिक निखारा जा सके |उम्मीद है आप लोग इस ओर भी ध्यान देंगे |

हाँ भाषा पक्ष मे मात खा जाता हूँ , “हिंदी” नहीं रह पाती, शायद “विषय” हो ऐसा फिर कोसिस ज्यादा से ज्यादा “हिंदी” रखने की कोसिस करूँगा | और शैली हम जैसों के पास कहाँ रखी…आप लोगों से निरंतर सीख रहा हूँ |

भविष्य मे भी “टेकटच” को आप लोगों के इतने तथा इससे ज्यादा प्यार तथा सहयोग की जरूरत है |

और अब कुछ आंकड़े हो जाएँ

alexa

और

value

धन्यवाद

राहुल राठौड

Sunday

“ट्विटर” पर अपने “फोलोअर” की संख्या कैसे बढ़ाएं

“ट्विटर” निःशंदेह एक ऐसा मंच जिसे दुनिया भर के लोग अपनी बात को दोस्तों तथा लोगों तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल कर रहे है | इसमे भारतीय भी बड़ी संख्या मे है | हाल ही मे आप देख ही रहे है ट्विटर का कमाल ,”सानिया मिर्ज़ा” हो या “शशि थरूर” या “ललित मोदी” या “प्रियंका चोपड़ा”….ये लिस्ट बहुत लंबी हो जायेगी |

Twitter1

तो आप भी अपनी बात बहुत सारे लोगों तक पहुंचाएं, आपके पास भी “ट्विटर” है …पर आपके जितने फोलोअर होंगें उतने लोगों तक ही तो बात पहुंचेगी | तो अब ज्यादा से ज्यादा फोलोअर कैसे बनाएँ जाएँ ?

चलों यहाँ इसी मुद्दे पर चर्चा कर ली जाती है …वैसे तो आप अपनी मन-पसंद विषय, टोपिक, या कीवर्ड, के हिसाब से ट्विटर पर लोगों को सर्च कर सकते है , उन्हें फोलो कीजिये ….वे भी शायद आपको फोलो कर लें | एक तो ये तरीका हो गया | लेकिन इसकी गारंटी कम होती है |

तो अब देखते है दूसरा तरीका, मैं एक साईट बता रहा हूँ , जहाँ पर पहले से ही कई यूजर रजिस्टर है वो आपको फोलो कर लेंगें | वो भी आपको अपने मन-पसंद  विषय, टोपिक, या कीवर्ड,लोकेशन चुनने का मौका भी मिलेगा | और ये फ्री सेवा भी है |

http://twiends.com/

और भी तरीके है

http://twittgeek.com/

मेरे इस पोस्ट के लिखने के पीछे एक और कारण है कि मैं अपनी अगली पोस्ट मे बताने जा रहा हूँ कि ट्विट्रर कैसे पैसे कैसे कमाएँ जायें ? तो बने रहिये “टेकटच” के साथ

या तो आप “टेकटच” के फोलोअर बन सकते या ईमेल से प्राप्त कर सकते है |

“फोल्डर” की बेकग्राउंड एरिया मे अपना मनपसंद वालपेपर लगाएं (ट्रिक)

जैसे हम अपने “डेस्कटॉप” पर अति से अति सुन्दर वालपेपर लगाते है | पर जैसे ही हम किसी फोल्डर मे जाते है, तो फिर वही “सफ़ेद” रंग की बेकग्राउंड मिलाती है | और न ही एक्सपी मे ऐसी कोई सेटिंग है जिससे कि हम अपनी मनमुताबिक बेकग्राउंड इमेज लगा सकें , वैसे ये सुविधा विंडोज 98 मे थी | लेकिन चलो यहाँ चर्चा करते है कि ऐसी सेटिंग(ट्वीकिंग) हम एक्सपी मे कैसे  कर सकते है |

१. सबसे पहले आपको जिस फोल्डर मे ऐसी सेटिंग (ट्वीकिंग) करनी है उसे “सिस्टम फोल्डर” बनाना होगा, जिसके आप “कमांड प्रोम्प्ट (cmd)” खोल लीजिए | अब वहां

attrib +s D:\Test

टाइप कीजिये,आप “Test” फोल्डर का नाम अपने फोल्डर के नाम के अनुसार चेंज कर लें |

set_background_of_folder-1

२. अब “नोटपेड” को ओपन कीजिये, और वहां नीचे वाला कोड पेस्ट कर दीजिए |

[ExtShellFolderViews]











