Sunday

फ्रिज जो बिना बिजली के काम करता है, [A Refrigerator that Runs Without Electricity]

जी हाँ सही पढ़ा आपने …गर्मियों का मौसम चल ही रहा है | फ्रिज की अहमियत तो सबको पता ही है ..पर दूर-दराज के इलाकों में फ्रिज अभी भी पहुँच से दूर है | ऐसे में गोदरेज एंड बोयस (Godrej and Boyce) ने एक शानदार प्रोडक्ट है :ChotuKool

पहली खूबी तो इसकी ये हैं की ये बिना बिजली के चल सकेगा, और दूसरी खूबी ये है कि इसकी कीमत भी मात्र Rs 3250.

chotukool                                                                                    (फोटो:  साभार gizmag.com)

चलो अब इसकी और खूबियों पर भी नज़र डाल लें:

1. वजन मात्र 8 Kg है, अतः ये काफी  सुबाह्य(Portable) भी है | 

2. सामान्य फ्रिज की तुलना में ये आधी उर्जा में ही चलेगा, क्योंकि इसमें कंप्रेसर की जगह एक चिप और एक छोटा सा कूलिंग फैन (जो प्राय CPU में होता है) लगा है |

3. बैटरी से चलेगा |

4. इसमे मात्र 20 पुर्जे ही है, जबकि सामन्य फ्रिज में करीब 200 पुर्जे होते हैं |

5. क्षमता: 3-4 Kg, and 5-6 water bottle

Friday

गूगल मैप्स की “स्ट्रीट व्यू” सेवा इंडिया में भी लॉन्च (Google Street view in India)

गूगल मैप्स वैसे तो उपयोगी था ही , अब और भी इसकी उपयोगिता में चार चंद लग जायेंगे | अगर आप किसी शहर या जगह में नए हैं, तो गूगल मैप्स का ही सहारा होता है ..सही रास्ते ढूंढने का |

google-india-streetview

गूगल मैप्स, की स्ट्रीट व्यू सेवा जो पहले से यूएसए, यूके, सिंगापूर, ऑस्ट्रेलिया जैसे 27 देशों में मौजूद है, में किसी विशेष लोकेशन का 360 डिग्री तस्वीरों का संग्रह होता है , जिससे आप गूगल मैप्स के जरिये घर उस लोकेशन का वास्तविक दृश्य देख सकते हैं | ये अभी बंगलौर में ही लॉन्च की गयी है |

हाँ एक बात जरूर उठेगी, वो है निजता का उल्लंघन ..उसके लिए भी गूगल ने व्यवस्था कर ली हैं, इमेज में दिखने वाले लोगों का चेहरा, वाहनों की लाईसेंस पट्टी को  धुंधला कर दिया जायेगा |

हाँ आपकी राय क्या है इस सेवा पर, जरूर बताईये

Thursday

ब्लॉग को सर्च इंजन के अनुकूलतम बनाने के लिए कुछ सुझाव (Tips for search engine optimization)

ब्लॉग बनाने के बाद, सबसे अहम कदम होता है, कैसे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे | वो होगा तब जब गूगल पर सर्च करने पर आपका ब्लॉग शुरूआती परिणामों में शामिल हो |

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के अनुरूप Optimize
करना पड़ेगा, जिसे सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन (SEO) भी कहते है
इसमे मुख्य बातें जो आपको ध्यान रखनी हैं वो ये हैं :

