Thursday

“टेक्स्ट” को “एमपी3” में कन्वर्ट करने का बहुत ही सरल तरीका

convert_to_mp3

टेक्नोलोजी दिन व दिन उन्नत होती जा रही है | आज इंटरनेट पर तरह तरह के भाषा अनुवादक तो पड़े ही है, साथ अगर आपको लिखे हुए टेक्स्ट को आवाज में बदलना हो तो उसके लिए भी एक साईट है |

जी हाँ लिखे हुए “टेक्स्ट” को वॉईस (“एमपी3”) में कन्वर्ट का करने का बहुत सरल उपाय है | आपको बस इस साईट पर जाना है : http://www.carryouttext.com/

यह साईट आपको अपनी टेक्स्ट फाइल (.txt, .doc, .pdf, .ppt, .xls, .xml, html, csv) अपलोड करने का विकल्प देती है, बाद में उस फाइल को MP3 फाइल में कन्वर्ट कर देगी | बस आप इसे डाउनलोड कर लीजिए | और सुनिए अपने पीसी में या अपने मोबाइल में |

इसके जरिये आप अपना ब्लॉग, कोई आर्टिकल, कोई कविता को आराम से आवाज़ में बदल सकते है | हैं ना कमाल की |

हाँ एक बात और अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है, या अभी तक बिना उत्तर वाले सवालों को भी देखिये तथा उनके उत्तर दीजिए ,इस साईट http://tech-qa.qhub.com पर आईये |

*साइडबार में लगे हुए “पोल” में अपना “वोट” डालना ना भूलें |

 

 

2 comments:

  1. उपयोगी वेवसाइट डाल रहे हैँ , हार्दिक शुभकामनाएँ । इस जानकारी के लिए भी शुक्रिया ।

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी जानकारी

    ReplyDelete