Sunday

JAVA Script के कमाल के जादुई ट्रिक्स...(ज़रा आज़मा कर तो देखिये)

JAVA Script वाकई जादुई है....कुछ ट्रिक्स पीछे दे चूका हूँ | अब यहाँ कुछ JAVA Script के बहुत ही जादुई ट्रिक्स लाया हूँ | ट्राई कीजिये और मज़ा लीजिये | चलो शुरू हो जाईये....

आबरा का डाबरा .....
१. नीचे दिया गया कोड अपने ब्राउजर (फाईरफोक्स) के URL Box में पेस्ट कीजिये | अब देखिये .....
 
 
क्या हुआ ???? नाचने लगा न आपका फाईरफोक्स?
 
२. अब ये वाला (नीचे बॉक्स में) कोड ,कोई भी साईट जिसमे पिक्चर हो  (ब्लोग्वानी या चिट्ठाजगत चलेगा) में (URL Box में)  पेस्ट करके देखिये | (इंटरनेट एक्स्प्लोरर में भी काम करेगा)
 


 क्या हुआ पिक्चर नांच रही है???? अब ज़रा इसे शेखावत जी की साईट पर भी  ट्राई कर लेते है |
३. कोड में थोडा सा परिवर्तन, अबकी बार इस कोड को  पेस्ट करके देखिये |
 
 
अब कैसा लग रहा है |
 
बस ..ख़त्म हुआ शो ....कैसा लगा आपको?

*पहले वाली पोस्ट में कोड में थोड़ी सी गलती हो गयी थी | क्षमा प्रार्थी हूँ | अब सही है |

Saturday

यूट्यूब पर ही फुल लेंथ हिंदी मूवीज देखें ....(तथा कुछ अन्य साईट)


यू-ट्यूब के बारे में मैं पहले भी कई पोस्ट लिख चुका हूँ| अगर आप भी दिन एक बार जरूर यू-ट्यूब पर भ्रमण करते है, तो आपको पता चले की यू-ट्यूब पर फुल हिंदी मूवीज भी उपलब्ध है, तो कैसा रहेगा | हाँ यू-ट्यूब पर बहुत सारी फुल साइज़ हिंदी मूवीज उपलब्ध है | तो क्यों न यू-ट्यूब पर ही मूवी देखी जाये, अगर मूवी अच्छी लगती है, तो डाउनलोड करने के तरीके तो आपको पता ही होंगे | वैसे एक तरीका मैं अपनी इस पोस्ट में भी लिखा है | खैर आपको ये मूवीज यू-ट्यूब पर मिलेगी कहाँ? इसके लिए आप  यू-ट्यूब के इस चैनेल पर जाईये | या फिर सर्च भी कर सकते है | अगर आपके सामने बफरिंग की समस्या आती है, तो उसका हल मेरी इस पोस्ट में है | 
 
वैसे इंटरनेट पर हिंदी मूवीज देखने के लिए कई सारी साईट है | जिनमे से कुछ मैं यहाँ दे रहा हूँ , अगर आप चाहे तो इन पर भी ट्राई कर सकते है |
 तथा कुछ अन्य साईट
 
 
 
  

Friday

क्या आपको पता है कि आपके जन्म-तिथि पर दुनिया में क्या हुआ ....नहीं पता तो आईये पता करते है ...

 
सब को अपनी अपनी जन्म-तिथि याद रहती है | रहे भी क्यों न....? क्या आपको पता है की आपके जन्म तिथि पर देश दुनिया में क्या हुआ था ? अजी हम्हें क्या पता ?
तो जानिए...की आपके जन्म-तिथि पर दुनिया में क्या विशेष हुआ था | ये सब कुछ आपको एक साईट से पता लग जायेगा | बस इस साईट पर जाईये, और अपनी जन्म-तिथि भरिये ,और जानिए आपके साथ साथ किस किस घटना या महानविभूति का जन्म हुआ था |
 
हैं ना कमल की साईट .....