सबसे पहले तो अपना ब्लॉग प्रमुख सर्च इंजन में सबमिट जरूर कर दें |

गूगल के लिए: www.google.com/addurl/?continue=/addurl

याहू के लिए: http://siteexplorer.search.yahoo.com/submit

बिंग के लिए: www.bing.com/webmaster/SubmitSitePage.aspx

seo_services
१. शीर्षक आकर्षक हो, हो सके तो English के भी कुछ शब्द हों  
२. ज्यादा से ज्यदा साईटों या ब्लॉग पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करें (लिंक एक्सचेंज)
३. अपने ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग साईट (फेसबुक, ट्विटर, ऑरकुट) पर भी शेयर
करते रहे , जिससे नए पाठक मिले  |
४. ब्लॉग सामग्री गुणवत्ता पूर्ण हो, पहले चेक कर ले कि क्या इस पर पहले लिखा जा चूका है?
५. दूसरों के ब्लॉग पर भी कमेन्ट करें, जिससे आपके ब्लॉग पर नयी कमेन्ट मिलेंगी
६. अपने ब्लॉग की फीड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें
७. टॉपिक से जुड़े पोपुलर कीवर्ड को अपनी पोस्ट में जरूर शामिल करें
८. सभी ब्लॉग अग्रिग्रेटर (apnablog.com, hamarivani.com , blogmandli.com , hi.indli.com , raftaar.in, blogs.sulekha.com आदि ) पर अपना ब्लॉग जरूर सबमिट करें
९. कुछ ब्लॉग डायरेक्टरी जैसे indliblogger.in blogs.oneindia.in
, http://www.hindiblogs.org/ , Blogadda.com पर भी अपने ब्लॉग को सबमिट करें

10 कुछ विजेट्स जैसे linkwithin, wibiya toolbar, popular posts आदि जरूर लगाये|

कुल मिलाकर, ज्यादा से ज्यादा पाठक बनाने की कोशिस करें|

Wednesday

अपने ब्राउजर से चलाये लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Run Linux in your Browser)

क्या आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छा लगता है , और आपके पीसी में लिनक्स नहीं है, या आप कहीं बाहर गए हुए है या आपको लिनक्स की थोड़े समय के लिए आवश्यकता है (खासकर स्टुडेंट्स के लिए ) या आप इसे इस्तेमाल तो करना चाहते हैं पर इंस्टाल नहीं आदि आदि |

तो आपको न तो कोई इंस्टालेशन करनी है, और आप लिनक्स का मज़ा ले सकते है , सिर्फ अपने ब्राउजर के यूआरएल बक्से में मात्र एक एड्ड्रेस टाईप करके |

वो है :http://bellard.org/jslinux/

image

 

 

 

 

 

 

 

 

फायरफोक्स, इन्टरनेट एक्सप्लोरर 9, , सफारी , क्रोम ओपेरा ब्राउजर सपोर्ट है

Read this article in English

Tuesday

ई-मेल का बेक-अप लेने का सबसे सरल तरीका( E-mail Back-up tool)

आजकल ई-मेल्स हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गयी है |  इसलिए ई-मेल्स की अहमियत भी कई गुना ज्यादा हो गयी है | ज्यादातर लोग व्यक्तिगत उपयोग के ऑनलाइन ई-मेल का उपयोग करते है | इन मेल्स का बेक-अप लेकर सुरिक्षित कैसे रखा जाये, ये भी एक प्रश्न है |

जवाब कई होंगें , पर मैं यहाँ सबसे सरल और एकदम फ्री तरीका बताने जा रहा हूँ | वो है टूल MailStore Home.

mailstore home

ये लगभग सारे ई-मेल अकाउंट(ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों) को सपोर्ट करता है | साथ ही एक साथ एक से ज्यादा ई-मेल अकाउंट का आप बेक-अप ले सकते है | यानी आपकी सारी मेल्स एक जगह स्टोर हो जायेंगी |

आप उन्हें सर्च, रीड, ट्रांसफर (एक अकाउंट से दूसरे में), एक्सपोर्ट भी कर सकते हो | 

साथ ही आप बेक-अप फाईल्स को डीवीडी/सीडी , हार्ड डिस्क, यूएसबी ड्राईव पर भी सुरिक्षित रख सकते हैं |

Download mailstore कीजिये

oone of the best free email back-up tool mailstore Home download

Friday

ब्लॉग को मोबाइल के अनुकूल बनाने का सबसे सरल तरीका (Blog on mobile)

अस्वस्थता के कारण इतने दिनों तक ब्लॉग नहीं लिख पाया | इतने दिनों में ब्लॉग के साथ साथ पीसी से भी दूर रहना  पड़ा, पर मोबाइल से आप लोगों के ब्लॉग को पढता रहा |

