क्या आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छा लगता है , और आपके पीसी में लिनक्स नहीं है, या आप कहीं बाहर गए हुए है या आपको लिनक्स की थोड़े समय के लिए आवश्यकता है (खासकर स्टुडेंट्स के लिए ) या आप इसे इस्तेमाल तो करना चाहते हैं पर इंस्टाल नहीं आदि आदि |
तो आपको न तो कोई इंस्टालेशन करनी है, और आप लिनक्स का मज़ा ले सकते है , सिर्फ अपने ब्राउजर के यूआरएल बक्से में मात्र एक एड्ड्रेस टाईप करके |
वो है :http://bellard.org/jslinux/
फायरफोक्स, इन्टरनेट एक्सप्लोरर 9, , सफारी , क्रोम ओपेरा ब्राउजर सपोर्ट है
पर अभी तो लिनक्स उपयोग में लाते नहीं हैं।
ReplyDeleteMy friend (Yogendra Sharma) also designed a site that provides the the same functionality....you can run any linux command in your browser...
ReplyDeleteये जुगाड़ बहुत अच्छा लगा। चलाकर भी देख लिया।
ReplyDeleteहमारा तो लिनक्स फेवरेट है , उबुन्टू के इस्तेमाल में बड़ा मजा आता है | अभी कल ही अपने उबुन्टू को अपग्रेड किया है |
ReplyDelete@सुनील कुमार जी linux की तो बात ही निराली है, क्या आप अपने दोस्त के द्वारा बनाई साईट का नाम बता दे
ReplyDelete@Ramkesh
ReplyDeleteSite is still in beta mode or under construction....
but you can run some basic linux commands....url is-
http://cyberfox.co.cc
thank u, SUNIL.
ReplyDelete