{BE098140-A513-11D0-A3A4-00C04FD706EC} = {BE098140-A513-11D0-A3A4-00C04FD706EC}











 











[{BE098140-A513-11D0-A3A4-00C04FD706EC}]











Attributes=1











IconArea_Image=path_of_the_wallpaper











IconArea_Text=0x00000000








कोड मे “path_of_the_wallpaper” की जगह जिस आप इमेज को आप वालपेपर की तरह यूज करना चाहते है, उसका पूरा “पाथ” लिख दीजिए अगर इमेज उसी फोल्डर मे है तो सिर्फ इमेज का नाम से काम चल जायेगा |IconArea_Text की वेल्यु चेंज करके आप बेकग्राउंड का कलर चेंज कर सकते है |जैसे सफ़ेद कलर के लिए  0x00FFFFF, हरे कलर के लिए 0x0000FF00,नीले कलर के लिए  0x00FF0000, लाल रंग के लिए 0x000000FF और पीले के लिए 0x0000FFFF आदि |



३. अब फाइल को उसी फोल्डर मे “desktop.ini” के नाम से सेव कर दीजिए | बस हो गया, अब ज़रा देखना उस फोल्डर को, नज़ारे बदले बदले लगेंगे |



वैसे अगर आप इतनी मेहनत नहीं करना चाहते है तो एक “सोफ्टवेयर” डाउनलोड कर लीजिए, जो बिलकुल ऐसा ही का करेगा, नाम है "Windowpaper XP" और डाउनलोड




करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये |



कैसा लगा ………?






Friday

“गूगल अर्थ” का पोर्टेबल वर्जन(सुवाह्य) डाउनलोड करें

गूगल अर्थ से लगभग हर कोई परिचित होगा | मात्र अपने घर से पीसी के सामने बैठकर अपनी दुनिया ही क्या अब तो सौर मंडल की सैर कर लो | हैं ना कमाल ……नए वर्जन मे 3डी के जुड जाने से इसकी सैर अब और भी आसान हो गयी है |

20050528-GoogleEarthScreen2

वैसे आपके पीसी मे ये इंस्टाल भी होगा ….| अगर आपको कभी किसी दोस्त के पीसी या कहीं साइबर कैफे मे इंटरनेट चलाना पड़े, तो आपको बार बार सोफ्टवेयर को इंस्टाल करने मे असुविधाजनक लगेगा | ऐसे मे “पोर्टेबल सोफ्टवेयर (सुवाह्य सोफ्टवेयर)” काम मे आते है, जिन्हें इंस्टाल करने की जरूरत नहीं होती है | आज कई सारी कम्पनियाँ अपने साधारण वर्जन के साथ “पोर्टेबल वर्जन “ भी देने लगी है | इन सोफ्टवेयर को आप सिर्फ “अपने पेन-ड्राईव मे रखकर इस्तेमाल कर सकते है |

वैसे मैंने भी एक तरीका बताया था कि कैसे किसी साधारण सोफ्टवेयर को “पोर्टेबल” बनाया जा सकता है | वो पोस्ट आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है |

हाँ यहाँ चर्चा शुरू हुई थी “गूगल अर्थ” से ..गूगल ने इसका कोई “पोर्टेबल वर्जन” उपलब्ध कराया है, और इसको “पोर्टेबल” बनाने मे “आम यूजर्स” के काफी कठिन भी है | और नेट पर भी  ढूढना मुश्किल है |

तो मुझे इसके “पोर्टेबल वर्जन” के बारे मे पता चला और मैं चला आया आप लोगों से शेयर करने | ये एक टोरेंट फाइल है | “टोरेंट” के बारे मे भी मैंने एक पोस्ट लिखी थी, जो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है |

हाँ वैसे आप “पोर्टेबल वर्जन “ के बनाने के बारे और अधिक जानना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करें |

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें | 

Thursday

10 सबसे बढ़िया फ्री एंटी-वायरस सोफ्टवेयर

वायरस …..और फिर एंटी-वायरस …..हर कोई कंप्यूटर से जुडा व्यक्ति इन शब्दों से परिचित है |हर कोई अपने पीसी को एकदम सुरिक्षित रखना चाहता है , और उसके लिए चाहिए “एंटी-वायरस” सोफ्टवेयर ….जो लोगों की जरूरत वो तो भाई “मार्केट” मे होगी ही ….कई सारी कंपनियां है …..अब यूजर असमंजस मे रहता है कि कौन सा “एंटी-वायरस” सबसे बढ़िया है |