इसी दौरान एक तरीका मिला, जिससे की किसी भी ब्लॉग को आप मोबाइल के अनुकूल बना सकते है | और ये बहुत सरल था |  वैसे तरीके और भी है, जिनमे से कुछ का जिक्र मैं पहले कर चुका  हूँ |

blogger_sony_ericsson_phone

इस तरीके में आपको बस इतना करना हैं , ब्लॉग के URL के अंत में ?m=1 जोड़ दीजिए |

बस अब ब्लॉग आपके मोबाइल बिना किसी दिक्कत के, सुन्दर तरीके से दिखेगा |

जैसे:
http://techtouchindia.blogspot.com/?m=1

ये तरीका सिर्फ ब्लोगर के ब्लॉग के लिए है |

हाँ  अगर आप चाहते हैं की जब कोई आपका ब्लॉग मोबाइल से एक्सेस करे तब उसे स्वतः ही मोबाइल टेम्पलेट मिले ..तो उसके लिए ब्लॉगर(Blogger) की ये सेटिंग चेंज करनी पड़ेगी |

Dashboard > Settings > Email & Mobile tab

लेकिन ये सुविधा फिलहाल Blogger in Draft, में हैं |

Tuesday

ट्विटर(twitter) के लिए कीबोर्ड शोर्टकट कीज(Shortcut Keys)

Twitter Logo


अभी कुछ दिनों पहले आपको फेसबुक के कीबोर्ड शोर्टकट कीज बतायीं थीं | चलो अब ट्विटर के बारे में हो जायें | वैसे शोर्टकट कीज से समय की बचत तो होती ही है |

 

 

Action                Shortcut Key

Home                                      g h

Replies/Mentions                      g r

Profile                                      g p

Favorites                                  g p

Messages                                 g m

Create New Message                 m

Go to User                               g u

Favorite                                      f

New Tweet                                n

Reply to a Tweet                       r

Retweet                                    t

Move to Next Tweet                   j

Move to Previous Tweet            k

Scroll Page Down                  space

Scroll Page Up                 shift+space

Quick Search/Find               /

Close any Open window       Esc

             कोई एक्स्ट्रा की (Alt,Ctrl) दबाने की जरूरत नहीं ..जैसे होम पेज पर जाने के लिए पहले g और फिर h प्रेस कीजिये |  एक बार तो जरूर आजमाईये, और बताईये |

वैसे ट्विटर पर मैं यहाँ मिलूंगा |

http://twitter.com/rahul_sr

Sunday

मोबाईल के सीपीयू(CPU)

आज तक आप लोगो ने अलग अलग तरह के  CPU(Processor) सुने और देखे होंगे जैसे इंटेल i5, P4 या Core 2Duo। ये सब तो खैर कंप्यूटर के CPU. है लेकिन क्या आप मोबाइल के CPU के बारे में जानते है दरअसल आप के फोन के कार्य प्रणाली इसी पर निर्भर है |


नोकिया के १२०३,१२८०, १६१६, आदि में इन्फीनियन CPU(Processor) लगा है इसी लिए ये पुराने फ़ोन जैसे १२०० आदि से ज्यादा हैंग करते है।

लावा, मैक्रोमैक्स ,कार्बन , spice ,या इस तरह की सभी कम्पनियो में mtk(MediaTek Inc.) CPU(Processor) इस्तेमाल हो रहा है इन पर mau gui OS चलता है .इन कंपनियो के कुछ माडल में इस्पेक्त्रम तथा इन्फीनियान CPU  भी लगा है इन की कार्य प्रणाली कुछ अलग है।

इसके अलावा चायनीज फ़ोन में भी ये ही CPU इस्तेमाल हो रहे है लेकिन इन CPU में तृतीय पक्ष(Third Party) सॉफ्टवेअर अच्छी तरह से नहीं चलते।

अब आते है CPU की स्पीड पर ज्यादातर स्मार्ट फ़ोन में ६०० mhz से ज्यादा की क्षमता के CPU लगे होते है तथा इन पर सिम्बियन एंड्रोइड , विंडो मोबाइल या फिर ब्लैकबेरी ओएस चलते है इन में आप तृतीय पक्ष सॉफ्टवेर चला सकते है तो अगली बार जब मोबाइल खरीदिएगा तो अपनी जरूरत के हिसाब से CPU चुन कर खरीदिएगा।

