Friday

ब्लॉग को मोबाइल के अनुकूल बनाने का सबसे सरल तरीका (Blog on mobile)

अस्वस्थता के कारण इतने दिनों तक ब्लॉग नहीं लिख पाया | इतने दिनों में ब्लॉग के साथ साथ पीसी से भी दूर रहना  पड़ा, पर मोबाइल से आप लोगों के ब्लॉग को पढता रहा |

इसी दौरान एक तरीका मिला, जिससे की किसी भी ब्लॉग को आप मोबाइल के अनुकूल बना सकते है | और ये बहुत सरल था |  वैसे तरीके और भी है, जिनमे से कुछ का जिक्र मैं पहले कर चुका  हूँ |

blogger_sony_ericsson_phone

इस तरीके में आपको बस इतना करना हैं , ब्लॉग के URL के अंत में ?m=1 जोड़ दीजिए |

बस अब ब्लॉग आपके मोबाइल बिना किसी दिक्कत के, सुन्दर तरीके से दिखेगा |

जैसे:
http://techtouchindia.blogspot.com/?m=1

ये तरीका सिर्फ ब्लोगर के ब्लॉग के लिए है |

हाँ  अगर आप चाहते हैं की जब कोई आपका ब्लॉग मोबाइल से एक्सेस करे तब उसे स्वतः ही मोबाइल टेम्पलेट मिले ..तो उसके लिए ब्लॉगर(Blogger) की ये सेटिंग चेंज करनी पड़ेगी |

Dashboard > Settings > Email & Mobile tab

लेकिन ये सुविधा फिलहाल Blogger in Draft, में हैं |

4 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. भाईजी मै अपने ब्लोग मे फोटो पोस्ट नही कर पा रहा हु अपने कोई ब्लोक ट्रिक लिखा है

    ReplyDelete
  3. मित्र जी हमे आप ये बताइये कि ब्लागर मे एकाउन्ट मोबाइल के द्वारा बनाया जा सकता है क्या? मोबाइल के माध्यम से पोस्ट की जा सकती है क्या? मतलब पूरा ब्लागर मोबाइल से चलाना सम्भव है क्या

    anujgautamsatna01@gmail.com

    ReplyDelete