वायरस …..और फिर एंटी-वायरस …..हर कोई कंप्यूटर से जुडा व्यक्ति इन शब्दों से परिचित है |हर कोई अपने पीसी को एकदम सुरिक्षित रखना चाहता है , और उसके लिए चाहिए “एंटी-वायरस” सोफ्टवेयर ….जो लोगों की जरूरत वो तो भाई “मार्केट” मे होगी ही ….कई सारी कंपनियां है …..अब यूजर असमंजस मे रहता है कि कौन सा “एंटी-वायरस” सबसे बढ़िया है |
हर किसी मे कोई न कोई अलग फायदा | एक तरफ मार्केट मे “फ्री एंटी-वायरस” भी है, अब भाई फ्री की चीज को तो हर कोई लपकना चाहता है …..और ये तो इंडिया है ……..यहाँ तो लगभग हर कोई ………..कोई बुरी बात थोड़े नहीं है |
चलो यहाँ चर्चा करते है कि “कौन सा फ्री एंटी-वायरस सबसे बढ़िया है |” मैं यहाँ १० सोफ्ट्वेयर को ले रहा हूँ | हाँ मैं इन्हें किसी पहले नंबर या दूसरे नंबर के हिसाब से नहीं लिख रहा हूँ , ये तो काफी मुश्किल काम हो जायेगा ….बस सबके फीचर्स या विषेशतायों पर यहाँ प्रकाश डालने की कोशिस कर रहा हूँ | आप भी साथ दीजिए |
Microsoft Security Essentials
अब नाम के साथ “माईक्रोसोफ्ट” जुडा है तो खास होगा ही | इसे “माईक्रोसोफ्ट” ने सन २००९ मे लांच किया था | पहले इसका नाम “मोरो” हुआ करता था | यह “लाईटवेट” होने के साथ ही काफी सरल भी है | सीपीयू पर ज्यादा दबाब भी नहीं डालता है |
यह पूर्णतः फ्री सोफ्टवेयर है इसका कोई दूसरा “प्रोफेशनल” वर्जन नहीं, जिसे अपग्रेड करने के लिए आपको ये बार बार याद दिलाता रहें | यह वायरस, स्पाईवेयर, ट्रोजेन,रूलकिटस,एडवेयर आदि प्रकार की बाधायों से आपकी रक्षा करेगा |
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Avast! Free
यह फ्री-एंटीवायरसों की सूची मे अहम स्थान पर है | इसका कारण भी है यह एक तरीके से आपके पीसी को “सम्पूर्ण” सुरक्षा देता है |हाँ लेकिन ये आपको एक निश्चित समय अंतरालों पर आपको “प्रोफेशनल वर्जन” मे अपग्रेड करने का आग्रह करता रहेगा | और सब मामलों मे ये बहुत बढ़िया है |
यह ALWIL Software द्वारा विकिसित किया गया है |और यह पहली बार सन १९८८ मे लांच हुआ था |यह कई बार Virus Bulletin VB100 Award जीत चुका है | दिसंबर २००९ तक इसके यूजर्स की संख्या लगभग १०० मिलियन पहुँच चुकी है |
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
AVG Free
यह सोफ्टवेयर एक तरीके से “फ्री एंटी वायरस” का पर्याय बन चुका है |इसका कारण ये है कि ये सम्पूर्ण मॉलवेयर सुरक्षा प्रदान करता है |साथ ये आपको बार बार “प्रोफेशनल वर्जन” मे अपग्रेड करने को भी नहीं कहेगा |
यह पहली बार Grisoft's द्वारा सन १९९२ मे लांच किया गया था | इसका एक फीचर “लिंक स्केनर” काफी बढ़िया है , जिससे आप लिंक खोलने से पहले ही उसे जांच सकते हो |
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Avira Free
“लाइटवेट” एवं “सरलता” के मामले मे ये काफी आगे है | यूजर इंटरफेस भी बढ़िया है |
ये जर्मनी की Avira GmbH कम्पनी द्वारा सन १९८८ मे पहली बार लांच किया गया था |
मालवेयर से सुरक्षा के मामले मे ये टॉप पर है , साथ ही स्कैन स्पीड भी काफी तेज है |हाँ बार बार “प्रोफेशनल वर्जन” मे अपग्रेड करने का पोप-अप मेसेज से आपको असुविधा हो सकती है |
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Malwarebytes
यह नया सोफ्टवेयर है , जो कि २००८ मे लॉन्च किया गया था | मालवेयर से निपटने के लिए ये बहुत ही मज़बूत है | फ्री वर्जन मे आपको स्कैन को मैनुयली स्टार्ट करना पड़ेगा, ऑटो-स्टार्ट या सिड्यूल स्कैनिग की सुविधा प्रोफेशनल वर्जन भी मौजूद है |
इसे आप दूसरे एंटी-वायरस सोफ्टवेयर के साथ यूज सकते है | रियल टाइम प्रोटेक्शन के लिए आपको रजिस्टर्ड वर्जन ही लेना होगा |
ComboFix