*मोबाइल्स के CPU को चिप-सेट कहना बेहतर रहेगा |

अपना डेटा(Data) का बेक-अप(Back-up) ऑनलाइन सुरिक्षित रखें |

pendrive में डाटा तो सब रखते है लेकिन उसके खोने पर दुःख बहुत होता है। तो क्यों न pendrive का backup ऑनलाइन रखा जाये जिससे जरूरत पड़ने पर डाटा हर जगह उपलब्ध हो जाये फ़िलहाल कुछ ऑनलाइन डाटा storage की वेब साईट जो काफी मददगार हो सकती है
जैसे
A-Drive:
adrive.com पर आप 50 gb तक डाटा रख सकते है वो भी फ्री हलाकि कुछ उच्च सेवाओ के लिए ये ६$ तक का शुल्क लेती है और अधिक मात्र में डाटा रखने पर १३$ तक का शुल्क लेती है लेकिन बेसिक उपभोक्ताओ के लिए यह एकदम निशुल्क है।A-drive
cx.com
cx.com पर १० gb तक डाटा रख सकते है और इसकी खासियत यह भी है की इस डाटा को आप अपने मोबाइल या अन्य portable यंत्रो द्वारा भी उपयोग में ले सकते है।

cx 
DropBox:drop-box

अगर आप चाहते हैं कि आपका कोई फोल्डर (बेक-अप फोल्डर) स्वतः ही ऑनलाइन तुल्यकालन(synchronization) जाये, तो आप Dropbox को इस्तेमाल कर सकते है | एक बार इसका क्लाईंट (Client) अपने पीसी पर इंस्टाल कीजिये, ये एक फोल्डर बना देगा, जिसका डेटा स्वत ही आपके ऑनलाइन अकाउंट से पहुँच जायेगा | फ्री अकाउंट में 2 GB स्टोरेज मिल जायेगी |

Wednesday

आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

Republic Day Wallpaper 4

साथ की एक गीत आपके लिए:

देश प्रेमियों

आज के माहौल को देखकर, कुछ पंक्तियाँ (शायद “निराला” जी की) साझा कर रहा हूँ |

जाने क्या क्या है छुपा हुआ,
                         सरकार तुम्हारी आँखों में |
झलका करता है, राम-राज्य का. 
                        प्यार तुम्हारी आँखों में |
मनचाही मांगीं जमानते,
                       मन चाहा, तब धावा बोल दिया |
’सी सम-सम” ताला बंद हुआ,
                       ’सी सम-सम” ताला खोल दिया |
चालीस चोर का खेल प्रेस-
                      अखबार तुम्हारी आँखों में |

Sunday

फेसबुक(Facebook) के लिए कीबोर्ड शोर्टकट कीज(shortcut keys)

Facebook-icon

फेसबुक तो आप चलाते ही होंगे | कुछ लोग तो इसे समय बर्बाद करना कहते है | मैं तो कहूँगा ..अगर समय बर्बाद की करना है ..सलीके से किया जाये | हाँ हाँ कुछ कीबोर्ड शोर्टकट कीज यहाँ शेयर करना चाहता, जिससे की आप फेसबुक पर और भी “फास्ट” हो सके है |

 

 

 

 

  • Alt+?: Search                                 (सर्च बॉक्स में कर्सर पहुंचाने के लिए)
  • Alt+m: Compose a new message  (नया सन्देश लिखने के लिए)
  • Alt+1: Home page                          (होम पेज)
  • Alt+2: Your profile page                 (प्रोफाईल)
  • Alt+3: Friend requests                  
  • Alt+4: Your messages
  • Alt+5: Notifications
  • Alt+6: Account page
  • Alt+7: Privacy
  • Alt+8: Facebook's Facebook page
  • Alt+9: Facebook Terms/Agreement
  • Alt+0: Facebook help center
  • ये शोर्टकट तो हर ब्राउजर में काम करेंगे ..यदि आप फायरफोक्स इस्तेमाल करते हैं तो Greasemonkey script की जरिये आपको अधिक शोर्टकट कीज मिल सकते हैं |

    एक स्क्रिप्ट है ..FFixer  ..काफी उपयोगी हो सकती है ..फेसबुक यूजर्स के लिए |

    Friday

    Thursday

    ब्लॉग में MP3 Player इम्बेड करने का सबसे सरल तरीका [with Playlist]

    कभी कभी जरूरत पड़ती है कि ब्लॉग में ऑडियो फाईल अन्तःस्थापित(इम्बेड) करनी है, जिसके के आपके पाठक/श्रोता उसे ऑनलाइन सुन सकें | इसे आप “पॉडकास्ट” भी कह सकते है | तो इसके कई तरीके है ,,जिनमे से एक तरीका मैंने काफी पहले बताया था |