Thursday

अपनी हैण्डराईटिंग का फॉण्ट बनाएं ....(यानि कंप्यूटर पर भी अपनी हैण्डराईटिंग में लिखें)


कल्पना कीजिये की कंप्यूटर से निकला प्रिंट-आउट या दोस्त को भेजी गयी मेल या फिर किसी बर्थडे कार्ड पर आपका अपना हैण्डराईटिंग में हो तो कैसा रहेगा | यानि डिजिटल रहते हुए आप अपने हैण्डराईटिंग का पूरा मज़ा ले सकते है | तथा ये सुरक्षा की द्रष्टि से भी उत्तम है | पर ऐसा तभी हो सकता है जब कंप्यूटर में आपके  हैण्डराईटिंग जैसा फॉण्ट मौजूद हो |
और ये काम आप एक टूल की मदद से कर सकते है , जोकि आपकी हैण्डराईटिंग को फॉण्ट में बदल देगा, जोकि आप अपने कंप्यूटर(मैक और विंडोज दोनों में) में इन्स्टाल करके अपनी  हैण्डराईटिंग में लिख सकते है |
आईये अब बात करते है की इसके लिए आपको करना क्या होगा | ये सब बहुत ही सरल है | इसके लिए आपके पास स्कैनर तथा प्रिंटर होना चाहिए (अगर न हो तो किसी दोस्त या साईबर कैफे में यूज कर सकते है ) | सबसे पहले आपको इस साईट पर जाना होगा, जहाँ से आपको एक फॉण्ट टेम्पलेट्स फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा | जिसे आप यहाँ क्लिक  करके डाउनलोड कर सकते है | आपको इस फॉर्म को अपनी हैण्डराईटिंग में भरना होगा | फॉर्म को सही प्रकार से भरने के बारे में निर्देश इस पेज पर दिए गए है | इसके बाद अब आपको अपना फॉर्म सकें करके अपलोड करना है , जो आप इस पेज पर जाकर कर सकते है | इस पेज  पर आप अपने फॉण्ट का प्रीवियु देख सकते है ,साथ ही डाउनलोड कर सकते है |
 
तो हैं न कमाल की सेवा........
 


<tag:font,software download,tech tricks>
<Label:font,software download,tech tricks>

 

Sunday

पेन-ड्राईव की नयी स्टाईल ..वाह ..क्या खुबसूरत (तस्वीरों में)

पेन-ड्राईव आजका बहुत पोपुलर गेजेट है ये युवायों में फैशन का प्रतीक
भी बनता जा रहा है और ये ही पेन-ड्राईव अगर कुछ ऊपर की तस्वीरों की तरह
हो जाये तो क्या कहने .... ये संभव है...ये मार्केट में उपलब्ध है
आपको कैसे लगे ये पेन-ड्राईव ??

Saturday

Microsoft Office 2010 Beta डाउनलोड(अधःभारण) के लिए तैयार है ...

बहु-प्रतीक्षित Microsoft office 2010 का Beta Version डाउनलोड(अधःभारण) के
लिए तैयार है | आप डाउनलोड(अधःभारण) करने के लिए Microsoft की इस
साईट<http://www.microsoft.com/office/2010/en/default.aspx>पर जायें |
यहाँ पर आपको अपनी evaluation(मूल्यांकन)
प्रति के लिए पहले तो पंजीकृत होना पड़ेगा, जोकि आप MSN Hotmail, MSN
Messenger, or Passport account ID में से किसी भी एक ID से लोगिन(सत्रारंभ)
करके कर सकते है | इसके बाद अपने Windows के संस्करण (वर्जन 32 bit ya 64 bit)
और भाषा चुनकर अगले पड़ाव यानि डाउनलोड(अधःभारण) पन्ने(पेज) पर पहुँच जायेंगे|
हाँ डाउनलोड(अधःभारण) अवधि आपके इन्टरनेट(अंतराजाल) गति(स्पीड) पर निर्भर
करेगी | यह डाउनलोड(अधःभारण) एक डाउनलोड(अधःभारण) प्रबंधक(मेनेजर) की मदर से
होगा, इसलिए डाउनलोड(अधःभारण) होते समय आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी
|
अब बात करते है, Microsoft office 2010 के नयी विशेषतायों के बारे में :
यह तीन रूपों में उपलब्ध है , Office Home & Business जिसमे Excel,
PowerPoint, Office Web Apps, OneNote, Outlook, and Word शामिल है, तथा Office
Professional जिसमे Access, Excel, Office Web Apps, OneNote, Outlook,
PowerPoint, and Publisher शामिल है,और Publisher and Office Professional
Plus (ज्यदा मात्रा में खरीदने वाले ग्राहकों के लिए) में Access,
Communicator, Excel, Infopath, Office Web Apps, OneNote, Outlook,
PowerPoint, Publisher, and SharePoint Workspace शामिल है |
हाँ इस सब के साथ Microsoft ने office 2010 के तकनीकी पूर्वालोकन( टेक्नीकल
प्रिव्यू) के लिए इसका वेब-वर्जन भी उतारा है, जो की Google Doc की तरह काम
करेगा | इसकी मदद से आप अपने SkyDrive पर मौजूद फाईल्स को खोल, सम्पादित,
शेयर(बाँट) कर सकते है | लेकिन एक बात है , यह सुविधा चुनिन्दा एवम पहले से
पंजीकृत हो चुके सदष्यों के लिए है | हाँ वैसे आप इसके बारे में विस्तृत रूप से
जानकारी इकट्ठी कर लें , जोकि की आपको Microsoft की इस
साईट<http://www.microsoft.com/office/2010/en/default.aspx>ही मिल जाएगी
|
Microsoft office 2010 का Official विडियो आप यहाँ क्लिक(चटका) लगाकर देख सकते
है |
तो देखिये .....इसे कैसा है ...Microsoft office 2010 .