हर किसी मे कोई न कोई अलग फायदा | एक तरफ मार्केट मे “फ्री एंटी-वायरस” भी है, अब भाई फ्री की चीज को तो हर कोई लपकना चाहता है …..और ये तो इंडिया है ……..यहाँ तो लगभग हर कोई ………..कोई बुरी बात थोड़े नहीं है |

चलो यहाँ चर्चा करते है कि “कौन सा फ्री एंटी-वायरस सबसे बढ़िया है |” मैं यहाँ १० सोफ्ट्वेयर को ले रहा हूँ | हाँ मैं इन्हें किसी पहले नंबर या दूसरे नंबर के हिसाब से नहीं लिख रहा हूँ , ये तो काफी मुश्किल काम हो जायेगा ….बस सबके फीचर्स या विषेशतायों पर यहाँ  प्रकाश डालने की कोशिस कर रहा हूँ | आप भी साथ दीजिए |

Microsoft Security Essentials

microsoft-security-essentials  

अब नाम के साथ “माईक्रोसोफ्ट” जुडा है तो खास होगा ही | इसे “माईक्रोसोफ्ट” ने सन २००९ मे लांच किया था | पहले इसका नाम “मोरो” हुआ करता था | यह “लाईटवेट” होने के साथ ही काफी सरल भी है | सीपीयू पर ज्यादा दबाब भी नहीं डालता है |

यह पूर्णतः फ्री सोफ्टवेयर है इसका कोई दूसरा “प्रोफेशनल” वर्जन नहीं, जिसे अपग्रेड करने के लिए आपको ये बार बार याद दिलाता रहें | यह वायरस, स्पाईवेयर, ट्रोजेन,रूलकिटस,एडवेयर आदि प्रकार की बाधायों से आपकी रक्षा करेगा |

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Avast! Free

2avast

यह फ्री-एंटीवायरसों की सूची मे अहम स्थान पर है | इसका कारण भी है यह एक तरीके से आपके पीसी को “सम्पूर्ण” सुरक्षा देता है |हाँ लेकिन ये आपको एक निश्चित समय अंतरालों पर आपको “प्रोफेशनल वर्जन” मे अपग्रेड करने का आग्रह करता रहेगा | और सब मामलों मे ये बहुत बढ़िया है |

यह ALWIL Software  द्वारा विकिसित किया गया है |और यह पहली बार सन १९८८ मे लांच हुआ था |यह कई बार Virus Bulletin VB100 Award जीत चुका है | दिसंबर २००९ तक इसके यूजर्स की संख्या लगभग १०० मिलियन पहुँच चुकी है |

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

AVG Free

26111_avg

यह सोफ्टवेयर एक तरीके से “फ्री एंटी वायरस” का पर्याय बन चुका है |इसका कारण ये है कि ये सम्पूर्ण मॉलवेयर सुरक्षा प्रदान करता है |साथ ये आपको बार बार “प्रोफेशनल वर्जन” मे अपग्रेड करने को भी नहीं कहेगा |

यह पहली बार Grisoft's द्वारा सन १९९२ मे लांच किया गया था | इसका एक फीचर “लिंक स्केनर” काफी बढ़िया है , जिससे आप लिंक खोलने से पहले ही उसे जांच सकते हो |

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Avira Free

avira_logo_red_rgb

“लाइटवेट” एवं “सरलता” के मामले मे ये काफी आगे है | यूजर इंटरफेस भी बढ़िया है |

ये जर्मनी की Avira GmbH कम्पनी द्वारा सन १९८८ मे पहली बार लांच किया गया था |

मालवेयर से सुरक्षा के मामले मे ये टॉप पर है , साथ ही स्कैन स्पीड भी काफी तेज है |हाँ बार बार “प्रोफेशनल वर्जन” मे अपग्रेड करने का पोप-अप मेसेज से आपको असुविधा हो सकती है |

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Malwarebytes

malwarebytes

यह नया सोफ्टवेयर है , जो कि २००८ मे लॉन्च किया गया था | मालवेयर से निपटने के लिए ये बहुत ही मज़बूत है | फ्री वर्जन मे आपको स्कैन को मैनुयली स्टार्ट करना पड़ेगा, ऑटो-स्टार्ट या सिड्यूल स्कैनिग की सुविधा प्रोफेशनल वर्जन भी मौजूद है |

इसे आप दूसरे एंटी-वायरस सोफ्टवेयर के साथ यूज सकते है | रियल टाइम प्रोटेक्शन के लिए आपको रजिस्टर्ड वर्जन ही लेना होगा |

Download Malwarebytes.

