Saturday

अपनी ऐसी प्रोफाइल बनाएँ, जो सर्च इंजन के टॉप रिजल्ट्स में शामिल हो (बहुत ही आसान )

गूगल या इंटरनेट को लोग कुछ भी सर्च करने के लिए उपयोग करते है | जिसमे ज्यादातर बिजनेस रिलेटिड, किसी दोस्त को ढूँढने,अपने पास पड़ोस (क्षेत्र) से सम्बंधित आदि सर्च करते है | कभी कभी हम्हें किसी खास काम के लिए प्रोफेशनल व्यक्ति की जरूरत होती है | तो आप गूगल या कहीं और उससे रिलेटिड सर्च करते हो |
कभी कभी ऐसे ही अपने नाम को गूगल में सर्च करते है , और देखते है कि "अपना" नाम किस नंबर पर आ रहा है | अगर आप भी किसी प्रोफेशन से जुड़े है ,और आप चाहते है कि लोग आपको तथा आपके प्रोफेशन को जाने |


इन सभी कामों को बहुत ही आसान करने में एक वेबसाइट आपकी काफी मदद कर सकती है | वो है Naymz | बस यहाँ अपना अकाउंट बना लीजिए , और बना लीजिए

अपने  आप को पोपुलर | ये बिलकुल फ्री एवं बहुत जबरदस्त सेवा है | साथ ही आप यहाँ कई लोगों को नाम, प्रोफेशन, लोकेशन, उम्र, लिंग आदि के आधार पर सर्च भी कर सकते है |

तो देर क्या है , एक बार जाकर देखिये इस साईट पर |

Naymz

::::साथ आप तथा आपके परिवार को  "राठौड परिवार" की तरफ से "होली" की अग्रिम शुभकामनाएं :::::

4 comments:

  1. बढ़िया जानकारी

    ReplyDelete
  2. Bahut acchi jaankari .....aapko dhanywad! holi ki bahut bahut shubhkaamaae!!
    http://kavyamanjusha.blogspot.com/

    ReplyDelete
  3. This is my first visit and have to say simply superb articles. have added this to my Google reader and expecting many more !!


    Teacher Resume

    ReplyDelete
  4. बढ़िया जानकारी

    ReplyDelete