Tuesday

लोगों की राय जानने के लिए “पोल विजेट” बनाएँ, तथा उसे अपने “ब्लॉग” पर लगाएं

 

polldaddy

कभी कभी आप किसी खास मुद्दे या घटना पर लोगों की राय जानना चाहते हो, इसके लिए आप अपने ब्लॉग का इस्तेमाल कर सकते है | इसके लिए आपको अपना एक “पोल विजेट” चाहिए होगा जो उसमे आ रहे परिणामों से आपको सूचित करता रहे |

तो इसके लिए मुझे एक साईट मिली है जहाँ आप अपने अनुसार से अपनी “पोल, सर्वे,रेंटिंग” आदि बना सकते है , उसके बाद आप उसे अपने ब्लॉग में एम्बेडिड कर सकते है | जिस से आने वाले परिणाम आपको वहीँ मिल जायेंगे | साथ ही यहाँ निशुल्क सेवा भी मौजूद है |

यहाँ कई सारी पहले से बनी हुई डिजाईनो के साथ साथ आपको अपने हिसाब से अपनी स्टाईल तथा डिजाईन बनाने की भी सुविधा मिलेगी |

तो देर किस बात की है, यहाँ क्लिक कीजिये, अपना “पोल बॉक्स” बनाईये और रख दीजिए उसे अपने पाठकों के सामने | जैसे “टेकटच” ने अपने साइडबार में लगा रखा है | आप इस पर वोट जरूर कीजिये | जितने ज्यादा वोट पड़ेंगे “पोल” उतनी ही सफल होगी |

 http://polldaddy.com/

साथ ही मैं आज इस पोस्ट से “रेटिंग” की सुविधा भी इसी साईट से लगायी है, आपको ये कैसी लगी उस हिसाब आप इसे रेट दें |

Rate This

Quantcast

4 comments:

  1. आभार जानकारी का!

    --

    हिन्दी में विशिष्ट लेखन का आपका योगदान सराहनीय है. आपको साधुवाद!!

    लेखन के साथ साथ प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु टिप्पणी करना आपका कर्तव्य है एवं भाषा के प्रचार प्रसार हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. यह एक निवेदन मात्र है.

    अनेक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  2. हम जैसे नौसिखिए लोगोँ के लिए काफी उपयोगी । धन्यवाद ।

    ReplyDelete