ComboFix

combo_fix

कहते है ना कि जब सारे शस्त्र असफल हो जायें तो कोई ब्रह्मास्त्र या अमोघ बाण चलाया जाता है | ठीक इसी प्रकार अगर आपके पीसी मे एंटी-वायरस होते हुए भी वायरस आ जाता है, तो फिर  ComboFix का सहारा लीजिए | पर साबधान ! इसके चलाने के बारे मे आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए | क्यूंकि ये कमांड लाइन पर काम करता है | और एक गलती कई मुसीबतें खड़ी कर सकती है |

वैसे इसे यूज करने के बारे मे एक गाईड यहाँ मिल जायेगी | और आप इसे डाउनलोड

यहाँ क्लिक करके कर सकते है |

Clamwin

clamwin

यह लिनक्स प्लेटफोर्म के मुख्य एंटी-वायरस ClamAV का विंडोज वर्जन है | यह रियल टाइम प्रोटेक्शन तो नहीं देता, साथ मे ही इसे चलाना भी आसान नहीं है , पर है ये पूर्ण फ्री | हाँ इसका पोर्टेबल वर्जन इसकी मुख्य विशेषता है , यानि ये ऐसा एंटी-वायरस है जिसे आप अपने “पेन-ड्राईव” मे भी रख सकते है |

कुछ मामलों मे ये असफल है |

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Panda Cloud AntiVirus

Panda-Cloud-Antivirus-1_0

यह क्लाउड कम्प्यूटिंग के सिद्धांत पर आधारित है | यानि यह वायरस डीफिनेशन की फाईलों को  क्लाउड (ऑनलाइन) रहेगा, जिससे अप-डेट होने की समस्या खत्म , और साथ ये आपकी ऑनलाइन सुरक्षा करेगा | पर इसकी कमियां ये है कि ये आपकी नेटवर्क रिसोर्सिस को यूज करेगा | जिससे आपके इंटरनेट कनेक्शन पर एक्स्ट्रा कोस्ट बढ़ सकती है |

अगर आपको ये पसंद आये तो आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |

Comodo Firewall + Antivirus

COMODO_Firewall

Comodo फायरवाल की दुनिया का जाना माना नाम है | साथ ही ये एंटी वायरस भी उपलब्ध कराता है | अगर आप फायरवाल और एंटी-वायरस को एक साथ यूज करना (अलग अलग नहीं ) चाहते हो तो ये विकल्प सही है |

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

इनके अलावा और भी बहुत सारे फ्री एंटी वायरस मौजूद है | पर जो जिसे फायदेमंद साबित हो जाये तो वही सबसे बढ़िया ….वैसे मैं पहले Avast ! Free यूज करता था अब  Microsoft Security Essentials यूज कर रहा हूँ | सही है …..

पर ये चर्चा यहीं समाप्त नहीं हुई है …बिना आपकी प्रतिक्रिया के ये कैसे पता चलेगा कि कौन सा सबसे बढ़िया है ….खुलकर बताईये आपके हिसाब से सबसे बढ़िया कौन सा है |

Tuesday

“टेक-टच” की “तकनीक-समस्या-समाधान सेवा” पर आये कुछ दिलचस्प एवं उपयोगी सवाल तथा उनके उत्तर

जैसा कि “टेक-टच” ने पिचले कुछ दिन पहले एक “टेक-क्यू एंड ए(tech-qa)” नाम से एक “तकनीक समस्या समाधान” सेवा शुरू की थी | यह एक अपनी भाषा मे अपने लोगों की समस्यायों का समाधान करने का अपने ही लोगों द्वारा किया गया प्रयास था |

यह बताते हुए आज अच्छा लग रहा है कि “आप सभी ने इसमें भरपूर सहयोग दिया, सवाल पूंछें गए और उनके उत्तर भी दिए गए, ये मात्र शुरुआत है, आप सभी का भरपूर सक्योग चाहिए |”

हाँ तो अब देखते है कि कौन से से महत्वपूर्ण और दिलचस्प सवाल आये और उनका  “टेक-क्यू एंड ए(tech-qa)” के द्वारा उत्तर देने की कोसिस की गयी |

शुरुआत  “पूर्णिमा जी” के इस सवाल से करते है ---

DVD writer ya Combo Drive ke bina kya ham kisi tarah apne computer par DVD dekh sakte hain?

