Sunday

सिर्फ एक “सुबाह्य(पोर्टेबल)” औजार जो आपके कंप्यूटर की सारी समस्यायों को हल करने के लिए काफी है [फ्री]

जी हाँ कई सारे सोफ्टवेयर मौजूद है …जो पीसी की देखभाल तथा समस्यायों को दूर करते है | कई सारे पोर्टेबल भी हैं | पर वे किसी खास क्षेत्र के होते है | पर अगर आप कंप्यूटर इंजिनियर या गीक(geek) हैं तो जरूर ऐसे ही सोफ्टवेयर/टूल का कलेक्शन रखते होंगें |

iobit freewareअगर आपको बहुत सारे अलग सोफ्टवेयर/टूल रखने के जगह पर एक ही ऐसा सोफ्टवेयर/टूल मिल जाये जिसमे सारा कुछ एक जगह हो ..और वो भी पोर्टेबल हो तो कैसा रहेगा |

वैसे किसी भी सोफ्टवेयर को पोर्टेबल कैसे बनाये ..ये मैं एक पिछली पोस्ट में बता चुका हूँ |

मैं यहाँ एक टूल आपके साथ शेयर कर रहा हूँ:   IObit Toolkit

इसमे जो जो टूल हैं उनकाक स्क्रीनशोट नीचे है:

Iobit

जैसा कि अभी “राज भाटिया” जी की कमेन्ट पढ़ी ..उन्होंने “विस्तार” से जानकारी देने की बात कही तो चलिए ..देखते हैं इसमे क्या फीचर्स हैं |

सबसे पहले इसमे शामिल Cleaning Tools के बारे में:

१)Registry Cleaner:

सबसे पहले रजिस्ट्री(Registry) पर थोडा प्रकाश डाल लिया जाए, Microsoft Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में रजिस्ट्री(Registry) एक वर्गीकृत डेटाबेस की तरह होता जहाँ कन्फिगेर्शन(विन्यास) सेटिंग्स  को स्टोर किया जाता है | इसीलिए यहाँ अनावश्यक रूप से सेटिंग से छेड़छाड से आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को भरी क्षति पहुँच सकती है|

खैर यहाँ आपको ज्यादा डरने की आवश्यकता नहीं है…क्योंकि Registry Cleaner ऐसी ही एरर(Error) को साफ़ करेगा, साथ आपको Registry Backup लेने का विकल्प भी देगा|

२)Privacy Sweeper:

नाम से साफ़ हैं , कि ये प्रायवेसी(निजता) सम्बन्धी जानकारी को साफ कर देगा, जैसे कुकीज,हिस्टरी, जो आपके ब्राउजर पर जमा होती रहतीं हैं |

३)IObit Uninstaller:

ठीक विंडोज के डिफॉल्ट अनइंस्टालर की तरह ही है, जहाँ आपका विंडोज अनइंस्टालर असफल हो जाता है, वहां ये आराम से काम कर सकता है |

४)Disk Cleaner:

ये CCleaner की तरह है, जो कि डिस्क पर पड़ी बिना मतलब की फाईलों को डिलीट करके आपके डिस्क स्पेस बढ़ाएगा| हाँ कोई भी फाइल डिलीट करने से पहले ये आपसे जरूर पूँछेगा |

५)File Shredder:

आप कोई फाईल साधारण तरीके से डिलीट करते है, या फिर Shift+Delete से ..फिर आपकी फाइल को रि-कवर किया जा सकता है | अगर आप ऐसा नहीं चाहते है तो आप इसके जरिये अपनी फाइल को डिलीट कीजिये ..वो फिर कभी वापस नहीं हो सकेगी |

अब बात करते है, इसमे मौजूद “इष्टतमीकरण(Optimization) करने वाले टूल्स” की

१)Smart RAM:

ये टूल आपकी RAM को बढ़िया तरीके इष्टतमीकृत कर सकता है, जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा खाली RAM मिल सके |

२) Registry Defrag:

रजिस्ट्री को एकीकरण(defragmentation) करने के लिए | पर रजिस्ट्री से सम्बंधित किसी भी सोफ्टवेयर को कृपया सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करें |

३)Game Booster:

free iobit

ये कमाल का टूल है, मतलब जब आप कोई गेम खेलना चाहते हो तो कई सारे सिस्टम कम्पोनेनेट की जरूरत नहीं होती अतः उनको बंद करके हम काफी RAM तथा सिस्टम रिसोर्सिस बचा सकते है| और गेम खेलना आपका और भी सुखद हो जायेगा | पर ध्यान रहे ..सिस्टम से जुड़े बहुत फंक्सन काम नहीं करेंगे ..अतः वापस जाते समय “back to normal” बटन पर क्लिक करना ना भूलें |

४)Smart Defrag:

ये एकीकरण(defragmentation) टूल है ..कुछ फीचर इसमे बढ़िया हैं |

और भी बढ़िया टूल हैं इसमे ….मगर समय ……कम ..है ..

मैं इस पोस्ट को सम्पादित कर रहा हूँ …अतः कुछ देर बाद आपको यहाँ कुछ और जानकारी दे सकूंगा | साथ बने रहिये |

डाउनलोड करें:

अगर ऊपर वाली लिंक काम ना करें तो यहाँ क्लिक करे|

 राज जी आपकी बात सही है…

जल्दी में होने के कारण आज ऐसा हो गया, वैसे मैं ज्यादातर पोस्ट को विस्तारपूर्वक लिखने की कोशिस करता हूँ |

फिर भी जब समय मिलेगा ..तभी इसे जरूर सम्पादित करूँगा |

10 comments:

  1. बहुत सुंदर जानकारी दी आप ने, लेकिन आप को विस्तार से भी बताना चाहिये, इस टुल को डाऊन लोड कर के कोई अंजाने मे अपनी कोई सही फ़ाईल भी मिटा दे तो....? वेसे हम तो RegCleaner से कभी कभी काम चला लेते है, जब कोई फ़ाईल दुसरे प्रोगराम को रोकने की कोशिश करे तो.
    धन्यवाद इस अति सुंदर जानकारी के लिये

    ReplyDelete
  2. @राज भाटिय़ा
    आपकी बात सही है…

    जल्दी में होने के कारण आज ऐसा हो गया, वैसे मैं ज्यादातर पोस्ट को विस्तारपूर्वक लिखने की कोशिस करता हूँ |

    फिर भी जब समय मिलेगा ..तभी इसे जरूर सम्पादित करूँगा |

    ReplyDelete
  3. आपके इस पोस्ट मे कही भी डाउनलोड लिंक नहीं दिया हुआ है।
    वैसे मै Advance System care software प्रयोग करता हूँ और जितने भी फायदे आपने गिनाए उससे ज्यादा सुविधा देता है।
    मै अपने दोस्तो को ये सॉफ्टवेर रिकमेंड करना चाहूँगा।

    ReplyDelete
  4. @Pawan Verma

    धन्यवाद
    पवन जी मैंने दो लिंक दी हैं एक तो जहाँ "डाउनलोड करें" लिखा है और एक जहाँ "यहाँ क्लिक" लिखा हैं ...हाँ लिंक का कलर जरूर हल्का(Light) है, इसीलिए दिखने में परेशानी हो रही हो ..मैं इसे दूर करता हूँ |

    हाँ पवन भाई ..मैं इसके सभी फीचर नहीं लिख पाया हूँ ..हाँ कई और भी टूल है ..जैसे मैं "Perfect Utilities" को काफी दिनों से यूज कर रहा हूँ |
    हाँ इसके बारे में नया पता चला ..साथ ही Advance System care के बारे बताने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. waise mai tune utilities use karta aya hu jo ki bahut acha software hai. uske bare me aapke ke kya khayal hai rahulji

    ReplyDelete
  6. @tanmai

    tune utilities भी कमाल का टूल है, एक इसे यूज किया था, विंडोज की लोगिन स्क्रीन वगैरह चेंज करने के लिए |

    ReplyDelete
  7. आभार जानकारी का.

    ReplyDelete
  8. @ab inconvenienti

    CCleaner तो मात्र एक एक टूल है, CCleaner जैसे इसमे करीब २० टूल हैं |
    यानि ये एक ToolBox है |

    ReplyDelete
  9. Rahul bhai , bahut badiya jaankari....
    dhanyewaad

    ReplyDelete