Wednesday

Microsoft Windows Live Essentials 2011 Beta तैयार है डाउनलोड के लिए

जी हाँ, Microsoft Windows Live Essentials 2011 का Beta वर्जन आ चुका है, इसे Wave 4 नाम से जाना जायेगा | अगर आप इससे पहले से ही परिचित है तब आप जानते ही होंगें कि Microsoft Windows Live Essentials 2011  Microsoft Live की कई जरूरी सेवायों का एक बण्डल(Bundle) होता है, जिसमे आप Messenger, Live Mail, Writer, Photo Gallery, Movie Maker, Live Sync,Family Safety और Bing Toolbar को पायेंगे |

WLE_logo

जो नयी फीचर्स इसमे जोड़े गए हैं उनमे से कुछ को मैं यहाँ बता रहा हूँ |

  1. Messenger में Facebook Chat को जोड़ दिया गया है |
  2. Photo Gallery में Bing Maps Geotag को जोड़ा गया है |
  3. Movie Maker के जरिये अब आप Flickr पर विडियो पब्लिश कर सकते है |
  4. दिखने में बिलकुल Office 2007 जैसा लगेगा |
  5. हाँ Writer में ज्यादा कुछ नया नहीं है ..लुक नयी है, कुछ नए प्लग-इन है, पोस्ट में विडियो और इमेज इन्सर्ट करने को और अधिक सरल बनाया गया है| Bing Map,Spell Check,Word Count वगैरह को थोडा बहुत चमकाया गया है |

 

चलो टेस्ट करके देखो कैसा है ? और आप भी यहाँ बताईये अपनी राय …

डाउनलोड कीजिये:

downloads                                    या           downloads

2 comments:

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी है। धन्यवाद,

    ReplyDelete
  2. अच्छी जानकारी....

    ReplyDelete