Friday

“गूगल अर्थ” का पोर्टेबल वर्जन(सुवाह्य) डाउनलोड करें

गूगल अर्थ से लगभग हर कोई परिचित होगा | मात्र अपने घर से पीसी के सामने बैठकर अपनी दुनिया ही क्या अब तो सौर मंडल की सैर कर लो | हैं ना कमाल ……नए वर्जन मे 3डी के जुड जाने से इसकी सैर अब और भी आसान हो गयी है |

20050528-GoogleEarthScreen2

वैसे आपके पीसी मे ये इंस्टाल भी होगा ….| अगर आपको कभी किसी दोस्त के पीसी या कहीं साइबर कैफे मे इंटरनेट चलाना पड़े, तो आपको बार बार सोफ्टवेयर को इंस्टाल करने मे असुविधाजनक लगेगा | ऐसे मे “पोर्टेबल सोफ्टवेयर (सुवाह्य सोफ्टवेयर)” काम मे आते है, जिन्हें इंस्टाल करने की जरूरत नहीं होती है | आज कई सारी कम्पनियाँ अपने साधारण वर्जन के साथ “पोर्टेबल वर्जन “ भी देने लगी है | इन सोफ्टवेयर को आप सिर्फ “अपने पेन-ड्राईव मे रखकर इस्तेमाल कर सकते है |

वैसे मैंने भी एक तरीका बताया था कि कैसे किसी साधारण सोफ्टवेयर को “पोर्टेबल” बनाया जा सकता है | वो पोस्ट आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है |

हाँ यहाँ चर्चा शुरू हुई थी “गूगल अर्थ” से ..गूगल ने इसका कोई “पोर्टेबल वर्जन” उपलब्ध कराया है, और इसको “पोर्टेबल” बनाने मे “आम यूजर्स” के काफी कठिन भी है | और नेट पर भी  ढूढना मुश्किल है |

तो मुझे इसके “पोर्टेबल वर्जन” के बारे मे पता चला और मैं चला आया आप लोगों से शेयर करने | ये एक टोरेंट फाइल है | “टोरेंट” के बारे मे भी मैंने एक पोस्ट लिखी थी, जो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है |

हाँ वैसे आप “पोर्टेबल वर्जन “ के बनाने के बारे और अधिक जानना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करें |

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें | 

4 comments: