मैंने पहले भी एक पोस्ट में “AAA Battery” से चलने वाले मोबाइल फोन्स के बारे में लिखा था | अब मैं यहाँ आपको ऐसे मोबाइल फोन के बारे में बता रहा हूँ , जिनको चार्ज करने का कोई “झंझट” ही नहीं है, ऐसा नहीं है कि ये बिना “बैटरी” के चलेंगे, बैटरी तो होगी पर वो “सौर उर्जा” से स्वतः चार्ज हो जायेगी | ऐसा नहीं है कि इसको चार्ज करने के इसे “धूप” में रखना होगा, सामान्य छाया में भी(कमरे में भी) आराम से चार्ज हो जायेगा | एक बार पूरा चार्ज हो जाने पर कम से कम 8 दिन स्टेंड-बाय बेक-अप देगा| हैं ना बढ़िया बात ..
खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ये वरदान साबित हो सकते है, क्योंकि दुर्भाग्य से हमारे देश के बहुत से गांव में अभी तक बिजली नाम की कोई चीज नहीं है |
ये फोन लॉन्च किया है Vodafone ने मॉडल नंबर है VF-247
चलिए अब इसकी खूबियों को देख लेते है :
- 1.4 inch,128×128 pixels resolution,65K colors,TFT color display.
- FM radio with RDS
- Powerful torch light
- Dual band 900/1800 GSM
-
Price Only `1500.
भारतीय बाज़ार में इसी महीने से आने की उम्मीद,
ऐसा नहीं है, अपने तरीके का यही एकमात्र फोन हो इससे पहले Samsung India पहला सोलर फोन Guru E1107 लॉन्च कर चुकी है |इसकी कीमत तब तब लगभग ` 2799 थी |
हिंदी में तकनीकी सवाल-जवाब साईट | http://tech-qa.qhub.com |
मेरा twitter प्रोफाईल पेज | http://twitter.com/rahul_sr |
साथ ही आज कि “टेकवार्ता” जरूर पढ़िए|
जहाँ बाढ़ आ जाती है उन क्षेत्रों में भी यह बहुत काम का होगा | जैसे सूरत में अक्सर बाढ़ आ जाती है और फलेट्स में फंसे लोगों का बैटरी ख़त्म होने के चलते अपनों से संपर्क कट जाता है |
ReplyDeleteThis phone will be good, I will definitely buy this phone, so that I can connect to the world while i am in my village. can you give a comparison of these mobile phones? that will be helpful too.
ReplyDelete