अभी पिछली पोस्ट में ही मैंने एक तरीका बताया था, कि कैसे लगभग सारे पोर्टेबल सोफ्टवेयर आपके बिना इंस्टाल किये ..और सभी एक साथ ..एक जगह कैसे पा सकते हो |
लेकिन उसके लिए आपको एक सोफ्टवेयर को अपने पीसी पर इंस्टाल करना पडता था | और उसके बाद ..अपने मनपसंद सोफ्टवेयर को भी अलग से डाउनलोड करना पडता था |
चलो कोई बात नहीं….आज जो मैं यहाँ बताने जा रहा हूँ ..वो बहुत ही क्रांतिकारी है |
न तो आपको किसी सोफ्टवेयर(मात्र एक ब्राउजर प्लग-इन) को अपने पीसी पर इंस्टाल करना पड़ेगा ..और न ही उसके बाद ..किसी दूसरे एप्लीकेशन को …और हाँ आप इसे इन्टरनेट एक्सप्लोरर(या किसी दूसरे ब्राउजर से) सीधे रन कर सकते है |
अगर पीसी बदलते भी है ..तो भी आपके मनपसंद एप्लीकेशन आपकी मुट्ठी में |
सबसे पहले तो आपको यहाँ एक फ्री में अकाउंट बनाना पड़ेगा ..बस फिर प्लग-इन इंस्टाल कर लीजिए |
और उसके बाद एप्स गैलरी में ..अपना मनपसंद एप्लीकेशन चुनकर …उसे तुरंत रन कर सकते हो ..ये ठीक वैसे ही काम करेगा ..जैसे ये आपके पीसी पर इंस्टाल हो |
एप्लीकेशन कौन कौन से हैं यहाँ ..ये तो पूँछिये मत..हज़ारों की संख्या में हैं.…खुद ही देख लो ..यहाँ गेम भी है |चलो कुछ बता रहा हूँ |
Word Viewer,Excel Viewer, Notepad++, Crome, Firefox,VLC,Google Earth, Opera 10,Open Office,IntelliCAD,AnyVideoConverter,CDBurnerXP,Youtube Downloader,GIMP,Irfanview,Paint.net,Gtalk, आदि आदि |
तो देर किस बात कि ….एक बार तो जरूर देखिएगा |
ये तो बहुत काम की जानकारी दी है | इसे जरूर आजमाएंगे |
ReplyDeleteक्लाउड के माध्यम से कम्प्यूटर बहुत हल्के हो जायेंगे, पर क्या इतना इण्टरनेट इतनी तेजी से विस्तार पा पायेगा?
ReplyDeleteजानकारी बड़े काम की हे|
ReplyDeleteपर कंप्यूटर की सुरक्षा की क्या गारंटी है?
ReplyDelete