======
आपका स्नेहपात्र
राहुल प्रताप सिंह राठौड़ (19)
ग्राम व पोस्ट: खरसुलिया
जिला:- एटा
=====
&Tag: Microsoft, Download, MS-Office

Thursday

आईये चलते है इन्टरनेट पर मौजूद अथाह शैक्षिक संसाधन (एडुकेशनल रिसोर्सिस) की खोज में ...

इन्टरनेट पर पढाई करने के अथाह संसाधन मौजूद है , बस ढूढ़ने की जरूरत है | इ-बुक्स, विडियो, नोट्स, आर्टिकल्स तमाम संसाधन फ्री मौजूद है | इ-बुक्स के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है ,कई इ-बुक सर्च इंजन तथा साईटस मौजूद है | मैं आज कल अंतरजाल पर ऐसे ही और संसाधन ढूढता रहता हूँ ,और काफी मदद भी मिल रही है | इन्टरनेट मेरी पढाई में काफी मदद कर रहा है |
चलो मैंने इतने दिनों जो कुछ थोडा कुछ ढूंढ़ पाया है , वो शेयर करना चाहता हूँ | शायद किसी दोस्त के लिए फायेदेमंद साबित हो जाये |
सबसे पहले कुछ प्रतिष्ठित विश्वविधालय के प्रोफेसर्स के विडियो लेक्चर्स कैसे आप प्राप्त कर सकते हो ,उसे मैं यहाँ लिंक सहित  बता रहा हूँ | आप लिंक पर क्लिक करके उस साईट पर जा सकते है |
साथ कुछ साईट जो कि इधर उधर से  विडियो इक्कठा करके आपके लिए लाती है , वो भी मैं यहाँ लिंक के साथ दे रहा हूँ |

www.lecturefox.com/
education-portal.com/.../Free_Video_Lecture_Podcasts_from_Top_Universities.html -
http://www.academicearth.org

http://www.learner.org/
http://www.ted.com

http://www.edforall.net   

तथा मैं यहाँ पर एक साईट का एड्रेस दे रहा हूँ ,जहाँ पर टॉप २०० शैक्षिक ब्लॉग/साईट का विवरण लिंक सहित मौजूद है |

आप इस साईट   विसिट करें | इसके अलावा इस साईट पर भी अच्छा खासा विवरण मौजूद है |

और हाँ विडियो की दुनिया का बादशाह यु-ट्यूब पर भी लर्निंग के लिए अथाह सामग्री मौजूद है | मैं यहाँ कुछ चैनल्स लिंक सहित दे रहा हूँ |

