ब्लॉग बनाने के बाद, सबसे अहम कदम होता है, कैसे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे | वो होगा तब जब गूगल पर सर्च करने पर आपका ब्लॉग शुरूआती परिणामों में शामिल हो |
इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के अनुरूप Optimize
करना पड़ेगा, जिसे सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन (SEO) भी कहते है
इसमे मुख्य बातें जो आपको ध्यान रखनी हैं वो ये हैं :
सबसे पहले तो अपना ब्लॉग प्रमुख सर्च इंजन में सबमिट जरूर कर दें |
गूगल के लिए: www.google.com/addurl/?continue=/addurl
याहू के लिए: http://siteexplorer.search.yahoo.com/submit
बिंग के लिए: www.bing.com/webmaster/SubmitSitePage.aspx
१. शीर्षक आकर्षक हो, हो सके तो English के भी कुछ शब्द हों
२. ज्यादा से ज्यदा साईटों या ब्लॉग पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करें (लिंक एक्सचेंज)
३. अपने ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग साईट (फेसबुक, ट्विटर, ऑरकुट) पर भी शेयर
करते रहे , जिससे नए पाठक मिले |
४. ब्लॉग सामग्री गुणवत्ता पूर्ण हो, पहले चेक कर ले कि क्या इस पर पहले लिखा जा चूका है?
५. दूसरों के ब्लॉग पर भी कमेन्ट करें, जिससे आपके ब्लॉग पर नयी कमेन्ट मिलेंगी
६. अपने ब्लॉग की फीड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें
७. टॉपिक से जुड़े पोपुलर कीवर्ड को अपनी पोस्ट में जरूर शामिल करें
८. सभी ब्लॉग अग्रिग्रेटर (
apnablog.com,
hamarivani.com ,
blogmandli.com ,
hi.indli.com ,
raftaar.in,
blogs.sulekha.com आदि ) पर अपना ब्लॉग जरूर सबमिट करें
९. कुछ ब्लॉग डायरेक्टरी जैसे
indliblogger.in blogs.oneindia.in ,
http://www.hindiblogs.org/ ,
Blogadda.com पर भी अपने ब्लॉग को सबमिट करें
10 कुछ विजेट्स जैसे linkwithin, wibiya toolbar, popular posts आदि जरूर लगाये|
कुल मिलाकर, ज्यादा से ज्यादा पाठक बनाने की कोशिस करें|