Thursday

“एयरटेल ब्रॉडबैंड” ने अपने सभी प्लान्स की स्पीड दोगुनी, वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के

Airtel_Logo

जी हां ये ब्रोडबेंड(Broadband) इंटरनेट उपभोक्तायों के लिए एक अच्छी खबर है, खासकर एयरटेल के उपभोक्तायों के लिए | एयरटेल ने अपने ग्राहकों की इंटरनेट स्पीड को दोगुना कर दिया है ,वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के |

साथ ही अपनी न्यूनतम स्पीड 512Mbps कर दी है, यानि  64, 128, 256 Kbps  स्पीड वाले कस्टमर अब 512kbps तक की स्पीड का लाभ ले सकेंगे | 512kbps वाले अब 1Mbps और 1Mbps स्पीड वाले 2Mbps स्पीड यानि दोगुनी स्पीड का लाभ उठा सकेंगें |

साथ एयरटेल(AirTel) एक नया प्लान लेकर आई है , मात्र 899 मासिक शुल्क पर 4Mbps की स्पीड से ब्रोडबेंड कनेक्शन |

इससे सम्बन्धित ज्यादा जानकारी AirTel की  वेब-साईट पर यहाँ है |

10 comments:

  1. अपने सुंदर से चिट्ठे
    को कृपया कंपनियोँ के विज्ञापन का प्लेटफार्म
    न बनाएँ । यह मेरी
    निजी राय है ।

    ReplyDelete
  2. यही तो कंपीटीशन का फ़ायदा है. BSNL/MTNL सर्विस भले ही दो कौड़ी की न दें पर बाक़ियो के घुटने टिकवाने की महारत तो रखते हैं. उपभोक्ता के तो मज़े ही मज़े.

    ReplyDelete
  3. बढ़िया जानकारी दी है आपने !
    हमारे पास भी एयर टेल का ६४ के बी पी एस का अनलिमिटेड प्लान है आजकल डाउन लोडिंग स्पीड पहले से ज्यादा मिल रही है |

    ReplyDelete
  4. भाई हमारे यहा तो एयरटेल की सुविधा ही नही हम तो idea net setter ही प्र्योग कर रहे हॆ काश हमारे यहा भी एयरटेल की सुविधा हो जाय..हा idea का कोई अच्छा प्लान हो तो जरूर बताना,,धन्यवाद भाई

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  6. अच्छी खबर दी है मेरा कनेक्शन एयर टेल का है ...

    ReplyDelete
  7. @अशोक जी
    आपके सुझाव पर मैं सोचता हूँ, और फिलहाल एक या दो विज्ञापन दिखने से शायद कोई दिक्कत ना हो?

    @ab inconvenienti
    नही जी ये अप्रेल फूल बिलकुल नहीं है, इसलिए तो मैंने एयरटेल की ओफसियल साईट का लिंक दिया है |

    साथ ही आप सभी लोगों का धन्यवाद

    ReplyDelete
  8. The business practices followed by Airtel are one of the worst in India.
    Consumers be aware !
    I personally suffered a lot. Despite disconnection they continued to send bills for 6 months alongwith telephonic and SMS harassment. It reached to extreme when they served legal notice on me.
    I was lucky that I was having all documentary evidences and could get out. Now I always decline their phone calls of taking new connection.
    Better subscribe to BSNL or MTNL services. Though their call centers are worst but they are transparent enough to give phone and e mail ids of all the concerned officers over their websites and action is prompt.
    Airtel does not have courtesy to give e mail id or phone no. of their officers on website. All you get is call center no. and people there have only ready made answer which are sufficient to drive you mad.

    ReplyDelete