http://www.youtube.com/user/unswelearning

www.youtube.com/user/UCBerkeley

www.youtube.com/user/StanfordUniversity

www.youtube.com/user/nptelhrd

www.youtube.com/user/CarnegieMellonU

www.youtube.com/user/MIT

www.youtube.com/user/egsvideo

www.youtube.com/user/MasseySLC

www.youtube.com/user/UNSW

www.youtube.com/user/VanderbiltUniversity

www.youtube.com/user/YaleCourses

www.youtube.com/user/USC

www.youtube.com/user/UniversityofMinn

www.youtube.com/user/UCtelevision

www.youtube.com/user/TheOpenUniversity

www.youtube.com/user/AuburnUniversity

www.youtube.com/user/OUlearn

www.youtube.com/user/ComputerHistory

www.youtube.com/user/columbiauniversity

www.youtube.com/user/YaleUniversity


और हाँ अगर आप अपने देश के विडियो चाहते हो , आप इस साईट पर विसिट कीजिये | आपको यहाँ IIT के प्रोफ़ेसर के विडियो हाई-क्वालिटी में मिल जायेंगे |
अगर आपकी नज़र में और कोई बढ़िया साईट है, तो कृपया जरूर बताएं | और आपको लगता है , कि मेरी ये पोस्ट किसी दुसरे आपके दोस्त के लिए मददगार साबित हो सकती है , तो जरूर इसे शेयर करें |
मेरा मकसद है,कोई ना कोई इस पोस्ट का लाभ जरूर उठाये |

धन्यवाद
=======
आपका स्नेहपात्र
राहुल प्रताप सिंह राठौड़
ग्राम व पोस्ट- खरसुलिया
एटा उत्तरप्रदेश
========




Tuesday

Windows 7 अब हिंदी में उपलब्ध

हिंदी प्रेमियों ( मैं भी अनन्य प्रेमी) के लिए एक और बढ़िया खबर | अब Windows 7 हिंदी भाषा मैं उपलब्ध है | 16 November को Microsoft India official तौर से Windows 7 Hindi Language Interface Packलौंच किया | यह ऑफर आप इस साईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है | गौरतलब है की Windows 7 22 Oct. 2009 को रिलीज हुआ था |















Monday

टोरेंट" क्या है? तथा ये कैसे काम करता है ?


"टोरेंट" आजकल इन्टरनेट की दुनिया में काफी चर्चित शब्द मैंने भी ये कई बार सुना, जब सुना तो इसके बारे में जानने की इच्छा जाहिर हुई "टोरेंट" क्या है ? तथा यह कैसे काम करता है? तथा इससे डाउनलोड की प्रक्रिया कितनी प्रभावित हुई है ? इस पर थोडा बहुत लिखने की कोशिस कर रहा हूँ वैसे मुझे भी "टोरेंट" यूज करते हुए ज्यादा दिन नहीं हुए है, इसलिए अगर कुछ छूट जाता है, तो आपके सुझाव सादर आमंत्रित है|

चलिए शुरू करते है कि
 
टोरेंट" क्या है?
टोरेंट का अगर हिंदी अर्थ देखा जाये तो इसका मतलब होता है ,"तेज धारा" बौछार", टोरेंट एक छोटी सी फाइल (जिसका प्रत्यय .torrent होता है) होती है, जिसमे डाउनलोड की जाने वाली फाइल के बारे में पूरी जानकारी बार होती है ये फाइल किसी भी टोरेंट सर्च इंजन से या गूगल से ले सकते है इसके बाद इस फाइल को पूरा डाउनलोड करने के लिए आपको "BitTorrent" client की जरूरत पड़ेगी अब ये " BitTorrent" क्या है?
BitTorrent" क्या है?

विकिपीडिया के अनुसार," BitTorrent एक पियर-टू-पियर फाइल शेयरिंग प्रोटोकॉल है ,जोकि बढ़ी मात्रा के डाटा को शेयर करने के लिए प्रयोग की जाती है साथ ही ये कम इन्टरनेट तथा बैंडविड्थ स्पीड वाले यूजर्स के लिए भी उपयुक्त है और न ही इसमे किसी स्पाईवेयर, या किसी वाइरस की कोई गुंजाईश नहीं रहती
अब "BitTorrent" कैसे परम्परागत डाउनलोड विधि से अलग है, इस बात को समझते है
मैं यहाँ दोनों विधियों के चित्र दे रहा हूँ, जिससे कि समझने में काफी मदद मिलेगी
 
चित्र के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें 
 
बस इसी समस्या का हल Bram Cohen ने BitTorrent Protocol में किया जो "tit for tats" के सिद्धांत पर काम करती है यानि आपको डाउनलोड करने के साथ ही दूसरों के लिए भी फाइल अपलोड करनी पड़ेगी ,इसमे आपका भी फायदा है , इससे डाउनलोड स्पीड और बढ़ जाती है
BitTorrent की प्रक्रिया इस चित्र से और भी स्पष्ट हो जायेगी
 
चित्र के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें  
 
अब एक बार फिर संक्षेप में आपको बता देते है, कि किसी भी बढ़ी फाइल को (मूवी, गेम, टीवी धारावाहिक, ) को बड़ी ही आसानी से BitTorrent की मदद से डाउनलोड करने के लिए क्या करना होगा
 