है तो सवाल दिलचस्प …और चुनौती भरा भी अब आईये देखते है इसके उत्तर के रूप मे “टेक-क्यू एंड ए(tech-qa)” ने क्या कहा,

पूर्णिमा जी
वैसे तो मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई तरीका है ...
फिर यहाँ trixoo.com पर एक तरीका बताया गया है कि कैसे अपने CD-ROM Drive की सेटिंग करें कि उस DVD की मूवीज देखी जा सके | आप इसे पढकर देख लीजिए |
उपयोगी साबित हो सकती है जानकारी
====
हिंदी में लिखने के लिए इस साईट का प्रयोग करें : www.google.com
रियल टाइम,ऑफलाइन या कहीं भी कहीं भी "हिंदी" में लिखने के लिए ये टूल इंस्टाल कर लीजिए :
www.google.com
====
दूसरा सवाल लेते है “ज्ञान रंजन जी” का

“Hi Rahul kya aisa koi tarika hai zisse mere mail par aaya hua mail mujhe pata chal jay jab main offline rahu sms ke dwra. Pls iske bare me mujhe bataye . Mail id ?”

अब उत्तर :

हाँ "ज्ञान रंजन जी" इसके तरीके है, पर ये बात ध्यान में रखना जरूरी है आपके आप मेल से कितनी संख्या में आती है अगर बहुत हर मिनट या पांच मिनट पर मेल आएगी तो आपके मोबाइल की घंटी बजती ही रहेगी, और शायद आपको परेशानी हो |
चलो अब मैं यहाँ एक, दो साईट या सोफ्टवेयर बताता हूँ जो कि आपकी मेल की सूचना आपको एसएमएस से दे देंगी ,वो भी फ्री में |
१. GSN SMS Notifier यह एक सोफ्टवेयर है, जोकि यहाँ से gsn.kipmi.com डाउनलोड हो जायेगा |
२. वैसे अगर आप G-Mail यूज करते है, G-Mail की एक फीचर से आप नयी मेल की सूचना एसएमएस से प्राप्त कर सकते हो | उसके लिए सेटिंग के बारे में यहाँ www.makeuseof.com जानकारी दी गयी है |
३. ये साईट और है m3m.mytoday.com

तीसरा सवाल जिससे लगभग हम सभी जूझते रहते है , सवाल पूंछा था “नेहा सिंह” ने

“Hi rahul mere laptop pe autorun virus aa gaya hai bt mere laptop pe lenience antivirus hai or jab mai scan karti hu to v kuch nai aata as virus info deta hai bt del karne par v nai jata pendrive lagate hi aa jata hai. I dont want to format my system?”

जिसके अब तक दो उत्तर आ चुके है एक “मयंक भारद्वाज जी” ने …

Hi me apko ek Antivirus ka naam bta rha hu aap use apne laptop me dale wo apke laptop se sare virus hta dega us antivirus ka naam h Quickheal www.quickheal.co.in

और दूसरा ….

देर से उत्तर देने के लिए माफ़ी चाहता हूँ | वैसे "मयंक जी" ने एक एंटीवायरस बताया है |
मैं यहाँ कुछ तरीके बताना चाहूँगा जिससे आप autorun virus  से अच्छी तरह से निपट सकें |
ये ज्यादातर पेन-ड्राईव से आता है, तो कौन से इंतजाम हमको पहले से ही किये जायें कि हम अपने पीसी या लेपटोप को autorun virus से बचा सकें |
सबसे पहले आप Autoplay को डिसेबल कर दीजिए, जिसकी सेटिंग मैं नीचे लिख रहा हूँ |
1. Open Start >> Run or press Window + r
२.Open registry by typing regedit.exe and press enter
३.Navigate to the following path:
HKEY_CURRENT_USERSoftware MicrosoftWindowsCurrentVersionPoliciesExplorer
४. Double-click the NoDriveAutorun registry key and type the value in Hexadecimal as FF ( or 255 in Decimal).
If their is no NoDriveAutorun registry key, just create it by right-clicking the right side area of the regedit window, then select New >> DWord Value >> type NoDriveAutorun and press enter.
5. Exit registry and restart your computer for changes to come into effect.
ये तो हो गयी सुरक्षा अब अगर वायरस आ ही गया है तो उससे कैसे निपटें उसके लिए कुछ तरीके मैं नीचे दे रहा हूँ |
कुछ टूल जो आपके पेन-ड्राईव के वायरस को पीसी तक पहुँचने से रोकेंगे |
डाउनलोड करने के लिए इन्हें Google पर सर्च कर लें |
Download Flash Disinfector
panda usb vaccine
Download Smart Virus Remover
==========

