आपने एपिक ब्राउजर के बारे में सुन ही लिया ही होगा …कई हिंदी ब्लॉग पर भी इसके Reviews भी आ चुके है | मैंने जब से देख ..मैं तो मोहित हो गया | मैं क्या ये तो पूरी दुनिया में “छा” रहा है | मेरा काफी मन हुआ इस पर लिखने का ..पर कई लोग लिख चुके थे |
खैर चलो कुछ नया लिखते है ..वो कि कैसे ..इसे उन्बुन्टू या लिनक्स के साथ चला सकते है | मैं जानता हूँ अपने देश में उन्बुन्टू या लिनक्स का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते है | मैं तो फिलहाल नहीं करता ..
१. सबसे पहले आप इसका Windows वर्जन ही डाउनलोड कर लीजिए | अगर आप इसे कंसोल(console) से डाउनलोड करना चाहे तो उसकी Command निम्न है |
२.इससे पहले हमको उन्बुन्टू पर Wine इंस्टाल करना पड़ेगा | Wine के बारे में ज्यादा जानकारी यहाँ है |
Wine इंस्टाल करने के लिए:
ppa:ubuntu-wine/ppa,
3. अब आपका Wine इंस्टाल हो गया, अब Epic को रन कर लीजिए | कमांड(Command)नीचे है |
बस हो गया इंस्टाल ..अब आपको Epic यहाँ मिलेगा Applications -> Wine -> Programs -> Epic.
ये जानकारी मुझे यहाँ से मिली:
बढि़या जानकारी, धन्यवाद.
ReplyDeleteपढ़ें सत्य को उद्घाटित करने वाली पत्रकार आाशा शुक्ला को वसुन्धरा सम्मान
बढिया जानकारी !
ReplyDeleteजिस दिन उबुंटू का प्रयोग कर लेगें विन्डो को भूल जायेंगे
अच्छी जानकारी
ReplyDelete