Wednesday

रिलायंस ने पेश किया एक सस्ता 3जी टैबलेट [3G tablet]

जी हाँ अब तो ज़माना ही 3जी है | तो देर किस बात कि …अब इस क्षेत्र में भी टेलिकॉम कंपनियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा का समय आ गया है | कुछ समय पहले ही सस्ते हैण्डसेट निर्माता कंपनी GFive ने बाजार में सस्ते टैबलेट लाने की घोषणा  की  थी |

Reliance-3G-Tab

अब रिलायंस ने देश में Android (Android 2.3 OS) आधारित पहला 3G टैबलेट पेश किया है | ये 7 inch का टच स्क्रीन होगा | साथ ही इसका वजन 389 ग्राम, कैमरा 2 MP, 512 MB RAM, एक्सपेंडेबिल मेमोरी 32 GB तक होगी | इसकी कीमत मात्र 12,999 रु० होगी |

इसमे एक खास सुविधा “डाक्यूमेंट टू गो” होगी जिसके कि आप एक्सेल, वर्ड, पावर पॉइंट, पीडीएफ फाइल को आसानी से पढ़ सकते हो |

फिलहाल ये अभी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में पेश किया गया है |  और एक बात और यह आपको 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ एक विशेष डेटा सर्विस स्कीम में मिलेगा |