Thursday

“टेक-टच” ने स्टार्ट की “तकनीक-समस्या-समाधान” साईट , आपका हार्दिक स्वागत है

tech-q&a

“टेक-टच” ब्लॉग ने एक ऐसा मंच तैयार किया है, जहाँ आप अपनी तकनीक से सबंधित समस्यायों एवं सवालों को लोगों के सामने रख सकते हो, बिलकुल Yahoo Answer,Google Answer की तरह | Yahoo Answer जैसी कई साइट्स मौजूद होने के बाबजूद ऐसी साईट की क्या जरूरत पड़ी ? तो इसके लिए कहूँगा कि Yahoo Answer अपने जगह पर है और बेशक बहुत विशाल एवं लोकप्रिय है |

पर मैं यह मंच “हिंदी” के यूजर्स के लिए तैयार करना चाहता हूँ, हम सभी लोग इसमे सक्रिय योगदान देंगें| क्यूंकि हमको हिंदी को हर क्षेत्र में ले जाना है | अभी शुरुआत है तो “फ्री” प्लेटफोर्म पर है , धीरे धीरे अगर आप लोगों का सहयोग मिला तो यह अपने “डोमेन” पर पहुँच जाएगी |

हाँ एक जरूरी है, इस सब के लिए आपके सहयोग की बहुत बड़ी आवश्यकता है, खुलकर सवाल सामने रखिये …..और अगर आप किसी सवाल का उत्तर जानते हैं तो उत्तर दीजिए | बस बन जायेगी बात |

हाँ इसी साईट का एक “विजेट” भी बनाया है, अगर आप अपने ब्लॉग पर लगाना चाहें तो कोड नीचे दिया है :

<script type="text/javascript">
qhub_id = 'qhub_widget_container';
qhub_custom_head_text = '#4ec0ed';
qhub_custom_header = '#ffffff';
qhub_custom_border = '#032330';
qhub_custom_link = '#4ec0ed';
qhub_custom_footer = '#4ec0ed';
qhub_custom_title = 'techq%26a';
qhub_custom_subtitle = 'Latest%20questions%20at%20techq%26a';
qhub_width = '220px';
qhub_height = '275px';
qhub_border = 1;
qhub_target  = 1;
</script>

<script type="text/javascript" src="http://tech-qa.qhub.com/widgets/questions_widget.php?output=javascript&amp;user=5118&amp;count=5"></script>
<p id="tech-qa_qhub_com_link" style="width:220px;text-align:center; font-family:arial; font-size:11px; background:#fff; border:0; margin:0; padding:0;"><a href="http://tech-qa.qhub.com" style=" color:#4ec0ed;">Ask a question on techq&a</a></p>

एड्रेस है :http://tech-qa.qhub.com 

धन्यवाद

6 comments:

  1. आपका प्रयास सराहनीय है इस फोरम में हिंदी भाषी लोगों को अपनी किसी समस्या का समाधान अपनी ही भाषा में मिल जायेगा |

    ReplyDelete
  2. बढ़िया सार्थक प्रयास!

    ReplyDelete
  3. वास्तव में राहुल जी आपका यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है इससे न केवल लोगों को फायदा होगा बल्कि आपको भी होगा ... एक तो आप का ज्ञान बढेगा और दूसरा आप कि इमेज भी ....

    ReplyDelete
  4. " निज भाषा उन्नति
    अहै सब उन्नति को
    मूल " तकनीकी क्षेत्र
    मेँ भी हिन्दी को फलता
    फूलता देख भारतेंदु जी
    की आत्मा को प्रसन्नता
    होगी ।

    ReplyDelete
  5. really aap ek sachche desh bhakt ho,kyuki enginear hone k baad bhi aap hindi ko itani prathmikata dete ho. padhakar achcha laga
    thanks

    ReplyDelete
  6. नीरज जी मैं अभी इंजिनियर नहीं हूँ , एक स्टूडेंट हूँ |

    हिंदी मेरे 'दिल' मे है |

    ReplyDelete