अंतरजाल पर अब हिंदी अपनी अच्छी खासी "धाक" जमा चुकी है | अभी जल्द ही "माईक्रोसोफ्ट" एवं "वेबदुनिया" ने मिलकर एक
हिंदी सोशल नेट्वर्किंग साईट लॉन्च की है | जिसका नाम है "एमएसएन युवा"
सोशल नेट्वर्किंग के व्यापक विस्तार के बाबजूद अभी हिंदी भाषी युवायों का एक बहुत बड़ा तबका इससे अछूता है | इस बात को ध्यान
में रखकर "माईक्रोसोफ्ट" ने भारत के छोटे तथा मझोले शहरों के युवायों में अपनी पैठ बनाने के लिए इसे लॉन्च किया है |
यह साईट केवल भाषा के स्तर पर अन्य सोशल नेटवर्किंग साईट जैसे :- ऑरकुट , फेसबुक, ट्विटर, माईस्पेस से अलग नहीं है ,
बल्कि इसमे भारतीय परिवेश एवं सामाजिक सोच का विशेष ध्यान रखा गया है |
यहाँ कोई भी सामग्री ऐसी नहीं है जिससे हमारी सोच या सभ्यता को ठेस पहुंचे |
आप भी एक बार इसे आज़मा कर देखिये |
"एमएसएन युवा".
0 comments:
Post a Comment