कहते है ना कि जब सारे शस्त्र असफल हो जायें तो कोई ब्रह्मास्त्र या अमोघ बाण चलाया जाता है | ठीक इसी प्रकार अगर आपके पीसी मे एंटी-वायरस होते हुए भी वायरस आ जाता है, तो फिर ComboFix का सहारा लीजिए | पर साबधान ! इसके चलाने के बारे मे आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए | क्यूंकि ये कमांड लाइन पर काम करता है | और एक गलती कई मुसीबतें खड़ी कर सकती है |
वैसे इसे यूज करने के बारे मे एक गाईड यहाँ मिल जायेगी | और आप इसे डाउनलोड
यहाँ क्लिक करके कर सकते है |
Clamwin
यह लिनक्स प्लेटफोर्म के मुख्य एंटी-वायरस ClamAV का विंडोज वर्जन है | यह रियल टाइम प्रोटेक्शन तो नहीं देता, साथ मे ही इसे चलाना भी आसान नहीं है , पर है ये पूर्ण फ्री | हाँ इसका पोर्टेबल वर्जन इसकी मुख्य विशेषता है , यानि ये ऐसा एंटी-वायरस है जिसे आप अपने “पेन-ड्राईव” मे भी रख सकते है |
कुछ मामलों मे ये असफल है |
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Panda Cloud AntiVirus
यह क्लाउड कम्प्यूटिंग के सिद्धांत पर आधारित है | यानि यह वायरस डीफिनेशन की फाईलों को क्लाउड (ऑनलाइन) रहेगा, जिससे अप-डेट होने की समस्या खत्म , और साथ ये आपकी ऑनलाइन सुरक्षा करेगा | पर इसकी कमियां ये है कि ये आपकी नेटवर्क रिसोर्सिस को यूज करेगा | जिससे आपके इंटरनेट कनेक्शन पर एक्स्ट्रा कोस्ट बढ़ सकती है |
अगर आपको ये पसंद आये तो आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |
Comodo Firewall + Antivirus
Comodo फायरवाल की दुनिया का जाना माना नाम है | साथ ही ये एंटी वायरस भी उपलब्ध कराता है | अगर आप फायरवाल और एंटी-वायरस को एक साथ यूज करना (अलग अलग नहीं ) चाहते हो तो ये विकल्प सही है |
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
इनके अलावा और भी बहुत सारे फ्री एंटी वायरस मौजूद है | पर जो जिसे फायदेमंद साबित हो जाये तो वही सबसे बढ़िया ….वैसे मैं पहले Avast ! Free यूज करता था अब Microsoft Security Essentials यूज कर रहा हूँ | सही है …..
पर ये चर्चा यहीं समाप्त नहीं हुई है …बिना आपकी प्रतिक्रिया के ये कैसे पता चलेगा कि कौन सा सबसे बढ़िया है ….खुलकर बताईये आपके हिसाब से सबसे बढ़िया कौन सा है |
हम avg use करते हैं..मस्त सेवा है. आभार जानकारी का.
ReplyDeleteसिक्योरिटी एसेन्शियलस अच्छा है।
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी. हम अवास्त प्रयोग में ला रहे हैं.
ReplyDeletekaspersky के बारे में आपकी क्या राय है....
ReplyDeleteअभी तो छतरी वाला ही काम चला रहा है
ReplyDelete"शर्मा जी" मेरे हिसाब से kaspersky का कोई पूर्ण फ्री वर्जन नहीं है | मैंने यहाँ सिर्फ फ्री एंटी-वायरस की चर्चा की है |
ReplyDeleteवैसे kaspersky,McAfee,Panda भी बढ़िया है, पर ये पूर्णतः फ्री नहीं है |
बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने। धन्यवाद
ReplyDeleteRahul jee..mere hisaab se to Avast best hai...!!
ReplyDeleteand thanks for ur comments on my blog....! So nice of U
ReplyDeleteएवीजी को दस में आठ नंबर दूंगा, पिछले ढाई साल से इस्तेमाल कर रहा हूं. कही कोई दिक्कत नहीं आई.
ReplyDeleteयहाँ मई अवास्ट की बात करूँगा
ReplyDeleteफ्री है मस्त है
२ महीना आराम से यूज करिये
रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए तो फ़ोकट में १ साल यूज करिये
कोई दिक्कत नहीं हुई २ साल से यूज कर रहे हैं :)
Main to Awast Ko 10 Main 10 Marks Dunga.
ReplyDeleteBadhiya hai ji Lage Raho
awast best hai par kabhi kabhi combofix use karna padta hai
ReplyDeleteme avast use kar raha hoo par phir bhi virus he system me. kya karu.
ReplyDeleteachi jankari hai par thodi adhoorei si hai
ReplyDeleteHi Dear
ReplyDeleteaapko dheron shubhkamnaye!
Aapke Dwara upload sabhi post, software,jankariyan
kabil-a-tareef hai.
Thank You So much!
KP Gaur
9782687809
बढ़िया जानकारी ...
ReplyDelete