एक और अंतिम सवाल ले लेते है वो था “प्रिया” का

“Rahul ji Kabhi Kabhi Mere Computer Me ye likha atta h "Windows -Virtual Memory Minimum too Low" aap mujhe ye btaye ki is msg ko htane ke liye mujhe kya karna h?”

साथ ही बाद मे उन्होंने पूंछा था

“Kya aap mujhe kisi esi side ka naam bta sakte ho jha se mein computer software ki hindi & english ebook download kar sku free mein”

इसका उत्तर :

आप मुझे "राहुल जी " नहीं बल्कि सिर्फ "राहुल" कहें तो सही रहेगा |
मैं अभी 19 साल का हूँ , शायद हमउम्र होंगें |
खैर आपने जो ईबुक के बारे मे पूंछा तो मैं यहाँ कुछ साईट बता रहा हूँ |
www.indianebooks.blogspot.com/
famousebooks.blogspot.com
www.findtoyou.com
और वर्चुयल मेमोरी कम वाली एरर का सोलुशन नीचे दिया है |
Windows XP
1. Click Start, right-click My Computer, and then click Properties. (
या आप सीधे Windows Logo key + Break शोर्टकट यूज कर सकतीं है )
2. In the System Properties dialog box, click the Advanced tab.
3. In the Performance pane, click Settings.
4. In the Performance Options dialog box, click the Advanced tab.
5. In the Virtual memory pane, click Change.
6. Change the Initial size value and the Maximum size value to a higher value, click Set(
ज्यादा से ज्यादा साइज़ आप यहाँ भर सकतीं है )
, 7.and then click OK.
8.Click OK to close the Performance Options dialog box, and then click OK to close the System Properties dialog box

ये तो हुई “टेक-क्यू एंड ए(tech-qa)” पर हुए कुछ सवाल जवावों की एक झलक, हाँ आप सभी यहाँ आमंत्रित है , सिर्फ सवाल पूंछने ही उनके उत्तर देने के लिए भी |

सभी से अनुरोध ,” आप सवाल पूंछते या उत्तर देते समय ज्यादा से ज्यादा “हिंदी” का ही इस्तेमाल करें, तभी इस साईट का उद्देश्य पूरा होगा| हिंदी मे लिखने के लिए आप गूगल की इस सेवा का लाभ उठा सकते है |

धन्यवाद

और हाँ साइड मे लगे “पोल” पर अपना वोट जरूर डालें |

पिछला परिणाम निम्न प्रकार है :

poll_result

नोकिया के एक नए छोटे से डिवाइस से बदल जायेगी “वायरलेस इंटरनेट” की दुनिया

R6_CS-12_240x240

जी हाँ मोबाइल क्षेत्र की नंबर १ कम्पनी नोकिया एक नया छोटा सा “इंटरनेट स्टिक” लेकर आने वाली है | जिससे कि आप फास्ट इंटरनेट (3g) एक्सेस कर सकेंगें | यानि आप किसी भी थ्रीजी सेवा प्रदाता कम्पनी की सेवा ले सकते है, मन चाहे तब बदल सकते है | किसी एक कम्पनी का “डिवाइस”(सामान्यतः यूएसबी डेटा कार्ड) लेकर आप उसके ही भरोसे रहने की मजबूरी से बच जायेंगे | और सुविधा की सुविधा … तो चलो अब इसके गुण दोषों की विवेचना करते है |

  • यह डिवाइस विंडोज एक्सपी (सर्विस पेक २ और थ्री), विंडोज 7, विंडोज विस्टा (सर्विस पेक 1), मेक ओएस 10.4,10.5,10.6, तथा लिनक्स और उन्बुन्टू के साथ अनुकूल है |
  • सिस्टम मे यूएसबी 1.1 या इससे अधिक का हो, कम से कम हार्ड-डिस्क स्पेस 350 MB होना चाहिए, प्रोसेसर 500 MHz का कम से कम होना चाहिए |
  • आप इसके के जरिये डाउनलोड स्पीड 14.4 Mbps था अपलोड स्पीड 5.76 Mbps तक  प्राप्त कर सकतें है |
  • वजन मात्र 30 ग्राम, साथ ही अभी आईस ब्लू कलर उपलब्ध है |
  • इसकी कीमत भारतीय बाजार मे लगभग ७,००० रु० रहने की उम्मीद है | 

