Sunday

“फोल्डर” की बेकग्राउंड एरिया मे अपना मनपसंद वालपेपर लगाएं (ट्रिक)

जैसे हम अपने “डेस्कटॉप” पर अति से अति सुन्दर वालपेपर लगाते है | पर जैसे ही हम किसी फोल्डर मे जाते है, तो फिर वही “सफ़ेद” रंग की बेकग्राउंड मिलाती है | और न ही एक्सपी मे ऐसी कोई सेटिंग है जिससे कि हम अपनी मनमुताबिक बेकग्राउंड इमेज लगा सकें , वैसे ये सुविधा विंडोज 98 मे थी | लेकिन चलो यहाँ चर्चा करते है कि ऐसी सेटिंग(ट्वीकिंग) हम एक्सपी मे कैसे  कर सकते है |

१. सबसे पहले आपको जिस फोल्डर मे ऐसी सेटिंग (ट्वीकिंग) करनी है उसे “सिस्टम फोल्डर” बनाना होगा, जिसके आप “कमांड प्रोम्प्ट (cmd)” खोल लीजिए | अब वहां

attrib +s D:\Test

टाइप कीजिये,आप “Test” फोल्डर का नाम अपने फोल्डर के नाम के अनुसार चेंज कर लें |

set_background_of_folder-1

२. अब “नोटपेड” को ओपन कीजिये, और वहां नीचे वाला कोड पेस्ट कर दीजिए |

[ExtShellFolderViews]











{BE098140-A513-11D0-A3A4-00C04FD706EC} = {BE098140-A513-11D0-A3A4-00C04FD706EC}











 











[{BE098140-A513-11D0-A3A4-00C04FD706EC}]











Attributes=1











IconArea_Image=path_of_the_wallpaper











IconArea_Text=0x00000000








कोड मे “path_of_the_wallpaper” की जगह जिस आप इमेज को आप वालपेपर की तरह यूज करना चाहते है, उसका पूरा “पाथ” लिख दीजिए अगर इमेज उसी फोल्डर मे है तो सिर्फ इमेज का नाम से काम चल जायेगा |IconArea_Text की वेल्यु चेंज करके आप बेकग्राउंड का कलर चेंज कर सकते है |जैसे सफ़ेद कलर के लिए  0x00FFFFF, हरे कलर के लिए 0x0000FF00,नीले कलर के लिए  0x00FF0000, लाल रंग के लिए 0x000000FF और पीले के लिए 0x0000FFFF आदि |



३. अब फाइल को उसी फोल्डर मे “desktop.ini” के नाम से सेव कर दीजिए | बस हो गया, अब ज़रा देखना उस फोल्डर को, नज़ारे बदले बदले लगेंगे |



वैसे अगर आप इतनी मेहनत नहीं करना चाहते है तो एक “सोफ्टवेयर” डाउनलोड कर लीजिए, जो बिलकुल ऐसा ही का करेगा, नाम है "Windowpaper XP" और डाउनलोड




करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये |



कैसा लगा ………?






5 comments:

  1. बहुत बेहतरीन जानकारी..मजा आया.

    ReplyDelete
  2. bahut accha.. yaar hume bhi software engineer jaisa feel ho raha hai.

    ReplyDelete
  3. Thanks for a great post

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन जानकारी...

    ReplyDelete