Monday

आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो क्या …जावा फोन तो है ना..[आपके फोन के लिए कुछ बेहतर एप्स(Mobile Apps)]

अगर आपके आईफोन, एंड्रोइड, या विंडोज फोन, या फिर सिम्बियन जैसे स्मार्टफोन नहीं हैं तो कोई बात नहीं …जावा फोन से भी बहुत कुछ किया जा सकता है |

जावा फोन में आजकल चल रहे …Spice,Micromax,चायनीज, Lemon, LAVA, Karban आदि |

Sony, Motorola,Alcatel,Samsung आदि के Low-end फोन |

बस आपके फोन मे जीपीआरएस की सुविधा होनी चाहिए | और हाँ ये Mobile Apps बाकी स्मार्टफोन पर तो चलेगे ही |

मैं पहले भी मोबाइल पर पोस्ट लिख चूका हूँ …जैसे

सुदूर बैठकर अपने कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल या री-स्टार्ट करें(Control PC from mobile)अपने मोबाइल को पीसी के वेब-कैम की तरह यूज करें
अब आपकी मुट्ठी में होंगे सारे हिंदी अखबार (अपने मोबाइल पर हिंदी या क्षेत्रिय दैनिक पढ़े)
यु-ट्यूब को करलो अपनी मुट्ठी में

चलो अब आते हैं आज के मुद्दे पर ..दरअसल मैं इस पर पोस्ट लिखने के लिए काफी दिनों से सोच रहा था | चलो आज ये काम कर ही डालते हैं |

१.Snaptu

सबसे पहले मैं जिस एप्स(Apps) का नाम लूंगा …वो मुझे काफी पसंद हैं …काफी दिनों से चला रहा हूँ | सब कुछ आ जायेगा ..आपके मोबाइल में …चलो इसका स्क्रीनशोट ही देख लो |

Snaptu000119

Snaptu000128

जो आजकल सबकुछ है …वो यहाँ भरपूर है …यानि सोशल नेटवर्किंग …फेसबुक, ट्विटर आदि | खासकर आप जब इसका ट्विटर चलाएंगे , तो कहेंगे वाह …

दूसरी बात हम “ब्लोगर” को क्या चाहिए …ब्लॉगजगत की ताज़ातरीन जानकारी ..वो भी व्यवस्था है ..या कहो जुगाड ..”News/RSS” एप्स(Apps) के जरिये आप अपने गूगल रीडर की फ़ीड्स को पढ़ सकते हैं | वो भी आकर्षक ढंग से |

और हम जैसों के लिए तो यहाँ …मानों सबकुछ है ..Mashable.com, Lifehacker.com,Gizamo,Techcrunch आदि आदि |

और तो और cricinfo,picasa,flickr,weather info,और अभी तमाम एप्स हैं यहाँ |

वैसे अब ज्यादातर मोबाइल कंपनियां इसको In-built देने लगी हैं |

http://www.snaptu.com/download

2. Nimbuzz

हमेशा आप अपने Gtalk, Yahoo Massenger, MSN,AOL और भी बहुत से दोस्तों चैट कर सकते हो |

micromax-q3-image_regional-avatarइतना ही नहीं इससे आप अपने Skype दोस्त से बतिया भी सकते हैं | और तो और अगर दोस्त ओनलाईन है तो फाईल भी ट्रान्सफर कर सकते हो |

साथ ही अपने फेसबुक से भी हमेशा कनेक्ट रह सकते हो |

www.nimbuzz.com

3. Mobile GMaps

तीसरी चीज जो जरूरी होनी चाहिए …वो आपके मोबाइल में मैप्स …कोई बात नहीं आपके मोबाइल में जीपीएस नहीं है |

इस एप्स(Apps) से आप अपने लो-एंड(Low-end) फोन में भी Google Maps, Yahoo Maps, MSN Maps, Wikimapia को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हो वो भी बेहद आकर्षक ढंग से |

http://www.mgmaps.com/

4.Emoze

एक और बात रह गयी अभी स्मार्टफोन और आपके फोन में …पुश ईमेल(Push Email) | जिसके बारे में अकसर सुना जाता है | हाँ आप भी अपने जावा फोन में भी पुश ईमेल(Push Email) फीचर का लाभ उठा सकते है | emoze

फ्री है, जब कोई नयी मेल आएगी …आपको सूचना मिलेगी | ये लगभग सभी ज्यादा प्रचलित ईमेल सर्विस को सपोर्ट करता है |

www.emoze.com

5.Opera Mini

जब मोबाइल एप्स(Apps) की बात चली और ब्राउजर की बता न हो . ….ऐसा कैसे हो सकता है | तो मैं यहाँ Opera Mini को ही रखूँगा | वैसे तो और भी ट्राई किये ..पर ऐसा नहीं मिला |

खासकर हम जैसों के लिए इसका एक फीचर …बड़े ही काम का है …”बिना हिंदी सपोर्टिड फोन में भी हिंदी साईट दिखा देना |”

opera-mini

http://m.opera.com/

वैसे और ब्राउजर इस प्रकार है :

UC Browser
Bolt
Teashark

हाँ अगर आप TechTouch को अपने मोबाइल पर पढ़ना चाहते है तो ये पता याद रखिये :

http://techtouch.wirenode.mobi





 

6 comments:

  1. बेहतरीन जानकारी

    ReplyDelete
  2. ओपेरा मोबाइल सच में बहुत ही तेज है।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर जानकारी, हमारे पास हे स्मार्ट फ़ोन लेकिन हमे तो सिर्फ़ फ़ोन करना होता हे, या कभी कभार फ़ोटू खींच ली, बाकी सब की कभी जरुरत नही पडी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. I have a LG GM200. My opera mini often hangs while loading. HELP ME!!
    Can you suggest me some other apps also.

    ReplyDelete
  5. i have MOTOROLA EX119 i want help best pushmail software and hindi language support for my mobile please help me

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़िया ...

    ReplyDelete