    दूसरा तरीका …आप http://archive.org पर जाकर अपनी ऑडियो फाईल अपलोड कर दीजिए ..वहाँ आपको आपकी फाईल के लिए प्लेयर का कोड मिल जाएगा |

    या आप गूगल रीडर के पॉडकास्ट प्लेयर का उपयोग कर सकते है | जिसक कोड निम्न है |

    <embed type="application/x-shockwave-flash"
    src="http://www.google.com/reader/ui/3523697345-audio-player.swf"
    flashvars="audioUrl=MP3URL" width="400" height="27" quality="best">
    </embed>


    बस audioUrl के जगह अपनी अपना ऑडियो URL लिखना है | लेकिन ये सारे तरीके तब तो ठीक है ..जब आपको सिर्फ एक फाईल इम्बेड करनी है ..क्योंकि प्रत्येक फाईल के लिए अलग से कोड लगाना पड़ेगा | अगर आप कई सारी फाईल्स को एक साथ Playlist के रूप में देना चाहते है, और इतना लंबा चौड़ा कोड नहीं लिखना चाहते है ..सिर्फ एक  साधारण HTML की लाईन ..तो तरीका बता रहा हूँ



    Yahoo Media Player yahoo-player



    बस चित्र के तरह .सिर्फ तीन स्टेप्स:



    1. सबसे पहले आप dashboard--> Design - -> Edit HTML में जाकर </head> सर्च कीजिये |

    बस ठीक इससे पहले ये कोड पेस्ट कर दीजिए |और सेव(Save) कर दीजिए |



    <script type="text/javascript" src="http://mediaplayer.yahoo.com/js"></script>



    2. अब जब कभी आपको किसी भी पोस्ट में MP3 files लिंक करना चाहे हो ..Edit Html (Post Editor) में ऐसे लिंक करें |


    <a href="http://mediaplayer.yahoo.com/example1.mp3">First link</a>


    URL के जगह में अपनी फाईल का URL. कई सारी फाईल जोड़ सकते हो |


    3. बस अब आपके पाठक/श्रोता जब भी लिंक पर क्लिक करेंगे | Yahoo Media Player आ जायेगा ..ठीक ऐसे ..


    yahoo-player2




    हैं न बढ़िया और सबसे सरल …



    चलो आपको Demo दिखा देते है | नीचे पांच गाने दे रहा हूँ |



    यमला पगला दीवाना (शीर्षक गीत)


    कितना प्यारा वादा है (लाता और रफ़ी)


    कुछ तो लोग कहेंगे (रफ़ी)


    रुक जाना नहीं (किशोर कुमार)


    जिंदगी एक सफर है सुहाना (किशोर कुमार)

    Monday

    यू-ट्यूब विडियो के किसी भी मनचाहे भाग को आप शेयर कर सकते है ..

    कल यू-ट्यूब पर एक विडियो देख रहा था, पूरा विडियो तो पसंद नहीं आया पर उसका एक अंश अच्छा लगा | अब सिर्फ उतने ही अंश को शेयर करने का मन हुआ ..तो कैसे?

    एक तरीका मिला: SnipSnip.it

    snipsnip-it

    बस पहले URL enter कीजिये, उसके बाद कब से कब तक का आप विडियो रखना चाहते है |

    snipsnip-it-2

    बस कोड मिल जाएगा ..और शेयर कर दीजिए …जैसे

    cropped with SnipSnip *उद्देश्य सिर्फ कामेडी है |

    Sunday

    सन्डे धमाल: आपके लिए कुछ खूबसूरत(High Quality) वालपेपर (Wallpaper)

    आपको TechTouch पर सन्डे को कुछ विशेष मिलेगा, इसी क्रम में पेश हैं ..आज कुछ बेहद खूबसूरत वालपेपर

    High.Quality.Windows002

    High.Quality.Windows009

    http://blogs.msdn.com/mswanson/articles/wallpaper.aspx 

    High.Quality.Windows003

    High.Quality.Windows027

    High.Quality.Windows016

    High.Quality.Windows023

    ऐसे ही 30 वालपेपर ..पूरे फोल्डर को डाउनलोड करने के लिए नीचे Folder Icon पर क्लिक करें | [full size wallpaper]