Sunday

अब मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने की दिक्कत खत्म, कैमरे वाली बैटरी (AAA Batteries) से चलेगा मोबाइल

मोबाइल बेशक क्रन्तिकारी उपकरण है, इसने बिलकुल ही जीवन शैली बदल दी है | मोबाइल की दुनिया में रोज नयी नयी तकनीकें आ रही है | लेकिन लगभग सभी लिथियम-आयन बैटरियों का उपयोग किया जाता है, जिन्हें चार्ज करना पडता है |

कभी कभी ऐसी स्थिति आ जाती है , कि आपके फोन की बैटरी डाउन होती है ,और आपको चार्ज करने का कोई विकल्प भी मौजूद नहीं होता है | ऐसी स्थिति में आपके पास कोई विकल्प नहीं रह जाता है |

ये स्थिति शहरों में तो कम पर ग्रामीण इलाकों में बहुत ही ज्यादा है,जहाँ दो या तीन तीन दिन तक बिजली के दर्शन ही नहीं होते है | या कहीं कहीं तो बिलकुल बिजली है ही नहीं |

अब ऐसी दिक्कतों से छुटकारा मिलने वाला है ,अपने देश की एक कम्पनी Olive Telecom ने हाल ही में एक ऐसा फोन  Olive FrvrOn लॉन्च किया है, जो AAA Batteries (सामान्यतः जो बैटरियां जो कैमरे या दीवार घड़ियों में चलती है |) से चल सकता है | ऐसा नहीं है ये सिर्फ इन्ही बैटरियों से ही चलेगा, अन्य मोबाइल फोन की तरह परम्परागत बैटरी तो होगी ही इसमे |

olive1

ये फोन अपने तरीके का देश का पहला फोन है, साथ ही कीमत भी बहुत कम 1699 रु० है |

साथ ही इसमें 1.5” की कलर डिस्प्ले स्क्रीन,एफएम रेडियो,स्पीकर फोन,पोलीफोनिक रिंगटोन्स की सुविधा भी है  |

हिंदी/अंग्रेजी दो भाषायों को सपोर्ट करता है,200 कोंटेक्ट्स की फोनबुक,गेम आदि भी है |

तो हैं ना बढ़िया फोन कम दाम में | 

9 comments:

  1. क्या बात है ये तो बहुत अच्छी खबर है

    ReplyDelete
  2. राहुल जी मजा आ जाएगा कल दैनिक भास्कर (नवरंग) में इसका एक विज्ञापन भी आया था

    ReplyDelete
  3. राहुल जी , ऐसे ग़जेट्स से हम गाँव वालोँ का जरुर भला होगा ।
    कहीँ मैँने पढ़ा था कि किसी कोड को डायल करने से मोबाइल की डिस्चार्ज बैटरी का रिजर्व काम करने लगता है । आपको कोड मालूम हो तो जरुर बताइएगा ।

    ReplyDelete
  4. अरे वाह!...ये तो बहुत ही बढ़िया बात बताई आपने

    ReplyDelete
  5. ये तो आप ने अच्छी जानकारी दी है । धन्यवाद

    ReplyDelete
  6. hey rahul...tell me one thing...how to create lebels in blogs?

    ReplyDelete
  7. साधारण दीवाल घड़ियों मे AAA नहीं बल्कि AA बैटरीज लगती हैं।

    ReplyDelete
  8. मिश्राजी, माफ़ी चाहता हूँ |

    दीवाल घड़ियों में AA बैटरी ही लगती है |

    ReplyDelete