गूगल मैप्स वैसे तो उपयोगी था ही , अब और भी इसकी उपयोगिता में चार चंद लग जायेंगे | अगर आप किसी शहर या जगह में नए हैं, तो गूगल मैप्स का ही सहारा होता है ..सही रास्ते ढूंढने का |
गूगल मैप्स, की स्ट्रीट व्यू सेवा जो पहले से यूएसए, यूके, सिंगापूर, ऑस्ट्रेलिया जैसे 27 देशों में मौजूद है, में किसी विशेष लोकेशन का 360 डिग्री तस्वीरों का संग्रह होता है , जिससे आप गूगल मैप्स के जरिये घर उस लोकेशन का वास्तविक दृश्य देख सकते हैं | ये अभी बंगलौर में ही लॉन्च की गयी है |
हाँ एक बात जरूर उठेगी, वो है निजता का उल्लंघन ..उसके लिए भी गूगल ने व्यवस्था कर ली हैं, इमेज में दिखने वाले लोगों का चेहरा, वाहनों की लाईसेंस पट्टी को धुंधला कर दिया जायेगा |
हाँ आपकी राय क्या है इस सेवा पर, जरूर बताईये
स्ट्रीट व्यू में कई रोचक चित्र भी खिंचे हैं अन्य स्थानों पर।
ReplyDeleteआप के पास कोई सुंदर चित्र/विडियो हो उस जगह का तो आप भी डाल सकते हे उस चित्र/विडियो को, धन्यवाद इस सुंदर जानकरी के लिये
ReplyDelete