पीसी पर किसी रिमूवल मीडिया से किसी दूसरी मीडिया में कोई डाटा कॉपी करने की हमको अक्सर जरुरत पड़ती रहती है | कभी सीडी से , कभी पेन-ड्राइव से तो कभी मेमोरी कार्ड से इत्यादि| कॉपी करते समय कभी कभी तो काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है | कभी कभी तो (फाइल के साइज़ पर निर्भर) १५ से २० मिनट भी लग जाते है | तो क्यों न इसकी स्पीड बढ़ाने की सोची जाये | जब मैं ढूढने की कोसिस की तो एक टूल मिला जो कॉपी करने की स्पीड को 120 % तक बढा देता है | इस टूल का नाम है :ExtremeCopy
इसके अलावा इसमे और भी बहुत सरे फीचर्स मौजूद है | जैसे कॉपी को रोक कर दोबारा से चालू कर सकते है |
इस टूल को आप यहाँ पर चटका लगा कर डाउनलोड कर सकते है |
जानकारी के लिए धन्यवाद।
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeleteVery Good Friend, You are a Genious
ReplyDeleteअती सुंदर
ReplyDelete