:::: MENU ::::

Friday

बिना किसी सोफ्टवेयर के फोल्डर को पासवर्ड सुरिक्षित बनाएँ

Open_Folder

मैं पहले भी एक पोस्ट लिख चूका हूँ , जिसमे बताया था कि बिना किसी सोफ्टवेयर के किसी फोल्डर को लॉक कैसे करें | उसमे थोडा और परिवर्तन करके अब उसे पासवर्ड सुरिक्षित बनाने का तरीका यहाँ दिया है |अपने फोल्डर को किसी दूसरे व्यक्ति से बचाने के लिए अपने फोल्डर को सुरिक्षित रखने के लिए ढेरों सोफ्टवेयर मौजूद है | पर आईये यहाँ देखते है कि यह काम हम बिना किसी सोफ्टवेयर के कर सकते है |

सबसे पहले आपको एक .bat file (बैट फाइल) बनानी पड़ेगी, जिसके लिए नीचे दिया गये कोड को कॉपी करके नोटपेड में ज्यों का त्यों पेस्ट कर दीजिए | बस Password Here की जगह पर अपना पासवर्ड लिखना है | 

Quote: cls
@ECHO OFF
title Folder Private
if EXIST "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" goto UNLOCK
if NOT EXIST Private goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure you want to lock the folder(Y/N)
set/p "cho=>"
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Private "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to unlock folder
set/p "pass=>"
if NOT %pass%== password here goto FAIL
attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
ren "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" Private
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Private
echo Private created successfully
goto End
:End

2. अब इस फाइल को “Key.bat”. नाम से सेव कर दीजिए | बस हो गया | अब आप जब इस फाइल पर डबल क्लिक करेंगें तो एक स्वतः फोल्डर “Private” नाम से बन जायेगा |

बस आपको सारा अपना डाटा (जिसे आप सुरिक्षित रखना चाहते हो) को इस फोल्डर में डाल दीजिए |अब जब आपको फोल्डर को लॉक करना होतो Key.bat फाइल पर डबल क्लिक कीजिये |फोल्डर सुरिखित एवं छुप जाएगा | एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा , तो “y” प्रेस कर दीजिए |

अब जब आपको अपने फोल्डर को खोलना होतो उसी फाइल Key.bat  पर फिर से डबल क्लिक कीजिये , अब आपसे एक पासवर्ड पूंछा जायेगा, जोकि आपने फाइल बनाते समय दिया था |

ये तो हो गया तरीका :

अब यहाँ एक बात हो सकती है , अगर कोई व्यक्ति थोडा थोडा ज्यादा चालाक हुआ तो वो आपकी बैट फाइल पर राईट क्लिक करके उसे नोटपेड के साथ खोलकर आपके पासवर्ड को जान सकता है , तो अब ऐसी स्थिति में क्या किया जाये ?

मैं बताता हूँ ….आप अपनी बैट फाइल तो एक्जिक्युटेबल (.exe) में बदल दीजिए, इसके लिए आपको एक छोटा सा एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Bat to Exe converter

बस इस एप्लीकेशन को रन कर लीजिए, और अपनी Key.bat फाइल को key.exe फाइल में कम्पाईल कर लीजिए | और पुरानी Key.bat फाइल को डिलीट कर दीजिए |

9 comments:

  1. बढ़िया जानकारी..

    ReplyDelete
  2. बहुत काम की जानकारी आपने दी है भाई साहब बहुत-बहुत धन्यवाद.
    (वैसे आजमाना अभी बाकी है!)

    ReplyDelete
  3. राहुल तुम्‍हारा ब्‍लाग तो जानकारियों का भंडार होता है । बहुत छोटी उम्र में ही इतना कमाल कर रहे हो तो आगे तो क्‍या होगा । बहुत अच्‍छी जानकारी ।

    ReplyDelete
  4. राहुल जी बहुत ही अच्छी जानकारी है
    वैसे इसी टोपिक पर मैं भी एक पोस्ट जल्द ही लिखने वाला हूँ पर मेरा पास जो मेथड है वो बहुत ही छोटा व सुरक्षित है ...

    ReplyDelete
  5. राहुल धन्यवाद ! जानकारी अत्यंत उपयोगी । लगे रहिए । आपने जो हमेँ ई-मेल किया उसके लिए भी धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  6. लेकिन .bat फाइल कैसे बनाएं जी ? इसमें तो .txt आता है

    ReplyDelete
  7. here is another way simply create a new folder--> then rename it with (alt+255) and change the icon of folder blank :)

    ReplyDelete
  8. विवेक जी बस सेव करते समय .txt की जगह .bat लिख दीजिए |

    गौतम गुप्ता जी ये तरीका ज्यादा कॉमन हो चुका है, मैं इसे पिछली पोस्ट मे बता चुका हूँ |

    आप सभी का धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. alt+255 kar to diya per folder delete nahi ho raha iska hal batayein

    ReplyDelete