Thursday

किसी भी सोफ्टवेयर का "पोर्टेबल वर्जन" खुद बनाएँ (बहुत ही आसान)

पेन-ड्राईव वास्तव में क्रन्तिकारी टूल साबित हुआ है | सभी लोग अपनी अपनी जरूरत के अनुसार इसे यूज करते है | कोई मूवीज, पिक्चर्स, रिज्युमे आदि आदि रखने तो कोई सोफ्टवेयर रखने के | सोफ्टवेयर को  यूज करने के उस मशीन पर इंस्टाल करना पडता है , पर यदि आपको नयी नयी मशीनों पर काम करना पडता है, या फिर आप कोई सोफ्टवेयर मशीन पर इंस्टाल नहीं करना चाहते है , तो उस दशा में आपको "पोर्टेबल सोफ्टवेयर" की आवश्यकता होती है | ऐसे सोफ्टवेयर को इंस्टाल करने की कोई जरूरत नहीं होती है | इसलिए आप इन्हें अपने "पेन-ड्राईव" में रख सकते है , जब जिस मशीन पर जरूरत पड़े, बस "डबल" क्लिक करो|

वैसे तो आजकल कई "पोपुलर" सोफ्टवेयर के "पोर्टेबल वर्जन" मौजूद है | आप इस साईट पर जाकर चेक कर सकते है , जो पूर्णतः  पोर्टेबल सोफ्टवेयर को ही समर्पित है | खैर कभी कभी आपको किसी खास सोफ्टवेयर के "पोर्टेबल वर्जन" की जरूरत होती है , जो कि "इंटरनेट" पर नहीं मिल रहा है | ऐसे में क्यूँ न खुद "पोर्टेबल वर्जन" बना लिया जाए | बहुत ही आसान है ...नीचे मैंने बताया है |

इसके लिए आपको दो टूल्स : Universal Extractor और WinRAR की जरूरत पड़ेगी | दोनों को डाउनलोड कर लीजिए , अगर पहले से ही है तो कोई बात नहीं |
अब आप जिस सोफ्टवेयर का "पोर्टेबल वर्जन" बनाना चाहते हो,   उसको (.exe फाइल) डाउनलोड कर लीजिए | मैंने "सीक्लीनर" को डाउनलोड करके बताया है |
अब नीचे के स्क्रीन-शोट की तरह उस फाइल पर राईट क्लिक करके “UniExtract here” को चुनिए, या आप किसी दूसरे फोल्डर को भी चुन सकते है | बेहतर उसी फोल्डर में रहेगा |



अब आपको एक ( नीचे के स्क्रीन -शोट की तरह) .exe फाइल मिलेगी | जैसे मुझे "CCleaner.exe" मिली | वैसे आप डबल क्लिक करके चेक कर सकते है, कौन सी फाइल एक्जीक्यूट हो रही है |



अब सारी फाइल जो आपको "Universal Extractor" से Extract करके जितनी फायलें मिली, उन सब को सेलेक्ट करके राईट क्लिक करके "Add to archive" चुनना है | यानि इन सारी फाईलस को ज़िप करना है |ज़िप करते समय कुछ सेटिंग्स का आपको ध्यान रखना है, वो नीचे स्क्रीन-शोट में भी देख सकते हो |
१. सबसे पहले archive Name में आप जो नाम देना चाहते है, वो नाम लिखिए | हाँ पर archive option में Create SFX archive आप्शन सेलेक्ट होना चाहिए |


२. अब इसके बाद आपको नीचे के स्क्रीन-शोट की भांति सेटिंग चेंज करनी है |
"SFX Options" में “Run after extraction” फिल्ड में .exe फाइल का सही नाम लिखिए |



३. "Mode" टेब  में "Unpack to temporary folder" एवं “Hide all” को सेलेक्ट करना है | साथ ही ‘Update’ टेब में “Overwrite all files” को सेलेक्ट करना है |



अब बस बन गयी आपका पोर्टेबल सोफ्टवेयर ....नीचे के स्क्रीन-शोट में आप देख सकते है | अब आप इसे अपने पेन-ड्राईव में कॉपी कर सकते है | साथ दूसरी मशीन पर ट्राई करके देख सकते है |








5 comments:

  1. बहुत शानदार लेख शुक्रिया आपका पर क्या हम 3-डी मेक्स जैसे भारी-भरकम सोफ्टवेयर को भी पोर्टेबल वर्जन बना सकते हैं?
    amitraghat.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. मै इमेजेस नहीं देख पा रहा हु . प्लीज मेरी मदद कीजिये.
    My Email Id is : rajjzz@yahoo.com

    ReplyDelete
  3. @Rajesh ji,

    शायद इमेज गूगल ने हटा दी हैं | आपको हुई असुविधा के लिए माफ़ी चाहता हूँ |
    Email करता हूँ |

    ReplyDelete
  4. मैंने पहले आपसे कहा था की इस पोस्ट में मुझे इमागेस नहीं दिख रही है तो आपने कहा था की आप ईमेल करेंगे लेकिन शायद आप भूल गए है, इसलिए प्लीज़ ईमेल करना :

    मेरी ईमेल I D : rajjzz@yahoo.com

    ReplyDelete
  5. मै इमेजेस नहीं देख पा रहा हु प्लीज मेरी मदद कीजिये
    basantbhatt21@gmail.com

    ReplyDelete