Wednesday

अपने ब्लॉग के पते से “Blogspot.com” हटाकर ..उसे (.tk)डोमेन का नाम दीजिए ..बहुत ही सरल ..बिलकुल फ्री

सभी का सपना होता है ..उसकी अपनी साईट हो ..इस सपने को साकार करने के लिए Blogger.com ने काफी मदद की है | फ्री में अपना ब्लॉग ..अब तो बहुत सारी साईट्स हैं जो फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा देते है |  पर एक ही बात है ..जो शायद किसी को भी पसंद ना आती हो ..वो सामान्य साईटों के अड्रेस (.com,.in,.org,net आदि) की वजाय इन फ्री के ब्लोग्स में सबडोमेन(Sub-domain) जैसे blogspot.com,wordpress.com आदि लगा  होता है |

डोमेन: डोमेन नाम वह नाम है जिसका इस्तेमाल हम वेबसाईट तक पहुंचने के लिये करते है. अक्सर ये .com या फिर आपके राष्ट्रीय विस्तार के साथ समाप्त होता है

अगर ये सबडोमेन (blogspot), अगर आपके ब्लॉग पते से हट जाए और आपको अपना मनपसंद नाम चुनने का विकल्प भी मिले, बस अंत में blogspot.com की जगह .tk को जायेगा | ..वो भी बिलकुल फ्री में …बहुत ही सरल |

उदहारण के लिए: मेरा ब्लॉग एड्रेस है http://techtouchindia.blogspot.com 

और नया एड्रेस: http://techtouch.tk

चलो हम बताते है …आपको सिर्फ इस साईट पर जाना है और अपने ब्लॉग का अड्रेस भरकर ..अपना नया मनपसंद पता चुनना है | आप DNS वगैरह की चिंता मत करिये ..सबकी व्यवस्था है |

क्योंकि ये भी एक डोमेन ही है, जिसे Tokelau देश की सरकार चलाती है |

और हाँ वेबसाईट हिंदी में भी है |

dottk

.DotTK

ये कैसे काम करता है  … इसके बारे अधिक जानकारी हिंदी में यहाँ है |

तो हैं ना कमाल का …..

5 comments:

  1. अरे यह तो सब को पता है ओर यह डोमेन ही है, जिसे बहुत कम लोग जानते है, गलत जानकारी मत दो भाई

    ReplyDelete
  2. अच्छी जानकारी है ........

    मेरे ब्लॉग कि संभवतया अंतिम पोस्ट, अपनी राय जरुर दे :-
    http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/09/blog-post_15.html
    कृपया विजेट पोल में अपनी राय अवश्य दे ...
    .

    ReplyDelete
  3. @राज जी

    हाँ ये डोमेन ही है ..मैं कहा तो यही है ..पर थोडा कन्फ्यूजन पैदा हो गया | उसे अभी सुधार देता हूँ |

    ReplyDelete
  4. very good for those who do not want to pay a domain. Hiper Ebooks

    ReplyDelete