Sunday

क्या आप यकीन करेंगे..कि गूगल.कॉम(Google.com) पर भी वायरस हो सकता हैं...हाँ ये सच है ..

कभी कभी आपको गूगल किसी साईट पर जाने से रोकता है , और ये कहता है कि, “कि फलां साईट सुरिक्षित नहीं है ..यानी उस पर वायरस या malicious software है |”

ये जांच करता है गूगल का Safe Browsing diagnostic page, क्या कभी आपने …इस पेज या टूल के जरिये Google.com को जांचा है |google

नहीं तो चलो अब जाँच लेते है …मुझे जो रिपोर्ट मिली ..उसका तो सार यही है कि, “पिछले 90 दिनों में इस साईट को 7 बार संदेहास्पद गतिविधि के लिए सूचीबद्ध किया गया | और पिछले 90 दिनों में 19 पेज ऐसे निकले, जिनसे वायरस या malicious software  को यूजर(बिना अनुमति) के सिस्टम पर डाउनलोड और इंस्टाल भी किया गया | “

http://www.google.com/safebrowsing/diagnostic?site=google.com

आप जानते ही है कि गूगल का एक नेटवर्क से तो काम चल नहीं जायेगा | ये साईट 6 नेटवर्क पर होस्ट होती है | अब किसी एक में अगर ऐसी शिकायत आती है ..तो बदनामी तो पूरे की हैं ना ..

न कोई डर की बात है ..और न ही कोई और बात …मै इसे यूँ ही चेक कर कर था, सो शेयर कर दिया |

अब भाई …कहावत हैं न …”मेहंदी बंटने(पीसने) वाले के हांथों में अपने आप ही रंग आ ही जाता है |”

 

 

5 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. ये तो चौंकाने वाली जानकारी मिली

    ReplyDelete
  3. जी जरुर यकीन करेगे... क्योकि दुनिया मे एक से बढ कर एक हे

    ReplyDelete
  4. बड़ी रोचक जानकारी बतायी आपने।

    ReplyDelete
  5. yes this is true.i have downloaded google im translitetor form this link
    http://www.google.com/transliterate/

    on the top right corner u will find this
    New! Download Google Transliteration IME

    if u saved this file u will caught by a virus called STUXNET.
    its had blocked my lan

    ReplyDelete