१. सबसे पहले आपके पीसी पर एक BitTorrent Client सोफ्टवेयर होना चाहिए जैसे की Bittorrent uTorrent BitLord  azureus आदि फ्रीवेयर
२. जो फाइल डाउनलोड करना चाहते है, उसकी टोरेंट फाइल जोकि आपको Torrent Search Engine पर मिल जायेगी
जैसे :- www.torrentz.com
3. डाउनलोड करने से पहले seeds,और peers देख लीजियेगा, क्यूंकि जिस फाइल के seeds,और peers जितने ज्यादा होंगे वह उतनी जल्दी डाउनलोड होगी
४. डाउनलोड करते समय Bandwidth Allocation पर ध्यान दीजिये, Downlaod Limit को unlimited तथा upload limit को 25-30 kb/s रखे तो बेहतर रहेगा
तो लीजिये टोरेंट डाउनलोड का मज़ा ...
और देखते देखते मुझे लग रहा है कि मेरी ये पोस्ट कुछ ज्यादा ही लंबी चौडी हो गयी है इसमे क्षमा चाहता हूँ अगर पोस्ट में कोई टेक्नीकल गलती हो गयी हो , तो आपके सुझावों का तहे दिल से प्रतीक्षा कर रहा हूँ
धन्यवाद

ड्राइंग का नया अनुभव...पीसी पर आर्टिस्ट की तरह ड्राइंग बनाये ..

अगर आपको ड्राइंग का शौक है तथा आप ये शौक अपने पीसी पर पूरा करना चाहते हो ,तो एक बहुत बढ़िया फ्रीवेयर है ,जिसका नाम है: LiveBrush , जोकि आपके शौक को पूरा करने में पूरी मदद करेगा
इसको चलाना बहुत ही आसान है , ये आपकी माउस के चलने(मूव) की गति पर आधारित है ये MS-Paint या किसी दुसरे ड्राइंग टूल से काफी अलग तथा सरल है,साथ ही ये फ्रीवेयर भी है जिससे की ये Corel Painter का अल्टरनेटिव साबित हो सकता है
अन्य की अपेक्षा इसमे कई सारे ब्रुश स्टाइल,तथा पैटर्नस मौजूद है, जिससे की आप अपनी ड्राइंग को बिना ज्यादा मेहनत किये सजा सकते है

इसे चलाने के लिए विडियो ये यहाँ पर है



सोफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें
LiveBrush

Thursday

पीसी में फाइल कॉपी करने की स्पीड को 120 % तक बढाये

पीसी पर किसी रिमूवल मीडिया से किसी दूसरी मीडिया में कोई डाटा कॉपी करने की हमको अक्सर जरुरत पड़ती रहती है | कभी सीडी से , कभी पेन-ड्राइव से तो कभी मेमोरी कार्ड से इत्यादि| कॉपी करते समय कभी कभी तो काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है | कभी कभी तो (फाइल के साइज़ पर निर्भर) १५ से २० मिनट भी लग जाते है | तो क्यों न इसकी स्पीड बढ़ाने की सोची जाये | जब मैं ढूढने की कोसिस की तो एक टूल मिला जो कॉपी करने की स्पीड को 120 % तक बढा देता है | इस टूल का नाम है :ExtremeCopy




इसके अलावा इसमे और भी बहुत सरे फीचर्स मौजूद है | जैसे कॉपी को रोक कर दोबारा से चालू कर सकते है |

इस टूल को आप यहाँ पर चटका लगा कर डाउनलोड कर सकते है |

Tuesday

नोटपेड के जादुई ट्रिक्स ......

नोटपेड हाँ हाँ नोटपेड....विन्डोज़ का टेक्स्ट एडिटर.| आईये यहाँ नोटपेड के कुछ ऐसे जादुई ट्रिक जानते है ,जिन्हें जानकार आप कहेंगे, "वाह" | तो देर किस बात की हो जाए शुरू |
आबारा का डाबरा ...आबारा का डाबरा