    Link

    हाँ साइड मे लगे पोल पर “नयी पोल” पर अपना वोट डालना न भूलें |

Monday

कोई भी आईपी एड्रेस ट्रेस करने के लिए एक बहुत बढ़िया टूल

वैसे तो आईपी एड्रेस को ट्रेस करने या उसके बारे मे जानकरी लेने के लिए काफी साडी साईट है| और कुछ और भी तरीके है | एक दो मैंने भी बताएं है | कभी कभी ऐसे तरीकों की जरूरत पड़ जाती है |

किसी साईट का आईपी एड्रेस जानना हो या किसी आईपी एड्रेस के मालिक के बारे मे जानकारी लेनी हो | ये सब हम ब्लोगर के लिए भी कभी कभी उपयोगी हो जाता है | अब मुझे अचानक क्या आवश्यकता पड़ गयी | चलिए ये भी बता ही देते है, असल मे मैंने जो बगल पट्टी मे ““व्यक्तिगत सुझाव/शिकायत यहाँ दर्ज कराएं| “लगा रखा है, वो मैंने किसी दूसरे उद्देश्य से लगाया है कि जो लोग मुझसे व्यक्तिगत रूप (यानि जो टिप्पणी के जरिये नहीं कहना चाहते है ) से कुछ कहना चाहते है, वो यहाँ से संपर्क कर लें | लेकिन किसी महानुभाव ने इसकी जरिये अपनी कमीनेपन को जाहिर किया है| पर हम तो जानते है कि इस डगर चलें है तो एक दो कुत्ते के भौकने से क्या होता है | हम्हें तो कोई ज्यादा फर्क पद नहीं, पर ऐसा पहली बार हुआ है| पर दिल तो नहीं मानता जरा इनके बारे मे कुछ पता कर लिया जाये इसलिए एक औजार को निकाला और पता लगाया कि ये कौन तथा कहाँ से है….पता चला है …और आगे इनसे सपर्क करने की कोसिस मे हूँ |

चलो कोई बात नहीं ……इस औजार को आपको भी बताये देते . गजब का है, बहुत सारी खूबियां है …मैं यहाँ क्या बतायूं …..छोटा सा ही है आप खुद ही देख ले |

http://www.nirsoft.net/utils/ipnetinfo.html

Friday

सोफ्टवेयर दुनिया मे जल्द ही आने वाला है एक क्रांतिकारी सोफ्टवेयर, जिससे किसी भी सोफ्टवेयर को ओपन-सोर्स बनाया जा सकेगा|

जी हाँ जो आपने शीर्षक मे पढ़ा वो सही है, किसी भी  सोफ्टवेयर(प्रोपराइटरी) को आप अपनी हिसाब से परवर्तित कर सकते है | अब आप कहेंगे कि माइक्रोसोफ्ट या एप्पल कोई कोड खुला छोडते नहीं फिर कैसे ?

इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के कम्प्यूटर विज्ञान के सहायक प्रोफ़ेसर के अनुसार, “माइक्रोसोफ्ट या एप्पल कोई कोड खुला नहीं छोडते,पर इनके सभी प्रोग्राम स्क्रीन पर पिक्सल को जरूर सेट करते है |अगर हम इन पिक्सल के क्रम को ही परवर्तित कर दें, तो हम प्रोगाम के व्यवहार को जरूर परिवर्तित कर सकेंगे |”

इस टूल/सोफ्टवेयर को अभी Prefab(प्रीफेब) नाम दिया गया है | फिलहाल ये अपने विकास के दौर से गुजर रहा है |

अभी मैंने यहाँ इसके बारे मे एक संक्षिप्त परिचय दिया है | हाँ ज्यादा जानकारी के लिए नीचे एक विडियो तथा कुछ लिंक दे रहा हूँ |

http://www.cs.washington.edu/homes/jfogarty/research/prefab/

http://www.chi2010.org/

 http://www.infoworld.com/d/applications/prefab-could-make-all-software-open-source-888