Friday

टाटा ला रही है आपकी “टीवी” पर इंटरनेट

109768_matter

जी हाँ ये सच है.. अब आप अपनी “टीवी” पर ब्लॉग देख सकते है, अपनी ई-मेल चेक कर सकते हो| ये सब हो सकेगा टाटा टेलीसर्विसेस के एक नए उत्पाद “DIALOG” की मदद से |

ये उत्पाद देखने में तो एक “सेट टॉप बॉक्स” की तरह ही होगा, इसमे  “यूएसबी पोर्ट (लगभग ४)” होगें,जिसमे आप अपना “पेन-ड्राईव” भी लगा सकते है|  साथ ही इंटनेट एक्सेस करने के लिए Tata EVDO modem मोडेम लगा सकते है |

यह फिलहाल अभी “चेन्नई” एवं “कोलकाता” क्षेत्र में लॉन्च किया गया है , साथ ही ये अभी अपनी “टेस्टिंग” अवस्था में है| ये दो विकल्पों में उपलब्ध है एक Photon Whiz Rs. 6,699 में  दूसरा Photon Plus  Rs.7,699  में |

टाटा का इस उत्पाद को लॉन्च करने के पीछे मुख्य मकसद है कि इंटरनेट के ज्यादा से ज्यादा नए यूजर्स बनाये जाए| “टीवी” तो लगभग ८०% लोगो के पास है, तो ये बेहतर क्षेत्र साबित हो सकता है|

पूरे देश में इसमे उम्मीद है अलगे साल तक लॉन्च कर दिया जाए |

Tata Nano: The People`s Car
/dp/B000FIHWTE?ie=UTF8&tag=t0283-20&link_code=btl&camp=213689&creative=392969" target=_blank>Axesstel and Tata Indicom introduce two new fixed wireless phones.(NEW PRODUCTS): An article from: Wi-Max

3 comments:

  1. ये तो खुशखबरी है धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी जानकारी राहुल जी

    ReplyDelete
  3. ACHHI JANKAARI HAI....

    ReplyDelete