ट्रिक-१
सबसे पहले आप नोटपेड खोलिए...और उसमे this app can break लाइन लिखकर सेव कर दीजिये | अब ज़रा फाइल को खोलना | डरो मत,इससे कु नुकसान नहीं होगा | क्या ? क्या ? उसमे जो लिखा था कहाँ चला गया ?
कुछ समझ में नहीं आ रहा क्या?
अब आप कहेंगे कि अजी इस this app can break लाइन में ही कुछ है, तो आप अपने मन की कोई चार शब्द की लाइन लिख लीजिये,जिसमे पहले शब्द के अक्षरों की संख्या चार, बाकी के दो शब्दों में तीन-तीन अक्षर तथा अंतिम शब्द में पांच अक्षर ....फिर वही सब कर के देखिये.....क्या हुआ???
हाँ लाइन लिखकर इंटर नहीं प्रेस नहीं करना है |

ट्रिक-२ :

अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर पर जिस विमान से हमला किया गया था, उसका नाम क्या था ? क्या ये आपको ओता है ? नहीं? तो हम बताये देते है .....विमान का नाम था Q33N . अब आप कहेंगे कि बात नोटपेड की चल रही थी ,ये वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर कहाँ से आ गया ?
बताते है ....आप नोटपेड खोलिए ...औ उसमे विमान का नाम यानि Q33N लिखिए और उसका फॉण्ट साइज़ 72 कर दीजिये ....फिर फॉण्ट में Wingdings कर दीजिये | अब देखिये तो ज़रा ...क्या हुआ ? जो सामने दिख रहा है क्या उसका अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर पर हमले से कोई सम्बन्ध दिख रहा है ?


ट्रिक-३

क्या आप भी मेरे तरह आलसी है,मैं नोटपेड को डायरी की तरह कभी कभी यूज कर लेता हूँ ,पर उस दिनांक तथा समय डालना भूल जाता हूँ ,अब ऐसी समस्या आपके सामने आये तो लिखने के बाद पहले लाइन के सबसे आगे .LOG जोड़ दे ,बचा हुआ सारा काम नोटपेड कर देगा | हाँ फाइल को सेव तो आपको ही करना होगा |

अब इतना सारा हुआ तो इसके पीछे कुछ कारण भी होगा, उसे मैं आगे पोस्ट में लाने की कोशिश करूँगा |

Sunday

चैटिंग का ............एक नया अंदाज़

जैसा कि सबको पता है ,"चैटिंग" इन्टरनेट का बेहद लोकप्रिय तथा अनोखा उपहार है और इसने शुरू से ही इन्टरनेट उपयोगकर्तायों के बीच एक अहम जगह बना कर रखी तब से लेकर अब इसमे बहुत सारे परिवर्तन आये है टेक्स्ट चैटिंग से विडियो चैटिंग तक आ चूका है
वैसे तो चैटिंग साइट्स के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है अब यहाँ मैं चर्चा करता हूँ ,कुछ अजीब तरह की चैटिंग साइट्स या ऍप्लिकेशन की जिसके बारे सुनकर या जानकर आपको कहें ,"वाह ".
वैसे तो "Omegle" और "AnyBodyOutThere, " ऐसी साइट्स है , जो आपको अचानक किसी अंजान व्यक्ति से बातचीत करा सकते है न आप उसे जानते होगे और ना ही वो आपको वो भी तुंरत ,और इन पर पूरी दुनिया से हजारों की संख्या में यूजर्स हमेशा मौजूद रहते


इसके अलावा एक और साइट्स जिसपे आप गूगल मैप्स पर लोकेशन,पिक्चर , देखकर किसी भी अंजान व्यक्ति से चैटिंग कर सकते हो ,हाँ इसमे आप लोकेशन अपने मनपसंद चुन सकते हो ,वो भी पिक्चर सहित इस साइट्स का एड्रेस ये है :http://on.com/


तो ये तीनो साइट्स को आप एक उपयोग कर के तो देखिये और फिर बताईये.......

Monday

कोई भी साईट आखिरी बार कब अपडेट हुई थी ,यह जानने का बहुत ही सरल तरीका

कोई भी वेबसाइट आखिरी बार कब अपडेट हुई है, यह पता करना कई मायनों मैं जरुरी हो जाता है ,मसलन उस पर मौजूद जानकारी, समाचार कितने पुराने है | ये जानने के लिए एक बहुत ही सरल तरीका है, वो मैं यहाँ बता रहा हूँ |
जिस साईट के बारे में आप जानना चाहता है, पहले उसे खोले ,उसके ब्राउजर के URL Box में ये javascript:alert(document.lastModified)
जावास्क्रिप्ट लिखकर इंटर प्रेस करें, बस आपने सामने एक पॉप्स-अप मेसेज में सारी जानकारी मिल जायेगी |

Friday

इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के बहुत ही सरल तथा कारगर तरीके-II(ट्रिक)

जैसा कि कल की पोस्ट मे मैनें इंटरनेट की स्पीड को बढाने के लिये एक ट्रिक बताया था आज मै कुछ और ट्रिक लाया हूँ,जिससे कि इंटरनेट की स्पीड को बढाने मे कुछ मदद मिले


१.कुछ सोफ्टवेयर जो इंटरनेट की स्पीड को बढाने मे मदद करतें हैः



सोफ्टवेयर जो इंटरनेट की स्पीड को बढाने मे मदद करतें है, उनमें से कुछ यहाँ लिंक सहित दे रहा हूँ,जिस पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं

Internet Cyclone 1.98
CyberTweak
EasyMTU v3।0


२.आप अपने इंटरनेट ब्राउजर की हिस्ट्री,टेम्परेरी फाइल्स,कुकीज आदि को डिलीट कर कुछ हद तक स्पीड बढा सकते है ये काम करने के लिये ये फ्रीवेयर सोफ्टवेयर आपकी मदद करेंगे

cc cleaner
RegSeeker v1.55
Easy Cleaner 2.0.6.३८०



३.फाइरफोक्स की सैटिंग



अगर आप फाइरफोक्स यूज करते है,तो उसकी PIPELINING सैटिंग को चैंज करके आप स्पीड बढा सकते है इसके लिये आपको फायरफॉक्स के URL Box में about:config लिखकर इंटर प्रेस करे, जिससे आपके सामने फायरफॉक्स का एक मेसेज "This might void your warranty" लिखकर आएगा, आप वहां पर "I'll be carefull,I promise" पर क्लिक करें,या सिर्फ इंटर प्रेस करे अब आपके सामने एक नया पेज होगा, वहां आप फिल्टर बॉक्स में PIPELINING लिखकर सर्च करें, जिससे कि आपको network.http.pipelining.maxrequests आप्शन मिलेगा, उस पर डबल क्लिक करके, आप वेल्यु को 8 कर दे बस हो गया फायरफॉक्स और भी तेज
दरअसल PIPELINING उस टर्म से संबधिंत है,जिसमे कि ब्राउजर एक समय मे ही कई सारे(मल्टीपल)HTML पेज की Requests को भेजता है पेज की requests को भेजता है



४.फायरफॉक्स में एक और सेटिंग करके आप स्पीड और बढा सकते हो, इसके लिए वही पहले की तरह URL Box में about:config लिखकर इंटर प्रेस करे, उसके बाद पेज में कहीं भी खाली स्थान पर राईट क्लिक करके, New--->Interger को चुने, जिससे कि आपके सामने एक विन्डोज़ दिखेगी, उसमे आप ये nglayout.initialpaint.delay लिखकर इंटर प्रेस करें, इसके तुंरत बाद एक और विन्डोज़ दिखेगी, जिसमे आपको वेल्यु भरनी होगी, वेल्यु के तौर पर आप 0 लिखिए
और लीजिये फ़ाटेस्ट ब्राउजिंग का मज़ा वैसे आप Fasterfox नाम का add-on भी इस्तेमाल कर सकते है



5.इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को भी बनाये फायरफॉक्स जैसा तेज:


आपको इंटरनेट एक्स्प्लोरर पसंद है , तो इंटरनेट एक्स्प्लोरर को फायरफॉक्स की तरह तेज बना सकते है इसके लिए आपको "regedit.exe" खोलना होगा उसमे HKEY_LOCAL_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Internet Settings. पर जाईये उसके बाद खाली स्थान पर राईट क्लिक करके DWord Key बनाईये इसका नाम "MaxConnectionsPer1_0Server" नाम दीजिये वेल्यु(डेसीमल में) 0 या 0000000a (Hex में)सेट कीजिये
उसके बाद एक और DWord Key बनाईये इसका नाम "MaxConnectionsPerServer" नाम दीजिये इसकी भी वेल्यु(डेसीमल में) 0,या 0000000a (Hex में) सेट कीजिये
अगर आपके पीसी में MaxConnectionsPer1_0Server और MaxConnectionsPerServer पहले से ही मौजूद है, तो सिर्फ वेल्यु मोडीफाई कीजिये


*Registry में बिना किसी जानकारी के छेड़खानी करना, खतरनाक साबित हो सकती है अतः पहले एक Restore Point बना ले