Monday

ड्राइंग का नया अनुभव...पीसी पर आर्टिस्ट की तरह ड्राइंग बनाये ..

अगर आपको ड्राइंग का शौक है तथा आप ये शौक अपने पीसी पर पूरा करना चाहते हो ,तो एक बहुत बढ़िया फ्रीवेयर है ,जिसका नाम है: LiveBrush , जोकि आपके शौक को पूरा करने में पूरी मदद करेगा
इसको चलाना बहुत ही आसान है , ये आपकी माउस के चलने(मूव) की गति पर आधारित है ये MS-Paint या किसी दुसरे ड्राइंग टूल से काफी अलग तथा सरल है,साथ ही ये फ्रीवेयर भी है जिससे की ये Corel Painter का अल्टरनेटिव साबित हो सकता है
अन्य की अपेक्षा इसमे कई सारे ब्रुश स्टाइल,तथा पैटर्नस मौजूद है, जिससे की आप अपनी ड्राइंग को बिना ज्यादा मेहनत किये सजा सकते है

इसे चलाने के लिए विडियो ये यहाँ पर है



सोफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें
LiveBrush

2 comments:

  1. वाह ये तो बडे ही काम की जानकारी है राहुल भाई ..अभी लोड करके देखते हैं ..

    ReplyDelete