Sunday

अपना डेटा(Data) का बेक-अप(Back-up) ऑनलाइन सुरिक्षित रखें |

pendrive में डाटा तो सब रखते है लेकिन उसके खोने पर दुःख बहुत होता है। तो क्यों न pendrive का backup ऑनलाइन रखा जाये जिससे जरूरत पड़ने पर डाटा हर जगह उपलब्ध हो जाये फ़िलहाल कुछ ऑनलाइन डाटा storage की वेब साईट जो काफी मददगार हो सकती है
जैसे
A-Drive:
adrive.com पर आप 50 gb तक डाटा रख सकते है वो भी फ्री हलाकि कुछ उच्च सेवाओ के लिए ये ६$ तक का शुल्क लेती है और अधिक मात्र में डाटा रखने पर १३$ तक का शुल्क लेती है लेकिन बेसिक उपभोक्ताओ के लिए यह एकदम निशुल्क है।A-drive
cx.com
cx.com पर १० gb तक डाटा रख सकते है और इसकी खासियत यह भी है की इस डाटा को आप अपने मोबाइल या अन्य portable यंत्रो द्वारा भी उपयोग में ले सकते है।

cx 
DropBox:drop-box

अगर आप चाहते हैं कि आपका कोई फोल्डर (बेक-अप फोल्डर) स्वतः ही ऑनलाइन तुल्यकालन(synchronization) जाये, तो आप Dropbox को इस्तेमाल कर सकते है | एक बार इसका क्लाईंट (Client) अपने पीसी पर इंस्टाल कीजिये, ये एक फोल्डर बना देगा, जिसका डेटा स्वत ही आपके ऑनलाइन अकाउंट से पहुँच जायेगा | फ्री अकाउंट में 2 GB स्टोरेज मिल जायेगी |

2 comments:

  1. बहुत बढिया जानकारी |

    ReplyDelete
  2. कितने देर से बताया यह सब ! मेरा मेल आई डी ब्लोक हो गया.उसके साथ ब्लॉग,बज़,ऑरकुट और...........सब संगी साथी भी ...... मैंने गूगल को एज प्रूफ भेजा भी किन्तु अब तक डेढ़ महीना हो गया मेरा पुराना अकाऊंट नही खुला....गूगल प्लस की फोर्मिलितिज़ पूरी करते समय एज गलत लिखने के कारन (दो साल हा हा हा ) मेरा खाता बंद हो गे.
    वापस नया ब्लॉग बनाया पुराणी पोस्ट्स गूगल में सर्च कर करके सेव कर रही हूँ.
    वीडियो गाने दावों लोड क्यों नही हो रहे आज कल.यु ट्यूब में वो ओप्शन ही नही दीखता.बताना भई.थेंक्स

    ReplyDelete