Thursday

How to download millions of eBooks free

Here is top 8 websites where you can read and download free ebooks



1. Bookzz 
http://bookzz.org/

 video:


Sunday

बिना इन्टरनेट और स्मार्टफोन के मोबाइल पर बैंकिंग कैसे इस्तेमाल करें (How to use banking on feature phone without internet)



पिछले महीने की 8 तारीख को सरकार ने ५०० और १००० के नोट को सामान्य चलन के लिए अमान्य कर दिया है , जिससे कि #कैश की समस्या खड़ी हुई है जोकि इतने बड़े फैसले को देखते हुए स्वाभाविक थी |
अब ऐसे समय में हम सब को कैश की वैकल्पिक व्यवस्था जैसे एसएमएस (SMS) बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग आदि आदि का इस्तेमाल करना चाहिए |

इसी के चलते आज मैं यहाँ #स्टेट #बैंक की एसएमएस (SMS) बैंकिंग कैसे इस्तेमाल की जाती है इसके बारे में बताने जा रहा हूँ, क्योंकि इसके लिए न ही आपको स्मार्टफोन चाहिए और न ही इन्टरनेट, बस किसी भी सादा मोबाइल से जिसमे एसएमएस की सुविधा हो, इसका इस्तेमाल किया जा सकता है |

एसएमएस बैंकिंग को इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, उसके मुख्यतः ४ चरण है :

1. मोबाइल से एसएमएस के जरिये इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन : 
इसके लिए आपको MBSREG लिखकर 9223440000 नंबर पर अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल से मेसेज भेजना होगा, इसके जवाब में तुरंत आपको एक यूजर आईडी और एमपिन (MPIN) मिलेगा

2. MPIN चेंज करना :
जो यूजर आईडी आपको मिली है वो आपको याद रखनी हैं, और जो MPIN मिला है, उसका अपने मनपसंद MPIN से बदलना है, यहाँ ध्यान ये रखना है कि MPIN में कम से कम एक लैटर, एक स्पेशल करैक्टर (#,*,@,&,$ आदि) और नम्बर होने जरुरी है, MPIN बदलने के लिए आपको 9223440000 पर मेसेज करना है जोकि निम्न प्रकार होगा


UserID = जो यूजर आईडी आपको एसएमएस के जरिये मिली थी 
Old MPin = जो MPIN आपको एसएमएस के जरिये मिला था 
New MPin = जो आप नया बनाना चाहते हैं

३. टर्म्स एंड कंडीशन स्वीकार करना : 
इसके बाद आपको मोबाइल बैंकिंग की टर्म्स एंड कंडीशन स्वीकार करनी होगी, वो भी आप एसएमएस के जरिये कर सकते है, बिना टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकार किये आप मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल नही कर सकते, इसीलिए ये स्टेप भी जरुरी है, इसके लिए भी उसी नम्बर (9223440000) पर मैसेज भेजकर कर किया जा सकता है |

४. एटीएम (ATM) या ब्रांच में रजिस्ट्रेशन:

रजिस्ट्रेशन के चौथे और आखिरी चरण में आपको या तो एटीएम (ATM) जाना पड़ेगा या ब्रांच में जाना पड़ेगा, पर ये सिर्फ एक बार का काम है, मैं यहाँ एटीएम का प्रोसेस बता रहा हूँ
एटीएम में जाकर अपना कार्ड स्वैप कीजिये उसके बाद Mobile Registration वाला आप्शन चुनना है, उसके बाद अपना एटीएम पिन दर्ज कराना होगा, उसके बाद मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन का आप्शन चुनना है, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर कीजिये - फिर "Yes" , उसके बाद आपने जो मोबाइल नम्बर इंटर किया था वो दिखेगा , उसे चेक करके "Confirm" का आप्शन चुनना है

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आ जायेगा, बस हो गया मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

ये तो बात रही रजिस्ट्रेशन की, इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए जो एसएमएस भेजने का जो प्रारूप हैं उनमें कुछ का उदाहरण मैं यहाँ दे रहा हूँ, जैसे आपको किसी को पैसे भेजने है , आपको उसका मोबाइल न. (जो उसकी बैंक में रजिस्टर हो) , अकाउंट नंबर, उसकी 7 digit की MMID चाहिए होगी, एमएमएस का प्रारूप निम्न है
< IMPS > < Mobile No > < MMID > < amount > < User ID > < MPIN > < Purpose(Optional- 20 Char)>

Mobile No: जिसको पैसे भेजने हैं उसका मोबाइल नंबर 
MMID: जिसको पैसे भेजने हैं, उसकी MMID
UserID: अपनी UserID
MPIN: अपना MPIN
Purpose(Optional- 20 Char): कोई भी विशेष मैसेज जिससे कि आपको याद रहे, इसे आप खाली भी छोड़ सकते हैं

अगर आप जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते है और वो भी स्टेट बैंक (SBI) का ही कस्टमर है और वो मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर नही है तो आप उसकी मदद कर सकते हैं, और हाँ अगर उसे अपनी या आपको अपनी MMID याद नही है तो उसको भी एसएमएस के जरिये मंगाया जा सकता है , उसके लिए आप अपने मोबाइल नम्बर से लिखकर 9223440000 नम्बर पर मैसेज भेजकर MMID प्राप्त कर सकते हैं

पैसे भेजने के अलावा और भी काम हैं जो आप मोबाइल बैंकिंग के जरिये कर सकते है, जैसे कि

1. बैलेंस जानने के लिए :
2. Mini statement के लिए:
3. मोबाइल रिचार्ज करने के लिए: <मोबाइल ऑपरेटर का नाम >
4. DTH रिचार्ज के लिए:

जो बातें आपको सुरक्षा की नज़र से ध्यान रखनी हैं, वो भी जाननी जरुरी हैं :

1. चूँकि, आपकी UserID और MPIN आपके मैसेज बॉक्स के Sent Box में ही होते हैं, इसीलिए या तो उनको डिलीट करते रहना चाहिए या समय समय पर अपना MPIN चेंज करते रहना चाहिए |
2. MPIN किसी को ना बताएं
3. अपना नवीनतम मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट रखें

मोबाइल बैंकिंग से जुडी कोई भी समस्या आप कमेन्ट के जरिये आप यहाँ साझा कर सकते हैं, साथ ही मेरा अनुरोध है कि अगर आप पूरी प्रोसेस को अगर पहले से ही जानते हों या अब जाने हों तो दूसरों के साथ भी शेयर करें जिससे की प्रत्येक जरुरतमंद के पास तक ये जानकारी पहुँच सके |