Wednesday

इंटरनेट पर मौजूद टीचर्स के लिए रिसोर्सिस(संसाधन)

इंटरनेट पर शैक्षिक संसाधनों का अथाह भंडार मौजूद है | स्टुडेंट्स के लिए ऐसे कुछ स्त्रोतों के बारे में मैंने एक पिछली पोस्ट में बताया था | अब आज यहाँ चर्चा करते है , कि टीचर्स के लिए इंटरनेट पर रिसोर्सिस कहाँ कहाँ मौजूद है |
सबसे पहले बात करते है ,A to Z Teacher Stuff. साईट की |
१.       A to Z Teacher Stuff.
                     यहाँ आपको स्टुडेंट्स को बेहतर समझाने के लिए आईडिया, डाउनलोड के लिए भी सामग्री (जैसे लेसन प्लान, वर्कशीट, गेम्स, वीडियो आदि) अच्छी संख्या में मौजूद है | साथ ही कस्टम वर्कशीट मेकर टूल भी यहाँ पर मौजूद है , जिससे कि आप अपने हिसाब से वर्कशीट बनाकर प्रिंट कर सकते है | साथ किताबें,थीम्स,जनरल नोलेज से संबधित कई तथ्य मौजूद है |
२.       The Teachers Corner.
 
                         यहाँ लेसन प्लान के बारे में बहुत बढ़िया संसाधन मौजूद है | साथ ही यहाँ विडियो, आईडिया, तथा दूसरे टीचर्स के साथ चैटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है | जहाँ आप एक दूसरे से इन्फोर्मेशन तथा अपने अपने आईडिया बाँट सकते है | साथ टीचर्स के लिए जॉब, कैरियर से संबधित जानकारी भी यहाँ मौजूद है |
हाँ अगर आप टीचर के साथ ही आप ट्यूटर(दिल्ली) भी है, तो एक साईट मैं यहाँ बता रहा हूँ, वो आपके लिए काफी लाभकारी हो सकती है| साथ जो स्टुडेंट्स हायर क्लास के लिए कोचिंग (प्रतियोगी परीक्षाएं भी) की तलाश में है, उनके लिए भी ये साईट काफी लाभकारी हो सकती है, जो मैं नीचे लिंक सहित दे रहा हूँ | आप यहाँ अपने इलाके में बेहतर ट्यूटर तलाश सकते है |
साथ ही कुछ और साईट, जहाँ टीचर्स के लिए काफी कुछ मौजूद है |
अंत में एक निवेदन, अगर आपको इस तरह की कोई और साईट पता हो तो कमेन्ट के जरिये जरूर शेयर करें | तथा आप समझते है कि ये जानकारी आपके किसी दोस्त के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इसे जरूर शेयर करें |
गुरुर देवो भव|

7 comments:

  1. Thanks,
    One more-
    http://www.shaikshikmanthan.com/

    ReplyDelete
  2. बहुत ही कमाल की जानकारी दी है आपने!मैं काफी दिनों से इस तरह की साइट्स खोज रहा था..धन्यवाद!!

    ReplyDelete
  3. बढ़िया जानकारी!

    ReplyDelete
  4. हम जैसों के लिये बेहद उपयोगी । आभार ।

    ReplyDelete
  5. उपयोगी जानकारी है |

    ReplyDelete
  6. यह भी साईट जोड़ दे - http://learnable.com

    ReplyDelete