कल्पना कीजिये की कंप्यूटर से निकला प्रिंट-आउट या दोस्त को भेजी गयी मेल या फिर किसी बर्थडे कार्ड पर आपका अपना हैण्डराईटिंग में हो तो कैसा रहेगा | यानि डिजिटल रहते हुए आप अपने हैण्डराईटिंग का पूरा मज़ा ले सकते है | तथा ये सुरक्षा की द्रष्टि से भी उत्तम है | पर ऐसा तभी हो सकता है जब कंप्यूटर में आपके हैण्डराईटिंग जैसा फॉण्ट मौजूद हो |
और ये काम आप एक टूल की मदद से कर सकते है , जोकि आपकी हैण्डराईटिंग को फॉण्ट में बदल देगा, जोकि आप अपने कंप्यूटर(मैक और विंडोज दोनों में) में इन्स्टाल करके अपनी हैण्डराईटिंग में लिख सकते है |
आईये अब बात करते है की इसके लिए आपको करना क्या होगा | ये सब बहुत ही सरल है | इसके लिए आपके पास स्कैनर तथा प्रिंटर होना चाहिए (अगर न हो तो किसी दोस्त या साईबर कैफे में यूज कर सकते है ) | सबसे पहले आपको इस साईट पर जाना होगा, जहाँ से आपको एक फॉण्ट टेम्पलेट्स फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा | जिसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है | आपको इस फॉर्म को अपनी हैण्डराईटिंग में भरना होगा | फॉर्म को सही प्रकार से भरने के बारे में निर्देश इस पेज पर दिए गए है | इसके बाद अब आपको अपना फॉर्म सकें करके अपलोड करना है , जो आप इस पेज पर जाकर कर सकते है | इस पेज पर आप अपने फॉण्ट का प्रीवियु देख सकते है ,साथ ही डाउनलोड कर सकते है |
तो हैं न कमाल की सेवा........
<tag:font,software download,tech tricks>
<Label:font,software download,tech tricks>
चलिये यह करके देखते हैं, फ़िर आपको बतायेंगे कि कैसा रहा।
ReplyDeleteजानकारी के लिये धन्यवाद।
अच्छी जानकारी है क्या कोई ऐसी भी साइट है जहां पर हिंदी के फांट भी बनाये जा कसते हों । वैसे कोरल कैप्चर में कुछ किया जा सकता है इस प्रकार का प्रयोग । तुम्हारी सारी ही जानकारियां ज्ञानवर्द्धक होती हैं । ज्ञान बांटने से बढ़ता है ये हमेशा याद रखना ।
ReplyDeleteअभी तो बुकमार्क कर लिया है शाम को फुर्सत में आपकी यह जानकारी दुबारा पढेंगे |
ReplyDeleteबहुत ही ज्ञानवर्धक एवं सार्थक जानकारी के लिये आभार ।
ReplyDeleteसार्थक जानकारी के लिये आभार ।
ReplyDeleteआपका तयार फोन्ट रुपये ६२०/- कि किमत अदा करने के बाद आपको मिलेगा. सब कुछ करने के बाद पता चलता है कि इसके लिये आपको पैसे खर्च करने है तो दिमाग खराब हुये बिना नही रहता. यदी पहले हि पता चले कि सेवा सशुल्क है या निशुल्क तो फिर सुनिश्चित करना बेहद आसान है कि इस सेवा का लाभ उठाये या इस साईट पर जाये हि ना. खैर आपका बहोत बहोत धन्यवाद.
ReplyDelete