Tuesday

ई-मेल का बेक-अप लेने का सबसे सरल तरीका( E-mail Back-up tool)

आजकल ई-मेल्स हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गयी है |  इसलिए ई-मेल्स की अहमियत भी कई गुना ज्यादा हो गयी है | ज्यादातर लोग व्यक्तिगत उपयोग के ऑनलाइन ई-मेल का उपयोग करते है | इन मेल्स का बेक-अप लेकर सुरिक्षित कैसे रखा जाये, ये भी एक प्रश्न है |

जवाब कई होंगें , पर मैं यहाँ सबसे सरल और एकदम फ्री तरीका बताने जा रहा हूँ | वो है टूल MailStore Home.

mailstore home

ये लगभग सारे ई-मेल अकाउंट(ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों) को सपोर्ट करता है | साथ ही एक साथ एक से ज्यादा ई-मेल अकाउंट का आप बेक-अप ले सकते है | यानी आपकी सारी मेल्स एक जगह स्टोर हो जायेंगी |

आप उन्हें सर्च, रीड, ट्रांसफर (एक अकाउंट से दूसरे में), एक्सपोर्ट भी कर सकते हो | 

साथ ही आप बेक-अप फाईल्स को डीवीडी/सीडी , हार्ड डिस्क, यूएसबी ड्राईव पर भी सुरिक्षित रख सकते हैं |

Download mailstore कीजिये

oone of the best free email back-up tool mailstore Home download

2 comments: