Tuesday

“ट्विटर” से कमाई कैसे करें ? (5 अचूक तरीके)

Twitter1_thumb ट्विटर किसी के परिचय का मोहताज नहीं ….देखते ही देखते सायबर दुनिया का एक बड़ा हिस्सा ट्विटर से जुड चुका है | जब इतने सारे यूजर हैं तो ये व्यवसाय के प्रचार करने का एक बड़ा अड्डा बनेगा ही | कई सारी कम्पनियाँ सीधे ट्विटर की मदद से अपने उपभोक्तायों तक पहुँच रहीं हैं |

अगर आप भी ट्विटर पर है , तो आप के लिए भी मौका है या तो अपने व्यवसाय का प्रचार करें या फिर दूसरों का प्रचार करके “पैसे” कमाएँ जाएँ | ये कैसे ??? इसी पर यहाँ चर्चा करेंगे |

पर एक बात को साफ है कि आपको कोई “प्रचार” तभी देगा जब आप के पास अच्छे खासे ट्विटर पर फोलोवर हों ? अब ……कोई बात नहीं …..बिलकुल भी चिंता की जरूरत नहीं है …मैंने इसके लिए पीछे एक पोस्ट लिखी थी | आप इसे जरूर पढ़ लें | बिलकुल शत प्रतिशत काम करती है |

मैं अपना ही अनुभव बता दूँ इस सेवा को लेने  बाद मात्र दो दिन मे इनकी संख्या तीन गुनी से ज्यादा बढ़ चुकी है , और लगातार इजाफा अभी भी जारी है |

चलो अब बात करते है “पैसे” कैसे कमाएँ जाएँ ?

   1. Twivert

सीधा सीधा हिसाब है ,पहले यहाँ विज्ञापनदाता अपना विज्ञापन twivert को देंगें, twivert उसे उपयुक्त ट्विटर यूजर के माध्यम से प्रकाशित करा देगी | बस अब जितनी वहां से क्लिक होंगी उसी हिसाब से आपके “पैसे” बनेगे | न्यूनतम देय राशि यहाँ 30 डालर है, वो पेपल (PayPal) अकाउंट से अदा किया जायेगा |

  2. RevTwt

इसका भी सिद्धांत सामान ही है | यह साईट आपको 10 सेंट प्रति क्लिक अदा करेंगी, साथ प्रति हज़ार फोलोवर पर 0.30 डालर प्रति विज्ञापन देगी |न्यूनतम देय राशि यहाँ 20 डालर है, वो पेपल (PayPal) अकाउंट से अदा किया जायेगा |

3.  Magpie

magpie

यहाँ आपके पास विकल्प चुनने का मौका मिलेगा जैसे आप पे-पर-व्यू (Pay-per-view),पे-पर-क्लिक (Pay-per-click), पे-पर-सेल(Pay-per-sale) इनमे से कौन कौन से ऑफर चुनना चाहते है | ज़ाहिर से बात पे-पर-सेल(Pay-per-sale) सबसे ज्यादा कमाई वाला विकल्प है वहीँ पे-पर-व्यू (Pay-per-view) आपके फोलोवर की संख्या पर निर्भर करेगा |

4. NXY

ये अन्य से थोडा भिन्न है, इसमें मध्यस्थ की भूमिका नहीं रहती, पूरा नियंत्रण युजर के हाथ मे होता है |इसमें यूजर विज्ञापन लिंक को अपने मन-मुताबिक से अपने फोलोवेर के सामने प्रस्तुत करता है |ये बहुत बढ़िया सेवा है | साथ ही अपने देश की साईट है |

5. BeTweeted

ये भी बढ़िया साईट है, पे-पर-क्लिक पर आधरित है |

अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना लाभ उठा पाते है , और हाँ अगर आपको कोई ऐसी सेवा मालूम हो तो जरूर बताईये | और मैं भी अपडेट करता रहूँगा |

और हाँ “टेकटच” ने “ब्लॉगवार्ता” की तर्ज पर “टेकवार्ता” शुरू की |

आप पहली पोस्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ें |

9 comments:

  1. आजमाते हैं कुछ यहाँ से...पैसे आयें तो झूम कर आपका आभार कहें. :)

    ReplyDelete
  2. बहुत ज़रूरत है शायद मिल जाए

    ReplyDelete
  3. सच कहा बिल्‍लोरे जी ने जरूरत बहुत है शायद मिल जाए, बिल्‍लोरे जी आपको मिले तो मुझे रास्‍ता जरूर बता दीजिएगा

    ReplyDelete
  4. bahut khub rahul jee......!!

    ReplyDelete
  5. wowwwwwwwww.......!!!!!!!!!
    ye to hamne kabhi socha hi nahi tha
    yani

    "AAM KE AAM AOUR GUTHLIYON KE DAM"


    jankari to MIND BLOWING hai......


    lage raho RATHORE JI

    ReplyDelete
  6. http://adf.ly/?id=4106152 friend iswali site par bhi app log paISA kama sakte ho yahan link banane hote hain http://adf.ly/PFUj6
    http://adf.ly/PBR2B
    http://adf.ly/P1GzK
    http://adf.ly/PSrhe yeh hain kuchh alag alag site ke link jo maine banaye hain aur money kama raha hun

    ReplyDelete