Wednesday

अपने ब्लॉग/साईट में मिली नई टिप्पणियों की सूचना एसएमएस द्वारा फ्री में प्राप्त करें

send-free-sms

हम लोग पोस्ट लिखते है और फिर टकटकी लगा लेते है लोगों की प्रतिक्रियायों पर ……जरूरी भी है | खैर हमेशा तो कम्प्यूटर के सामने तो नहीं बैठा रहा जा सकता है | तो कैसे पल पल की रखे कि मेरे ब्लॉग पर क्या हो रहा है …..अगर ये खबर आपके मोबाइल पर एसएमएस से मिल जाये तो ?

बढ़िया है न ? वैसे कोई सीधा तरीका तो नहीं है पर एक “जुगाड” है जिससे ब्लॉग पर आई हुई हर नयी टिप्पणी की सुचना आपको एसएमएस से मिल जाएगी |

तो फिर हो जाईये तैयार

१ सबसे पहले आपको इस साईट (Mail-to-Mobile) पर अपनी आईडी बनानी पड़ेगी, जहाँ आपको कुछ ऐसा 91xxxxxxxxxx.m3m.in पता मिलेगा | दरअसल ये साईट किसी भी मेल को आप तक एसएमएस करने की सुविधा प्रदान करती है |

२. अब आपको पता ही होगा कि “ब्लॉगर” ने टिप्पणियों को आपको “मेल” से सूचित करने की सुविधा दे रखी है | बस उसे एक्टिवेट कर दीजिए | (Setting—>Comment--->Comment Notification Email”)

३. ये सूचना आपको आपकी “जी-मेल” वाले अकाउंट पर मिलेगी, अब “जी-मेल” से मेल को m3m.in  की सहायता से अपने मोबाइल पर लेनी है | उसके लिए अपने “जी-मेल” अकाउंट में जाकर Settings->Filters ->Create a New Filter तक जाईये |

“From” फील्ड में blogger.bounces.google.com इंटर कीजिये |”Has the words” फील्ड में Comment इंटर कीजिये |

४ “Next Step” पर क्लिक कीजिये, “Forward it to” विकल्प को चुनिए, साथ m3m.in वाली ई-मेल आईडी भरिये | “create Filter” पर क्लिक करके कार्य को समाप्त कीजिये |step2_img

बस हो गया ,जैसे ही नयी टिप्पणी आएगी, “ब्लॉगर” उसे “जी-मेल” पर भेज देगा, अब “जी-मेल” उसे m3m.in को और m3m.in उसे आपके मोबाइल पर |

हैं ना अच्छी जुगाड |

8 comments:

  1. राहुल आपको बहुत बहुत बधाई हो :)
    आज आपके ब्लॉग की चर्चा दैनिक हिंदुस्तान अख़बार में ब्लॉग चर्चा नामक कॉलम में की गयी है |

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद इस जानकारी का.

    ReplyDelete
  3. "nice information........."
    amitraghat.blogspot.com

    ReplyDelete
  4. राहुल जी वास्तव में आपके सभी पोस्ट लाजबाब है
    जैसा कि रतन सिंह जी बोल रहें हैं उसके लिए भी आपको बधाई हो

    ReplyDelete
  5. हिनदुस्तान में छपी लेख द्वारा ही आप तक पहुँचा हुँ।........बधाई..।

    ReplyDelete
  6. खूबसूरत जानकारी । आभार !

    ReplyDelete