Tuesday

नोकिया के एक नए छोटे से डिवाइस से बदल जायेगी “वायरलेस इंटरनेट” की दुनिया

R6_CS-12_240x240

जी हाँ मोबाइल क्षेत्र की नंबर १ कम्पनी नोकिया एक नया छोटा सा “इंटरनेट स्टिक” लेकर आने वाली है | जिससे कि आप फास्ट इंटरनेट (3g) एक्सेस कर सकेंगें | यानि आप किसी भी थ्रीजी सेवा प्रदाता कम्पनी की सेवा ले सकते है, मन चाहे तब बदल सकते है | किसी एक कम्पनी का “डिवाइस”(सामान्यतः यूएसबी डेटा कार्ड) लेकर आप उसके ही भरोसे रहने की मजबूरी से बच जायेंगे | और सुविधा की सुविधा … तो चलो अब इसके गुण दोषों की विवेचना करते है |

  • यह डिवाइस विंडोज एक्सपी (सर्विस पेक २ और थ्री), विंडोज 7, विंडोज विस्टा (सर्विस पेक 1), मेक ओएस 10.4,10.5,10.6, तथा लिनक्स और उन्बुन्टू के साथ अनुकूल है |
  • सिस्टम मे यूएसबी 1.1 या इससे अधिक का हो, कम से कम हार्ड-डिस्क स्पेस 350 MB होना चाहिए, प्रोसेसर 500 MHz का कम से कम होना चाहिए |
  • आप इसके के जरिये डाउनलोड स्पीड 14.4 Mbps था अपलोड स्पीड 5.76 Mbps तक  प्राप्त कर सकतें है |
  • वजन मात्र 30 ग्राम, साथ ही अभी आईस ब्लू कलर उपलब्ध है |
  • इसकी कीमत भारतीय बाजार मे लगभग ७,००० रु० रहने की उम्मीद है | 

    Link

    हाँ साइड मे लगे पोल पर “नयी पोल” पर अपना वोट डालना न भूलें |

3 comments:

  1. cool rahul....!! yeh gadget to really mast hai...!!

    even by seeing ur blog...i also started blogging...do visit my blog, and give ur comment

    http://ckjha.blogspot.com

    thanks

    ReplyDelete
  2. क्या बात है,लगे रहो

    ReplyDelete